Type Here to Get Search Results !

Plants vs Zombies 3 गेम का टेस्टिंग चीन में शुरू हो चुका है, जानिए कब तक होगा लॉन्च

Plants vs Zombies 3 गेम का टेस्टिंग चीन में शुरू हो चुका है, जानिए कब तक होगा लॉन्च

Plants vs Zombies 3 गेम का टेस्टिंग चीन में शुरू हो चुका है, जानिए कब तक होगा लॉन्च
Image via: ELECTRONIC ARTS

Electronic Arts की सफलतम वीडियो गेम फ्रेंचाइजी की लिस्ट में Plants vs Zombies शामिल है। इस टावर डिफेंस कैटेगरी की वीडियो गेम फ्रेंचाइजी का पहला गेम Plants vs Zombies 5 मई 2009 को पीसी और मैक ओएस एक्स पर रिलीज हुआ था। देखते ही देखते यह गेम पॉपुलर हो गया और फिर इस गेम को अन्य प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया गया। गेम का सीक्वल Plants vs Zombies 2, 15 अगस्त 2013 को रिलीज हुआ था जिसमे बहेतर ग्राफिक्स, मैकेनिक्स, और कई सारे नई फीचर थे जिसके कारण वह गेम भी खूब पॉपुलर रहा। और अब लगभग एक दशक के बाद इसके तीसरे पार्ट Plants vs Zombies 3 की टेस्टिंग चीन में स्टार्ट हो चुकी है। 

Plants vs Zombies 3 गेम का टेस्टिंग चीन में शुरू हो चुका है, जानिए कब तक होगा लॉन्च
Image via: ELECTRONIC ARTS

Gamingonphone की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल चीन में Plants vs Zombies 3 गेम की टेस्टिंग चल रही है। यह टेस्टिंग सिर्फ कुछ चुनिंदा पार्टिसिपेंट के साथ ही की जा रही है यानी की यह टेस्टिंग सभी के लिए ओपन नही की गई।

Plants vs Zombies 3 गेम का टेस्टिंग चीन में शुरू हो चुका है, जानिए कब तक होगा लॉन्च
Image via: ELECTRONIC ARTS

Plants vs Zombies 3 गेम को पहले Apple AppStore में सॉफ्ट लॉन्च के लिए डाला गया था लेकिन फिर गेम को AppStore से हटा लिया गया क्योंकि डेवलपर गेम में कुछ मेजर बदलाव करना चाहते थे। अब शायद डेवलपर ने गेम में बदलाव करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसी कडी में चीन में गेम को टेस्ट किया जा रहा है ताकि गेम को टेस्ट करने वाले पार्टिसिपेंट डेवलपर को फीडबैक और सजेशन दे सके और गेम में सुधार किया जा सके। रिपोर्ट के अनुसार गेम का टेस्ट शुरू हो चुका है और यह टेस्ट 8 मई 2025 तक चलेगा, यानी की 9 मई 2025 को सर्वर बंध कर दिए जाएंगे। 

गेम में नए मैकेनिक्स और नई चीजें एड की गई है जिससे गेमप्ले को और सुधार जा सके

Plants vs Zombies 3 गेम का टेस्टिंग चीन में शुरू हो चुका है, जानिए कब तक होगा लॉन्च
Image via: ELECTRONIC ARTS

Gamingonphone के रिपोर्ट के अनुसार डेवलपर गेमप्ले को सुधारना और ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाना चाहते हैं जिसके चलते उन्होंने गेम में नए मैकेनिक और एक नए प्लांट Clover को एड किया है। Clover प्लांट की मदद से आप नॉर्मल प्लांट को वाइल्ड प्लांट में तब्दील कर सकते है। 

Plants vs Zombies 3 गेम का टेस्टिंग चीन में शुरू हो चुका है, जानिए कब तक होगा लॉन्च
Image via: ELECTRONIC ARTS

जब आप Clover को ड्रैग करके किसी नॉर्मल प्लांट को वाइल्ड प्लांट में बदलेंगे तो उस बदले हुए प्लांट में अपने खुदके गुण के साथ साथ Clover प्लांट के गुण भी आ जाएंगे यानी की वो प्लांट ज्यादा पावरफुल हो जाएगा। जैसी की Nut Wall अब फ्लोट कर सकता है, Peashooters में अब नॉकबैक की शक्ति आ गई है, और Sunflowers में अब अब विंड यानी की वायु की शक्ति आ गई है जिससे Sunflowers अब हवा छोड़ कर दुश्जनो को पीछे धकेल सकते हैं। 

Plants vs Zombies 3 गेम का टेस्टिंग चीन में शुरू हो चुका है, जानिए कब तक होगा लॉन्च
Image via: ELECTRONIC ARTS

नए मैकेनिक और नए फीचर के साथ गेम में कुछ नए मोड़ भी जोड़े गए हैं जैसे की World Adventure, Nut line of defense, और Invasion of Giants। 

Plants vs Zombies 3 गेम का टेस्टिंग चीन में शुरू हो चुका है, जानिए कब तक होगा लॉन्च
Image via: ELECTRONIC ARTS

कुल मिलाकर Plants vs Zombies 3 अब और ज्यादा मजेदार और इंटरेस्टिंग हो जाएगा। अगर बात करें रिलीज डेट की तो फिलहाल इस गेम की कोई आधिकारिक रिलीज डेट निकलकर नहीं आई है लेकिन हम यह आशा करते हैं कि यह गेम जल्द से जल्द लॉन्च हो जाए।

Plants vs Zombies 3 गेम को लेकर आपके विचार क्या है? आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते हैं।

अगर आप गेमिंग से जुड़ी ऐसी ही रोचक खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.