Type Here to Get Search Results !

BGMI के फैन करण कारगवाल ने BGMI की फेमस बग्गी को रियल लाइफ में बना दिया

BGMI के फैन करण कारगवाल ने BGMI की फेमस बग्गी को रियल लाइफ में बना दिया

BGMI के फैन करण कारगवाल ने BGMI की फेमस बग्गी को रियल लाइफ में बना दिया
Image via: KRAFTON

फिलहाल BGMI भारत का सबसे बडा और सबसे ज्यादा फेमस वीडियो गेम है। इस गेम का क्रेज इंडिया में अलग ही लेवल पर है। इंडिया में बच्चों से लेकर वयस्क तक इस गेम को घंटो खेलते रहते है और खुद को एंटरटेन करते रहते है। इंडिया में BGMI को चाहने वाले करोडों में है लेकिन उनमे से कुछ ऐसे भी है जोकि BGMI के लिए दीवाने है और इस आर्टिकल में हम BGMI के ऐसे ही एक दीवाने प्लेयर करण कारगवाल की बात करेंगे जिसने अपने BGMI के प्रति जूनून के चलते BGMI में मौजूद वर्चुअल कार बग्गी को रियल लाइफ में बना दिया जोकि चलती भी है। 

BGMI के फैन करण कारगवाल ने BGMI की फेमस बग्गी को रियल लाइफ में बना दिया
Image via: KRAFTON

करण कारगवाल इंडियन रेलवे में एक तकनीशियन है और उनका जॉब दिल्ली में है इसी कारण से वह दिल्ली में ही रहते है पर हर वीकेंड वह अपने घर Sri Ganganagar वापस आते है। करण कारगवाल ने BGMI खेलने की शुरुआत COVID-19 के दौरान की थी जब भारत में लॉकडाउन लगा था और लोग अपने घरों में बंध होकर रहते थे। घर में बोरियत से बचने के लिए करण कारगवाल ने अपने दोस्तों के साथ BGMI खेलना शुरू किया और धीरे धीरे उनका यह टाइमपास एक जूनून बन गया। जैसे जैसे करण कारगवाल BGMI को खेलते गए वैसे वैसे उन्हें यह गेम ज़्यादा से ज़्यादा पसंद आती गई। वैसे तो BGMI में कई सारे वाहन है लेकिन करण कारगवाल को उन सभी वाहनों में से बग्गी सबसे ज़्यादा पसंद थी क्योकि बग्गी को चलना बहुत ही आसान और मजेदार है, और इसी कारण से उनके दिमाग में यह आईडिया आया की अगर वे गेम में मौजूद वर्चुअल बग्गी को रियल लाइफ में बनाए तो? करण कारगवाल के इसी विचार ने एक प्रोजेक्ट का रूप ले लिया और फिर वह हर वीकेंड में Sri Ganganagar में मौजूद अपने घर की छत पर बग्गी बनाने लगे। 

BGMI के फैन करण कारगवाल ने BGMI की फेमस बग्गी को रियल लाइफ में बना दिया
Image via: KRAFTON

करण कारगवाल के बग्गी को बनाने के फैसले में उनके माता-पिता और उनके भाई ने अच्छा सपोर्ट दिखाया जिस कारण से आज वह बग्गी बनाने में सफल हो पाए। बग्गी के इंजन के लिए करण कारगवाल ने अपनी पुरानी बाइक का चयन किया जिसे वह बेचना नहीं चाहते थे, करण कारगवाल ने  अपनी पुरानी बाइक का इंजन बग्गी में लगा दिया ताकि बग्गी को ठीक ठाक ताकत मिल पाए। अपनी इस ड्रीम कार को बनाने के दौरान करण कारगवाल को अपने एक हाथ में चोट भी लगी लेकिन जल्दी ही वह चोट से उभर गए और आखिरकार उन्होंने अपना सपना साकार किया। करण कारगवाल ने अपनी बग्गी बनाने के बाद उसका नामकरण भी कर दिया जोकि है वुल्फ यानी की भेडिया। 

BGMI के फैन करण कारगवाल ने BGMI की फेमस बग्गी को रियल लाइफ में बना दिया
Image via: KRAFTON

करण कारगवाल को व्लॉगिंग का भी शौक था जिस कारण से वह अपने इस प्रोजेक्ट के अपडेट अपने एक इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से देते रहते थे, उनका वह इंस्टाग्राम अकाउंट वायरल हो गया और आज उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर २ लाख से भी ज़्यादा फॉलोवर है। जैसे जैसे इंस्टाग्राम पर कम्युनिटी बढ़ती गई वैसे वैसे उन्हें फीडबैक भी मिलने लगे और उनकी बग्गी अपना रूप लेती गई। 

BGMI के फैन करण कारगवाल ने BGMI की फेमस बग्गी को रियल लाइफ में बना दिया
Image via: KRAFTON

करण कारगवाल के इस एफर्ट को BGMI के पब्लिशर KRAFTON की तरफ से भी मान्यता मिली है और KRAFTON ने करण कारगवाल की इंस्टाग्राम सीरीज के आखरी एपिसोड में सपोर्ट भी किया है। 

BGMI के फैन करण कारगवाल ने BGMI की फेमस बग्गी को रियल लाइफ में बना दिया
Image via: KRAFTON

मैं इस आर्टिकल में ज्यादा मोटिवेशन की बातें तो नहीं करूँगा लेकिन इतना ज़रूर कहूंगा की अगर आपकी कोई इच्छा है या आपका कोई सपना है तो उसे जरुर पूरा कीजिये क्योकि ये लाइफ बहुत छोटी है इसे यह सोचने में बर्बाद मत कीजिये की लोग क्या कहेंगे। 

BGMI के फैन करण कारगवाल ने BGMI की फेमस बग्गी को रियल लाइफ में बना दिया
Image via: KRAFTON

आपको करण कारगवाल की यह मोटिवेशन से भरी कहानी कैसी लगी? आप अपने विचार निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते है।


अगर आप गेमिंग से जुडी ऐसी ही खबरों से अपडेटेड रहना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.