Type Here to Get Search Results !

SwipeRogue: एक बिल्कुल नई पिक्सल आर्ट गेम है जोकि एंड्राइड और आईओएस पर रिलीज हो चुकी है

SwipeRogue: एक बिल्कुल नई पिक्सल आर्ट गेम है जोकि एंड्राइड और आईओएस पर रिलीज हो चुकी है

SwipeRogue
Image via: Dead Fish Eye

दोस्तों अगर आपको पिक्सल आर्ट वाली गेम खेलना पसंद है तो आप बिल्कुल नई रोल प्लेइंग मोबाइल गेम SwipeRogue ट्राई कर सकते है। SwipeRogue एक पिक्सल आर्ट गेम है जिसे Dead Fish Eye नामक एक इंडी गेम डेवलपमेंट स्टूडियो ने डेवलप किया है और उन्होंने ही इस गेम को पब्लिश भी किया है।

यह गेम एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है तो आप इस गेम को Google PlayStore और Apple AppStore से डाउनलोड करके खेल सकते है।

SwipeRogue गेम के बारे में जानकारी


इस गेम की खास बात यह है की आप इस गेम को अपने एक हाथ से भी खेल सकते हो क्योंकि यह गेम फोन में वर्टिकली चलता है। वर्टिकली यानी की इस गेम को खेलने के लिए आपको अपने फोन को टेढ़ा नही करना पड़ेगा, आप अपने फोन को सीधा रख कर ही गेम को खेल सकते है, बिल्कुल Clash Royale की तरह।

यह एक रोल प्लेइंग कैटेगरी की रोगलाइक गेम है जिसमे आपको पिक्सल आर्ट से बने क्यूट दिखने वाले कई कैरेक्टर देखने को मिल जाएंगे। आपको इन क्यूट दिखने वाले कैरेक्टर को 5X7 के ग्रिड में गाइड करना है, यह गेम आपको थोड़ा बहुत चेस जैसा लग सकता है लेकिन यह चेस से काफी अलग है।

SwipeRogue
Image via: Dead Fish Eye

गेम में आपको इन क्यूट कैरेक्टर को खाना और हथियार देने होंगे ताकि यह करैक्टर दुश्मनों से लड़ सके और यह सभी चीजें आप कैरेक्टर को एक टाइल से दूसरे टाइल में मूव करा कर आसानी से कर सकते है। गेम में आपका मुख्य उद्देश्य दुश्मनों को हराना और गोल्ड को कलेक्ट करना है। 

छोटे बड़े दुश्मनों के साथ साथ गेम में कई बॉस भी मौजूद है जिनका सामना आपको हर स्टेज के अंत में करना पड़ेगा क्योंकि बॉस को बिना हराए आप स्टेज को क्लियर नही कर सकते। गेम आपको कई एबिलिटी भी ऑफर करता है जिन्हे खरीद के आप दुश्मनों को आसानी से हरा पाएंगे। अलग अलग एबिलिटी के अलावा अपने कैरेक्टर को पावरफुल बनाने का एक और तरीका स्किल है जिन्हे अपग्रेड करके कैरेक्टर को ज्यादा से ज्यादा पावरफुल बनाया जा सकता है।

SwipeRogue
Image via: Dead Fish Eye

कुल मिलाकर SwipeRogue एक अच्छा पिक्सल आर्ट गेम है जिसे आप जरूर ट्राई कर सकते है। SwipeRogue गेम को लेकर आपके विचार क्या है? आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते हैं। 


अगर आप गेमिंग से जुड़ी ऐसी ही रोचक खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.