Type Here to Get Search Results !

फेमस बोर्ड गेम Kingdomino का डिजिटल वर्जन एंड्रॉयड और आईओएस के लिए आ रहा है

फेमस बोर्ड गेम Kingdomino का डिजिटल वर्जन एंड्रॉयड और आईओएस के लिए आ रहा है

Kingdomino
Image via: meeplecorp

Kingdomino एक फेमस बोर्ड गेम है जिसे 2016 में रिलीज किया गया था। यह एक स्ट्रेटजी गेम है जिसमे आपको 5x5 की ग्रिड में टाइल के चौकोर टुकड़ों को रखना होता है और एक किंगडम बनाना होता है। इस गेम को 2-4 प्लेयर खेल सकते हैं, अपनी बारी आने पर प्लेयर किसी भी एक टाइल को ग्रिड में रखते है जोकि अलग अलग क्षेत्र जैसे की जंगल, पानी, खेत, पहाड़, वगैरह से बनी होती है। गेम को जीतने के लिए प्लेयर को इन टाइल को बहुत ध्यान से और सोच समझ कर रखना पड़ता है। गेम का हर राउंड करीब 10 से 20 मिनट चलता है। 

Kingdomino बोर्ड गेम को Bruno Cathala नामक व्यक्ति ने डिजाइन किया था और Blue Orange Games ने इस बोर्ड गेम को पब्लिश किया था। 2016 में रिलीज होते ही यह गेम पॉपुलर हो गया था जिसके बाद इस गेम के अलग अलग थीम पर आधारित कई वर्जन लॉन्च किए गए और उन्हें भी लोगों का प्यार मिला। इस गेम की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है की अब तक Kingdomino की करीब 2 मिलियन फिजिकल कॉपी बिक चुकी है और 2017 में इस गेम ने Spiel des Jahres (Game of the Year) अवार्ड जीता था।  

Kingdomino
Image via: meeplecorp

गेम का फिजिकल वर्जन काफी पॉपुलर रहा और इसी कारण से अब इस गेम का डिजिटल वर्जन भी रिलीज होने वाला है। गेम के डिजिटल वर्जन का नाम भी Kingdomino रखा गया है जोकि एंड्रॉयड और आईओएस दोनो ही प्लेटफार्म पर रिलीज होगा। अगर रिलीज डेट की बात करें तो AppStore की लिस्टिंग के अनुसार गेम का डिजिटल वर्जन 26 जून 2025 को रिलीज होगा।

जानिये क्या है खास Kingdomino गेम में


जिस तरह का अनुभव आपको Kingdomino के फिजिकल वर्शन को खेलते हुए आता है वैसा ही अनुभव आपको गेम के डिजिटल वर्शन को खेलते हुए भी आएगा क्योंकि यह एक ऑफिसियल Kingdomino गेम है। इस गेम की एक अच्छी बात यह है की इस गेम में आपको कोई भी एड यानी की विज्ञापन देखने को नहीं मिलेगा। अगर आपने पहले कभी इस गेम का फिजिकल वर्जन नहीं खेला यह फिर आप इस गेम का नाम भी पहली बार सुन रहे हैं तो भी आपको यह गेम खेलने में दिक्कत नहीं होगी क्योंकि इस गेम में एक अच्छा ट्यूटोरियल डाला गया है जिसकी मदद से आप गेम को आसानी से खेल पाएंगे।

इस गेम में आपको सिंगल प्लेयर मोड़ देखने को मिलेगा जिसके तहत आप गेम के पावरफुल एआई के खिलाफ खेलेंगे, उसके अलावा गेम में मल्टीप्लयेर मोड भी मौजूद है जिसके तहत आप अन्य ऑनलाइन प्लेयर के खिलाफ मैच खेल सकते सकते है। अगर आप चाहे तो इस गेम को आप अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं। एक अच्छी बात यह है कि यह गेम बिना इंटरनेट के भी चल सकता है लेकिन तब आप अन्य ऑनलाइन प्लेयर के साथ नहीं खेल पाएंगे।

डेवलपर द्वारा गेम में कई सारे अलग अलग मोड डाले गए हैं, उसके अलावा रेगुलर तौर पर गेम में नए नए इवेंट भी आते रहेंगे जिसके कारण गेम में आपका इंटरेस्ट बना रहेगा। यह गेम टोटल 7 भाषाओं के साथ जाएगी जिसमे शामिल है अंग्रेजी, जर्मन, फ्रेंच, स्पेनिश, इटालियन, हंगेरियन और पोलिश। यह गेम क्रॉस प्लेटफॉर्म प्ले फीचर सपोर्ट करता है जिसके तहत मोबाइल में खेलने वाले प्लेयर और टैबलेट पे खेलने वाले प्लेयर दोनो ही एक साथ गेम खेल सकते है।

Kingdomino
Image via: meeplecorp

कुल मिलाकर यह एक बेहतरीन स्ट्रेटजी गेम है जिसे समझना तो आसान है लेकिन मास्टर करना मुश्किल है। फिलहाल Kingdomino के प्री-रजिस्ट्रेशन Google PlayStore और Apple AppStore पर चालू हो चुके हैं तो अगर आप इस गेम को मिस नहीं करना चाहते तो गेम को तुरंत प्री-रजिस्टर करें।

क्या आप इस गेम के लिए उत्सुक है? इस गेम को लेकर आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते हैं।


अगर आप गेमिंग से जुड़ी ऐसी ही रोचक जानकारी से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.