Special Ops 2: के के मेनन की Special Ops का Season 2 डिले हो गया है, अब इस तारीख को रिलीज होंगे सभी एपिसोड एक साथ
![]() |
Image via: filmibeat |
Special Ops भारत की सबसे पॉपुलर जासूसी थ्रिलर वेब सीरीज फ्रेंचाइजी है। Special Ops और Special Ops 1.5 के बाद अब लोग Special Ops 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जोकि इसी महीने यानी जुलाई 2025 की 11 तारीख को रिलीज होने वाली थी लेकिन यह खबर निकल कर आ रही है की आधिकारिक तौर पर Special Ops 2 को डिले कर दिया गया है।
हालही में इस खबर की सूचना Special Ops सीरीज के मुख्य कलाकार के के मेनन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके दी।
जैसा की आप ऊपर दिए गए इंस्टाग्राम वीडियो में देख सकते है की कैसे के के मेनन सभी प्रशंसकों को यह सूचना दे रहे है की अब Special Ops 2 इस महीने की 11 तारीख को लॉन्च नही होगी। उसके बाद वह नई रिलीज डेट उजागर करते हुए कहते है की अब Special Ops 2 को 18 जुलाई 2025 को रिलीज किया जाएगा यानी की रिलीज को एक हफ्ता डिले किया गया है। उन्होंने कन्फर्म किया है की 18 तारीख को सभी एपिसोड एक साथ रिलीज कर दिए जाएंगे जोकि एक बहुत अच्छी बात हैं।
के के मेनन ने यह तो नहीं बताया की Special Ops 2 को क्यों डिले किया जा रहा है यानी की कारण से बारे में कोई खुलासा नही किया लेकिन इतना जरूर कहा है की क्या करें कुछ चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं है इसी लिए हमे ये निर्णय लेना पडा। उसमे कोई संदेह नहीं है की Special Ops 2 के डिले से इस सीरीज को चाहने वाले लोग नाराज हुए है लेकिन एक अच्छी बात यह है की यह डिले सिर्फ एक हफ्ते का है।
![]() |
Image via: digit |
एक बार फिर से में आपको याद दिला दूं कि Special Ops 2 अब 11 जुलाई 2025 को नही बल्कि 18 जुलाई 2025 को JioHotstar पर रिलीज होगी, और एक अच्छी बात यह है की 18 तारीख को सभी एपिसोड एक साथ रिलीज होंगे।
क्या आप Special Ops 2 को देखने के लिए उत्साहित है? Special Ops 2 के डिले को लेकर आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते है।
अगर आप फिल्मों और वेब सीरीज से जुड़ी ऐसी ही खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।