Darkest Days मोबाइल और पीसी के लिए आने वाला एक ऐसा ओपन वर्ल्ड गेम है जिसमे आपको जॉम्बी से भरे वर्ल्ड में जिंदा रहना है
![]() |
Image via: NHN Corp |
Darkest Days एक ओपन वर्ल्ड सर्वाइवल गेम है जिसमे आपको कई सारे विचित्र जॉम्बी देखने को मिलेंगे। आपका काम यह है की आपको खुद को जॉम्बी से बचा के रखना है और इस रहस्य का पता लगाना है की लगभग पूरी मानव जाति जॉम्बी में कैसे बदल गयी।
![]() |
Image via: NHN Corp |
Darkest Days गेम को NHN Corp नामक एक कंपनी ने डेवलप किया है और यही कंपनी गेम को पब्लिश भी करेगी। NHN Corp एक साउथ कोरियाई कंपनी है जिसने इससे पहले भी मोबाइल के लिए छोटे मोटे गेम बनाए है लेकिन अब यह कंपनी Darkest Days पर काम कर रही है जोकि एक बड़ा प्रोजेक्ट है।
![]() |
Image via: NHN Corp |
अगर बात करें रिलीज़ डेट की तो फ़िलहाल इस गेम की रिलीज़ डेट को लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन Google PlayStore, Apple AppStore, और पीसी के लिए गेम की ऑफिसियल वेबसाइट पर गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन चालू हो चुके है। एक अच्छी खबर यह है की डेवलपर ने गेम के ग्लोबल टेस्ट को रोल आउट कर दिया है तो अगर आप चाहे तो 24 फरवरी 2025 से 3 मार्च 2025 तक ग्लोबल टेस्ट के तहत गेम को खेल सकते है।
Darkest Days गेम के बारे में जानकारी
Darkest Days में एक ऐसी दुनिया दिखाई गई है जोकि अब पूरी तरह तबाह हो चुकी है क्योंकि लगभग पूरी मानव जाति जॉम्बी में बदल चुकी है। इस तबाही और बर्बादी का कारण एक वायरस था जोकि पूरी दुनिया में फैल गया और उस वायरस के इंफेक्शन से सभी लोग जॉम्बी बन गए।
![]() |
Image via: NHN Corp |
जॉम्बी से भरी हुई इस दुनिया में अब सिर्फ कुछ ही लोग ज़िंदा बचे है जिनमे से एक आप भी है। गेम में आपका लक्ष्य खुद को जिंदा रखना, बचे हुए दूसरे लोगों की मदद करना, और वायरस के रहस्य का पता लगाना है। यह गेम लगभग-लगभग LifeAfter, Undawn, Once Human, Earth: Revival और, Last Island of Survival जैसी ही है, तो अगर आपने इन गेम को खेला है तो Darkest Days भी आपको पसंद आएगी।
![]() |
Image via: NHN Corp |
Darkest Days गेम आपको बड़ा ओपन वर्ल्ड ऑफर करती है जिसे आप एक्स्प्लोर कर सकते है। गेम में आपको रेगिस्तान, बर्फीले इलाके, हरे भरे जंगल, और कई शानदार शहर देखने को मिलेंगे यानी की गेम में एक्सप्लोर करने को बहुत कुछ है। अब ज़ाहिर सी बात है की जॉम्बी से भरे संसार को आप पैदल तो एक्सप्लोर करेंगे नहीं जिस कारण से डेवलपर ने गेम में कई सारे अलग अलग वाहनों को भी ऐड किया है जैसी की कई सारी अलग अलग कार, पावरफुल ट्रक, एम्बुलेंस, पुलिस की कार, और यहाँ तक की बड़े बड़े ड्रोन भी।
दुनिया में फैले जॉम्बी के समंदर से भिड़ने के लिए गेम में आपके पास कई सारे हथियारों के विकल्प मौजूद होंगे जिनकी मदद से आप खतरनाक जोम्बी और बड़े बड़े बॉस को भी आसानी से हरा पाएंगे।
![]() |
Image via: NHN Corp |
यह गेम आपको खुद का आवास बनाने का विकल्प भी देती है ताकि आप जॉम्बी से बच सके और अन्य लोगों को भी अपने आवास में शरण दे कर उन्हें जॉम्बी से बचा सके। आप अपने आवास में अन्य प्लेयर की भर्ती भी कर सकते है और एक बड़ी कम्युनिटी बना सकते है। एक कम्युनिटी बनाना बहुत ही ज़रूरी है क्योकि यूनिटी में बहुत ताकत होती है और ऐसी भयानक दुनिया में जीने के लिए आपको उसी ताकत की ज़रूरत पड़ेगी। एक बड़ी कम्युनिटी से आपके बचे रहने के चांस बढ़ जाएंगे, उसके अलावा एक बड़ी कम्युनिटी से आप ज़्यादा संसाधन जुटा पाएंगे जोकि जीवित रहने के लिए बहुत ही ज़रूरी है।
![]() |
Image via: NHN Corp |
यह गेम आपको मल्टीप्लेयर मोड भी ऑफर करता है जिसके तहत आप अन्य प्लेयर के साथ मिलकर जॉम्बी के बड़े से बड़े ग्रुप को ख़त्म कर सकते है और बहुत ही ज़्यादा पावरफुल बोस को भी ख़तम कर सकते है।
कुल मिलाकर Darkest Days गेम मनोरंजन का एक पूरा पैकेज है जिसका मज़ा आप बहुत ही जल्द उठा पाएंगे। अगर अभी तक आपने गेम को प्री-रजिस्टर नहीं किया तो कर लीजिए ताकि जब भी गेम रिलीज़ हो तो आप तक नोटिफिकेशन पहुंच जाए।
![]() |
Image via: NHN Corp |
Darkest Days गेम को लेकर आपके विचार क्या है? आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते हैं।
अगर आप गेमिंग से जुड़ी ऐसी ही रोचक खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।