भारतीय मल्टीप्लेयर गेम FAU-G: Domination ने अपनी पहली ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट “FAU-G भारत लीग” लॉन्च कर दी है जिसमे जितने वाली टीम को लाखो रुपे के इनाम मिलेंगे
![]() |
Image via: Nazara Publishing |
FAU-G: Domination एक टैक्टिकल मल्टीप्लेयर मोबाइल गेम है जिसे 30 अप्रैल 2025 को एंड्राइड पर रिलीज़ किया गया था, और अभी हालही में इस गेम को आईओएस पर भी रिलीज कर दिया गया है। इस गेम को इंडियन वीडियो गेम डेवलपमेंट कंपनी nCore Games ने डेवलप किया है और Nazara Publishing नामक कंपनी ने पब्लिश किया है।
फिलहाल यह गेम इंडिया में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इसी कारण से गेम ने करीब 1 मिलियन डाउनलोड भी कंप्लीट कर लिए हैं। इस वक्त गेम के पास एक बड़ा प्लेयर बेस मौजूद है जिसे और भी ज्यादा बड़ा बनाने के लिए गेम का पहला पहला ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट FAU-G भारत लीग लॉन्च कर दिया गया है।
The biggest update to FAU-G: Domination is now live💥
— FAU-G: Domination (@FAUGDomination) July 18, 2025
And for what else is new? Keep reading...👇👇👇 #FAUGDomination #MadeinIndia #Esports #GameDev pic.twitter.com/GZGGIG8CQQ
हालही में गेम के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए इस टूर्नामेंट की घोषणा की गई है।
इस टूर्नामेंट का प्राइज पूल $3,500 यानी की करीब ₹3,00,000 है यानी की इस टूर्नामेंट में जितने वाली टीम को लाखो रुपे के इनाम मिलेंगे। डेवलपर ने Icespice के साथ हाथ मिलाया है जिसके तहत वे इवेंट के जरिए $11,500 यानी की करीब ₹10,00,000 तक के रीडिमेबल प्राइज भी लेकर आए है।
इस पूरे सीजन के तहत आप गेम में छोटे छोटे मिशन कंप्लीट करके SpiceGold प्राप्त कर सकते हैं जोकि गेम के अंदर मिलने वाली करंसी है और उस करंसी से आप रीयल वर्ल्ड प्राइज रिडीम कर सकते है।
![]() |
Image via: Nazara Publishing |
अगर आप एक सीरियस गेमर है और ई-स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाना चाहते है तो FAU-G भारत लीग आपके लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकता है।
अगर आपने अभी तक FAU-G: Domination को ट्राई नही किया तो हम आपसे आग्रह करेंगे की आप एक बार इस भारतीय गेम को जरूर ट्राई करें क्योंकि यह एक अच्छा गेम है। आप FAU-G: Domination गेम को Google PlayStore और Apple AppStore से डाउनलोड करके खेल सकते है।
FAU-G: Domination गेम के बारे में और उनके पहले ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट FAU-G भारत लीग को लेकर आपके विचार क्या है? आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते हैं।
अगर आप गेमिंग से जुड़ी ऐसी ही खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।