Clash of Clans में बहुत जल्द आर्मी का ट्रेनिंग टाइम हटा दिया जाएगा, जानिए क्या है पूरी खबर
![]() |
Image via: Supercell |
Clash of Clans में बहुत ही जल्दी एक बहुत बड़ा अपडेट आने वाला है जोकि Clash of Clans गेम को पूरी तरह से बदलकर रख देगा। Clash of Clans के इस बड़े अपडेट के तहत आर्मी को ट्रेन होने में लगने वाले टाइम को हटाया जाएगा जोकि एक बहुत अच्छी चीज है।
यह खबर कोई अफवाह नही है बल्कि Clash of Clans की टीम ने खुद इस खबर की घोषणा गेम के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर की है।
Troop Training is changing… no, wait, scratch that. Troop Training is being REMOVED ENTIRELY from Clash of Clans this month. Learn more: https://t.co/qMDI0Q1McX pic.twitter.com/Yr3VJXQIhf
— Clash of Clans (@ClashofClans) March 11, 2025
इससे पहले भी 2022 में Clash of Clans के डेवलपर ने गेम में एक बड़ा बदलाव किया था जिसके तहत ट्रूप को ट्रैन करने के लिए लगने वाली कॉस्ट को हटा दिया गया था जिसके बाद प्लेयर बिना अपने एलिक्सिर और डार्क एलिक्सिर खर्च किये ट्रूप को ट्रैन कर सकते थे। जब डेवलपर ने ट्रूप के ट्रेनिंग कॉस्ट को हटाया तो प्लेयर को डेवलपर द्वारा किया गया यह फैसला बहुत ही पसंद आया था और शायद यही कारण है की अब डेवलपर ट्रूप को ट्रैन होने में लगने वाले समय को भी हटा रहे है। ट्रूप के ट्रेनिंग टाइम के साथ साथ डेवलपर सभी हीरो के रिकवरी टाइम को भी हटा देंगे यानी की अब आपके हीरो अटैक के बाद थकेंगे नहीं।
यह बहुत ही अच्छी बात है की ट्रूप के ट्रेनिंग के लिए लगने वाले समय को हटा दिया जाएगा लेकिन यहाँ पर एक समस्या यह आएगी की जब ट्रूप के ट्रेनिंग टाइम को हटाया जाएगा तो प्लेयर लगातार अटैक कर पाएंगे और अगर ऐसा हुआ तो क्लाउडिंग बढ़ जाएगी यानी की ऐसे बेस की कमी हो जाएगी जिसका ओनर अभी ऑनलाइन नहीं है क्योकि किसी के बेस पर तभी अटैक किया जा सकता है जब वह प्लेयर ऑफलाइन हो। इस समस्या का हल डेवलपर ने पहले से ढूंढ लिया है और वह उपाय यह है की अब उन प्लेयर के बेस पर भी अटैक किये जा सकेंगे जोकि ऑनलाइन होंगे, ताकि क्लाउडिंग से बचा जा सके। लेकिन अब यहाँ पर एक और सवाल उठता है और वह सवाल यह है की उन बेस का क्या जिन पर शील्ड लगी हो? इस सवाल का जवाब भी डेवलपर ने दिया है जिसके मुताबिक उन प्लेयर के बेस पर भी अटैक किया जा सकेगा जिन प्लेयर के बेस पर शील्ड लगी हो लेकिन ऐसे प्लेयर के बेस के रिसोर्स कम नहीं होंगे यानी की अटैक करने वाले प्लेयर को लूट तो मिलेगी लेकिन वह लूट सुपरसेल देगी नाकि वह प्लेयर जिसके बेस पर अटैक हुआ है, यह सिस्टम कुछ हद तक बिल्डर बेस जैसा है। तो अगर आपके बेस पर शील्ड मौजूद है फिर भी आपके बेस पर अटैक होंगे लेकिन आपके रिसोर्स कम नहीं होंगे, यानी की आप भी खुश रहेंगे क्योकि आपके रिसोर्स कम नहीं होंगे और अटैकर भी खुश रहेगा क्योकि उसे लूट Supercell की और से मिल जाएगी।
अब यहाँ पर एक और सवाल यह उठता है की जब प्लेयर लगातार अनलिमिटेड अटैक कर पाएंगे तो फिर हर एक प्लेयर ट्रॉफी पुश कर के बहुत ही आसानी से लीजेंड लीग में पहुंच सकता है क्योकि आज की तारीख में हर अटैक में सिंगल स्टार करना कोई बड़ी बात नहीं है तो इसी बात का फायदा उठा के प्लेयर लगातार अटैक करके 1 या 2 स्टार लाते रहेंगे और फिर लीजेंड लीग में पहुंच जाएंगे, इस मुद्दे पर भी डेवलपर ने सोच रखा है और इस समस्या का हल डेवलपर सिंगल या डबल स्टार अटैक पर मिलने वाली ट्रॉफी को कम करके निकालेंगे। यानी की फिलहाल सिंगल स्टार और डबल स्टार पर जितनी ट्रॉफी मिलती है उतनी ट्रॉफी उस अपडेट के बाद नहीं मिलेगी जिस अपडेट में ट्रूप के ट्रेनिंग टाइम को हटाया जाएगा, अब जाहिर सी बात है की जब सिंगल स्टार और डबल स्टार अटैक पर ट्रॉफी ही कम मिलेगी तो कोई प्लेयर आसानी से लीजेंड लीग में नहीं पहुंचेगा। हालाँकि यह बदलाव सिर्फ सिंगल स्टार और डबल स्टार अटैक पर ही लागु होगा, यानी की अगर आप 3 स्टार अटैक करेंगे तो आपको रेगुलर तौर पर 3 स्टार अटैक करने पर जितनी ट्रॉफी मिलती है उतन उतनी ही ट्रॉफी मिलेगी।
ज़ाहिर सी बात है की ट्रूप के ट्रेनिंग टाइम को हटाया जाएगा तो ट्रेनिंग पोशन को भी हटा दिया जाएगा, तो अगर आपके पास फ़िलहाल ट्रेनिंग पोशन मौजूद है तो आप उनका उपयोग अभी कर सकेंगे, अपडेट के बाद यदि आपके पास ट्रेनिंग पोशन बच जाते है तो वो आपकी इन्वेंटरी से हट जाएंगे उन हटाए गए ट्रेनिंग पोशन के बदले आपको Gems मिल जाएंगे।
अगर बात करें इस बड़े अपडेट की रिलीज़ डेट के बारे में तो फ़िलहाल इस अपडेट की सटीक रिलीज़ डेट को उजागर नहीं किया गया लेकिन इतना ज़रूर कन्फर्म किया गया है की यह बड़ा अपडेट इसी महीने यानी की मार्च में आएगा।
Supercell द्वारा उठाए जा रहे इस बड़े फैसले के बारे में आपके विचार किया है? आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते हैं।
अगर आप गेमिंग से जुड़ी ऐसी ही रोचक खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।