Type Here to Get Search Results !

Gunfight King: एक नया मल्टीप्लेयर एफपीएस मोबाइल गेम है जो आपको Counter-Strike 2 जैसा ही मजा देगा

Gunfight King: एक नया मल्टीप्लेयर एफपीएस मोबाइल गेम है जो आपको Counter-Strike 2 जैसा ही मजा देगा

Gunfight King
Image via: mobirix

Counter-Strike 2 दुनिया का सबसे पॉपुलर मल्टीप्लेयर एफपीएस गेम है लेकिन यह गेम फिलहाल केवल कंप्यूटर के लिए ही अवेलेबल है यानी की मोबाइल गेमर इस गेम को नहीं खेल सकते लेकिन अब बहुत जल्द यह परिस्थिति बदलने वाली है क्योकि अब जल्दी ही मोबाइल गेमर भी Counter-Strike 2 का मजा अपने फोन में ले पाएंगे क्योकि बिल्कुल Counter-Strike 2 जैसे कांसेप्ट वाला मोबाइल गेम Gunfight King जल्दी ही एंड्राइड और आईओएस पर लांच होने वाला है।

Gunfight King
Image via: mobirix

Gunfight King गेम को mobirix नामक कंपनी डेवलप कर रही है और यहीं कंपनी इस गेम को पब्लिश भी करेगी। बतादें की mobirix कोई नई कंपनी नहीं है, इस कंपनी ने इससे पहले भी मोबाइल के लिए काफी सारे गेम बनाए है और लांच भी किये है जिन्हें आप Google PlayStore पर और Apple AppStore पर देख सकते है, यानी की इस कंपनी को मोबाइल के लिए अच्छे गेम बनाने का अनुभव है और इसी कारण से यह लग रहा है की उनकी आगामी मल्टीप्लयेर एफपीएस गेम Gunfight King बहुत ही बढ़िया होने वाली है। 

Gunfight King
Image via: mobirix

फिलहाल Gunfight King गेम पर काम चल रहा है यानी की अभी तक यह गेम लांच नहीं हुई, लेकिन Google PlayStore और Apple AppStore पर इस गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो चुके है। अगर रिलीज़ डेट की बात करें तो Apple AppStore की लिस्टिंग के मुताबिक यह गेम 18 नवंबर 2025 को रिलीज़ हो सकती है। 

जानिये क्या है खास Gunfight King गेम में

Gunfight King
Image via: mobirix

Gunfight King एक 5वी5 यानी की 5 प्लेयर वर्सेस 5 प्लेयर मल्टीप्लेयर एफपीएस गेम है। यह एक 3D गेम है जिसके विसुअल काफी ज़बरदस्त है। अच्छे विसुअल के साथ साथ गेम में अच्छी डिटेलिंग भी देखने को मिलती है जोकि गेमप्ले अनुभव को और भी ज्यादा अच्छा बनाती है। 

Gunfight King
Image via: mobirix

इस गेम में आपको 30 अलग अलग हथियार देखने को मिल जाएंगे जिनमे से आप अपने पसंदीदा हथियार को चुनकर मैच में उतर सकते है। गेम में कई सारे अलग अलग मैप भी मौजूद है जिसके चलते आपको बोरियत महसूस नहीं होगी। अन्य मल्टीप्लेयर एफपीएस गेम की तरह इस गेम में भी अलग अलग गेम मोड दिए गए है जैसे की टीम डेथमैच जिसमे दो टीम एक दूसरे से भिडेगी, उसके अलावा गेम में आपको इंडिविजुअल डेथमैच मोड भी देखने को मिलेगा जिसमे कोई टीम नहीं होती आप किसी भी प्लेयर को मार सकते है, इन दोनों मोड के अलावा गेम में एक तीसरा मोड Bomb Defusal भी मौजूद है जिसमे टेररिस्ट टीम बॉम प्लांट करेगी और डेल्टा फाॅर्स टीम उस बॉम को डिफ्यूज़ करेगी। 

Gunfight King
Image via: mobirix

इस गेम में आपको कस्टम गेम का ऑप्शन भी मिलेगा जिसके तहत आप अपने दोस्तों को इन्वाइट करके आपस में खेल सकते है। अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है फिर भी आप इस गेम को खेल सकते है लेकिन तब आप सिर्फ गेम के सिंगल प्लेयर मोड को ही खेल पाएंगे। 

Gunfight King
Image via: mobirix

कुलमिलाकर Gunfight King एक अच्छा गेम लग रहा है जिसके लिए में बहुत ज़्यादा उत्सुक हु। Gunfight King गेम को लेकर आपके विचार क्या है? आप अपने विचार नीचे दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते है।


अगर आप गेमिंग से जुड़ी ऐसी ही खबरों से अपडेटेड रहना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.