Type Here to Get Search Results !

Prince of Persia फ्रेंचाइजी का यह नया गेम एंड्रॉयड और आईओएस पर रिलीज हो चुका है, जानिए क्या खास है इस गेम में

Prince of Persia फ्रेंचाइजी का यह नया गेम एंड्रॉयड और आईओएस पर रिलीज हो चुका है, जानिए क्या खास है इस गेम में

Prince of Persia: The Lost Crown
Image via: Ubisoft Entertainment

Ubisoft की सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो गेम फ्रेंचाइजी Prince of Persia थी जिसके कई सारे लीजेंडरी गेम हमने अपने बचपन में खेले है लेकिन अब यह फ्रेंचाइजी उतनी ज्यादा फेमस नहीं रही, हालांकि फ्रेंचाइजी को वापस रिवाइव करने के इरादे से Ubisoft ने उस फ्रेंचाइजी में 2024 में एक नया टाइटल रिलीज किया था जिसका नाम Prince of Persia: The Lost Crown था।

Prince of Persia: The Lost Crown
Image via: Ubisoft Entertainment

2024 में गेम को Nintendo Switch, PlayStation 4, PlayStation 5, Windows, Xbox One, और Xbox Series X/S पर रिलीज़ क्या गया था। लोगों को गेम बहुत ही पसंद आया था और लोगों ने गेम के विजुअल और कॉम्बैट स्टाइल को पसंद किया था जिस कारण से अब एक साल बाद डेवलपर ने इस गेम को मोबाइल डिवाइस पर भी रिलीज़ कर दिया है। अगर आप एक एंड्राइड यूजर है तो इस गेम को आप Google PlayStore से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप एक आईओएस यूजर है तो इस गेम को आप Apple AppStore से डाउनलोड कर सकते हैं। 

Prince of Persia: The Lost Crown के बारे में जानकारी

Prince of Persia: The Lost Crown
Image via: Ubisoft Entertainment

यह एक्शन और एडवेंचर से भरा एक प्लेटफोर्मेर गेम है जोकि पर्शिया यानी की आज के ईरान पर सेट है। मेट्रॉइडवानिया शैली पर आधारित इस गेम में आप Sargon का रोल प्ले करेंगे जोकि एक हीरो है। इस गेम की एक खूबसूरत कहानी भी है जिसके मुताबिक रानी Thomyris आपको उसके बेटे प्रिंस Ghassan को रेस्क्यू करने के मिशन पर भेजती है। प्रिंस Ghassan को बचाने का यह मिशन आपको Mount Qaf तक ले जाता है जिसे देवताओं का शहर भी कहा जाता है, हालांकि अब यह जगह बिल्कुल ही बदल चुकी है क्योंकि अब यहां देवता नहीं बल्कि शापित दुश्मन और खतरनाक पौराणिक जीव बसते हैं। आपको खतरनाक दुश्मनो और पौराणिक जीवों से लड़कर प्रिंस को बचाना है और दुनिया के संतुलन को बहाल करना है। 

Prince of Persia: The Lost Crown
Image via: Ubisoft Entertainment

इस गेम की खास बात यह है कि इस गेम का खूबसूरत वर्ल्ड बहुत ही डिटेलिंग के साथ बनाया गया है जिसमे आपको अलग-अलग बायोम देखने को मिलेंगे। हर एक बायोम की अपनी एक अलग पहचान, अलग खासियत, और अलग खतरे होते हैं। 

Prince of Persia: The Lost Crown
Image via: Ubisoft Entertainment

Prince of Persia फ्रेंचाइजी के सभी गेम की तरह इस गेम में भी आपको कई सारी पजल देखने को मिलेंगी जिन्हे आपको सुलझाना होगा। ठीक पजल की ही तरह इस फ्रेंचाइजी के हर एक गेम में आपको बड़े और पावरफुल बॉस भी देखने को मिलते हैं तो इस ट्रेंड को भी बरकरा रखते हुए डेवलपर ने इस गेम में बड़े और ताकतवर बॉस डाले है जिन्हे हराना बहुत ही चैलेंजिंग है।

Prince of Persia: The Lost Crown
Image via: Ubisoft Entertainment

कुल मिलाकर Prince of Persia: The Lost Crown एक बहुत ही जबरदस्त और पावरफुल गेम है जो आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी। 


Prince of Persia: The Lost Crown गेम के बारे में आपके विचार क्या है? आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते हैं। 

अगर आप गेमिंग से जुड़ी ऐसी ही रोचक खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.