Type Here to Get Search Results !

Free Fire के निर्माता Garena अपना नया गेम HAIKYU!! FLY HIGH जल्दी ही एंड्राइड और आईओएस पर लांच करेंगे

Free Fire के निर्माता Garena अपना नया गेम HAIKYU!! FLY HIGH जल्दी ही एंड्राइड और आईओएस पर लांच करेंगे 

Free Fire के निर्माता Garena अपना नया गेम HAIKYU!! FLY HIGH जल्दी ही एंड्राइड और आईओएस पर लांच करेंगे
Image via: klab

अगर आप Free Fire गेम देखते है तो आपको पता ही होगा की Free Fire को Garena ने बनाया है जोकि एक बहुत बड़ी गेम डेवलपमेंट और पब्लिशिंग कंपनी है। Free Fire के अलावा भी Garena ने बहुत सारी अच्छी गेम लांच की है यानी की Garena के पास अच्छी गेम का एक बडा पोर्टफोलियो है और अब Garena के इस बड़े पोर्टफोलियो में एक नया गेम जुड़ने जा रहा है जिसका नाम HAIKYU!! FLY HIGH है। 

HAIKYU!! FLY HIGH
Image via: Garena International II

HAIKYU!! FLY HIGH एक ऐसा गेम है जिसमे आपको स्पोर्ट और आरपीजी दोनों कैटेगरी का मिश्रण देखने को मिल जाएगा, यानी की HAIKYU!! FLY HIGH वॉलीबॉल के थीम वाला एक आरपीजी गेम है। अगर हम इस गेम के डेवलपर की बात करें तो इस गेम को Prophet Games नामक कंपनी ने डेवलप किया है। फिलहाल HAIKYU!! FLY HIGH गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन Goole PlayStore और Apple AppStore पर चालू है, हालाँकि 31 जुलाई के बाद प्री-रजिस्ट्रेशन बंध हो जाएंगे क्योकि यह गेम 31 जुलाई को ग्लोबली लांच हो जाएगी। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की HAIKYU!! FLY HIGH गेम को जापान में 28 मार्च 2024 को ही रिलीज़ कर दिया गया था। जापान में इस गेम को KLab नामक कंपनी ने लांच किया था। 

HAIKYU!! FLY HIGH
Image via: Garena International II

अगर आपने अभीतक इस गेम को प्री-रजिस्टर नहीं किया है तो जल्दी से कर लीजिये क्योकि जब यह गेम लांच होगा तो गेम को प्री-रजिस्टर करने वाले सभी प्लेयर को गेम के अंदर कुछ रिवॉर्ड मिलेंगे जोकि कुछ इस प्रकार है। 

प्री-रजिस्ट्रेशन रिवॉर्ड


  • Recruit Tickets
  • Diamonds
  • Gold
  • Training items
  • Hinata Crow Portrait और Frame Set
  • Shoyo Hinata का Chat Frame

जानिये क्या है खास HAIKYU!! FLY HIGH गेम में 

HAIKYU!! FLY HIGH
Image via: Garena International II

HAIKYU!! FLY HIGH वॉलीबॉल के थीम वाला एक आरपीजी गेम है जिसे अच्छी तरह खेलने के लिए आपको स्ट्रेटजी की भी जरूरत पड़ेगी। यह गेम हारुइचि फुरुदाते द्वारा बनाई गई पॉपुलर जैपनीज एनिमे सीरीज Haikyu!! पर आधारित है। आपको बतादें की Haikyu!! एनीमे सीरीज भी ओरिजनल नही है बल्कि इस एनिम सीरीज को Haikyu!! मांगा से प्रेरित होकर बनाया गया है। 

HAIKYU!! FLY HIGH
Image via: Garena International II

इस गेम में आपको वॉलीबॉल की अपनी एक स्ट्रॉन्ग टीम बनानी है और अन्य पावरफुल टीम के साथ मैच खेलने है। इस गेम में आपका मुख्य लक्ष्य अपनी पावरफुल टीम को टॉप पर ले जाना है यानी की आपको अपनी टीम को लेजेंडरी बनाना है जिसके लिए आपको बहुत पापड़ बेलने पड़ेंगे। 

HAIKYU!! FLY HIGH
Image via: Garena International II

इस गेम का हर मैच बहुत ही ज्यादा इंटेंस होगा यानी की आपको हर मैच में जबरदस्त एनर्जी फील होगी। इस गेम की खास बात यह है की इस गेम में आपको जबरदस्त 3d विजुअल (दृश्य) देखने को मिलेंगे और आपको ऐसा लगेगा की गेम में मौजूद हर कैरेक्टर जीवंत है। गेम के खूबसूरत 3d दृश्यों को चार चांद लगाने का काम इस गेम की वॉइस एक्टिंग करेगी क्योंकि इस गेम में मैजूद कैरेक्टर को वही लोग अपनी आवाज देंगे जिन लोगों ने अपनी आवाज Haikyu!! एनीमे सीरीज में दी थी। 

HAIKYU!! FLY HIGH
Image via: Garena International II

जिस प्रकार एनीमे सीरीज में हर कैरेक्टर का अपना एक सिग्नेचर मूव था उसकी प्रकार इस गेम में भी हर कैरेक्टर का एनीमे सीरीज के मुताबिक ही अपना एक अलग सिग्नेचर मूव होगा, जैसे की हिनाटा और कागेयामा का जबरदस्त क्विक अटैक, ओइकावा की पावरफुल जंप सर्व, और कुरो का मास्टरफुल ब्लॉक।

HAIKYU!! FLY HIGH
Image via: Garena International II

अगर आपको ऐसा लगता है की यह गेम पूरी तरह से सिर्फ वॉलीबॉल पर ही आधारित है यानी की गेम में वॉलीबॉल के अलावा और कुछ भी नही है तो आप बिल्कुल गलत है क्योंकि इस गेम में आपको वॉलीबॉल मैच के अलावा भी बहुत सारी मजेदार एक्टिविटी देखने को मिलेगी और उसके अलावा इस गेम में कई सारी मिनी गेम भी मौजूद है जिन्हे आप खेल सकते है।

HAIKYU!! FLY HIGH
Image via: duniagames

कुलमिलाकर HAIKYU!! FLY HIGH एक अच्छी गेम लग रही है जिसे खेलने के लिए मैं तो काफी एक्साइड हूं। क्या आप भी HAIKYU!! FLY HIGH गेम के लिए एक्साइड है? आप अपने विचार नीचे दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते है।


अगर आप गेमिंग से जुड़ी ऐसी ही खबरों से अपडेटेड रहना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.