Type Here to Get Search Results !

नागा चैतन्य और साई पल्लवी की की रोमांटिक ड्रामा फिल्म Thandel इस तारीख को होगी ओटीटी पर रिलीज

नागा चैतन्य और साई पल्लवी की की रोमांटिक ड्रामा फिल्म Thandel इस तारीख को होगी ओटीटी पर रिलीज

Thandel
Image via: 123telugu

नागा चैतन्य और साई पल्लवी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म Thandel 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, हालांकि पहले इस फिल्म को जनवरी 2025 में संक्रांति के मौके पर रिलीज किया जाना था लेकिन बाद में फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया था। 

चंदू मोंडेती द्वारा निर्देशित इस तेलुगु फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया और फिल्म ने करीब 100 करोड़ का कलेक्शन कर के दिखाया। अपने 100 करोड़ के कलेक्शन के साथ यह फिल्म 2025 की चौथी हाईएस्ट ग्रोसिंग तेलुगु फिल्म बनी जोकि अपने आप में एक बड़ी बात है। 

Thandel
Image via: telugucinema

अगर कहानी की बात करें तो इस फिल्म की कहानी राजू और सत्या इन दो किरदारों के इर्दगिर्द घूमती है। राजू का किरदार नागा चैतन्य ने प्ले किया है और सत्या का रोल साई पल्लवी ने। कहानी के बारे में बताए इससे पहले हम आपको यह बता दे की इस फिल्म की कहानी 2018 में घटी एक सच्ची घटना पर आधारित है। कहानी के मुताबिक राजू और सत्या एक दूसरे से प्यार करते हैं। राजू एक मछुआरा है और समुद्र में जाकर मछली पकड़ता है। सत्या को यह पसंद नही की राजू एक मछुआरे का काम करें जिस कारण से वह उसे यह काम छोड़ कर किसी अच्छी जगह जॉब करने के लिए बोलती है लेकिन राजू सत्या की बात नही मानता और समुद्र में जाकर मछलियां पकड़ना जारी रखता है। एक दिन राजू मछलियां पकड़ने समुद्र में जाता है लेकिन लौट कर वापस अपने घर नही आता क्योंकि उसे पाकिस्तानी आर्मी द्वारा पकड़ लिया जाता है। राजू मछलियां पकड़ते पकड़ते गलती से इंडिया की सरहद से निकल जाता है और पाकिस्तान की सरहद में आ जाता है और इसी कारण से वह पाकिस्तानी आर्मी द्वारा पकड़ा जाता है। इसके बाद आगे क्या क्या होता है यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।

Thandel
Image via: pinkvilla

ऑडियंस को फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई और इसी कारण से ज्यादा से ज्यादा लोगों ने इस फिल्म को देखा, हालांकि कई सारे लोग ऐसे भी है जिन्होंने इस फिल्म को मिस कर दिया, अगर आप भी उन्ही लोगों में से एक है तो आपके लिए एक अच्छी खबर यह है की Thandel फिल्म जल्दी ही ओटीटी पर आने वाली है।

यह आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दिया गया है कि Thandel फिल्म Netflix पर रिलीज होगी। अगर रिलीज डेट की बात करें तो यह फिल्म 7 मार्च 2025 को Netflix पर रिलीज होगी। हालांकि यह एक तेलुगु फिल्म है लेकिन एक अच्छी बात यह है की Netflix पर आप इस फिल्म को तेलुगु के साथ साथ तमिल, कन्नडा, मलयालम, और हिंदी भाषा में भी देख पाएंगे। 

क्या आप इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए उत्साहित है? इस फिल्म को लेकर आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते हैं।


अगर आप मनोरंजन जगत की ऐसी ही धमाकेदार खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.