Mahavatar Narsimha फिल्म ने Saiyaara को रोका और पहुंच गई ₹100 करोड़ के पार
![]() |
Image via: Hombale Films |
आज से कुछ दिनों पहले बॉलीवुड की Saiyaara फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसने लोगों को पागल कर दिया था। कुछ लोग Saiyaara देख कर पागलों जैसी हरकतें करते थे जोकि बहुत ज्यादा क्रिंज लगता था लेकिन अब उस क्रिंज Saiyaara वायरस से लोगों को बाहर निकालने का काम Mahavatar Narsimha फिल्म ने किया है।
![]() |
Image via: Hombale Films |
Mahavatar Narsimha एक एनिमेटेड फिल्म है और इसी कारण से लोगों को यह लग रहा था की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नही दिखा पाएगी लेकिन इस फिल्म ने सभी को गलत साबित किया और आज इस फिल्म का इंडिया में नेट कलेक्शन ₹106.20 करोड़ का हो चुका है जोकि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। अगर हम अभी के वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो अभी तक Mahavatar Narsimha का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन ₹121 करोड़ हो चुका है।
अगर आपको जानना है की इस फिल्म ने अपने पहले दिन से लेकर अबतक कितने करोड़ की कमाई की है तो आप नीचे दिए गए डाटा को देख सकते है।
- 1 दिन - ₹1.75 करोड़
- 2 दिन - ₹4.6 करोड़
- 3 दिन - ₹9.5 करोड़
- 4 दिन - ₹6 करोड़
- 5 दिन - ₹7.7 करोड़
- 6 दिन - ₹7.7 करोड़
- 7 दिन - ₹7.5 करोड़
- 8 दिन - ₹7.7 करोड़
- 9 दिन - ₹15.4 करोड़
- 10 दिन - ₹23.1 करोड़
- 11 दिन - ₹7.35 करोड़
- 12 दिन - ₹7.9 करोड़
इस फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन पूरे हो चुके है और इस 12 दिन में फिल्म ने ₹100 करोड़ को पार कर लिया है। Mahavatar Narsimha फिल्म इंडिया में एनिमेटेड फिल्मों और वेब सीरीज का एक नया युग आरंभ करेगी क्योंकि अब बॉलीवुड ने एनिमेटेड फिल्म का पोटेंशियल देख लिया है और अब बहुत जल्द बॉलीवुड की और से नए एनिमेटेड फिल्मों की घोषणा होना चालू हो जाएगी।
अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बतादें की Mahavatar Narsimha फिल्म का बजट मात्र ₹15 करोड़ था लेकिन कम बजट होने के बावजूद फिल्म ने जादू किया और ₹100 करोड़ को पार किया। अभी तो यह फिल्म और भी चलेगी और इस फिल्म का परफॉर्मेंस देखकर यह लग रहा है की इस फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन ₹150 करोड़ के भी पार जा सकता है।
क्या आपने Mahavatar Narsimha फिल्म देख ली है? अगर आपने फिल्म देख ली है तो यह फिल्म आपको कैसी लगी? इस फिल्म को लेकर आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते हैं।
अगर आप फिल्मों और मनोरंजन जगत से जुडी ऐसी ही खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।