Delta Force Mobile इस तारीख को रिलीज़ होगा और इस गेम को चलाने के लिए आपके पास इतनी स्पेसिफिकेशन वाला फ़ोन चाहिए होगा
![]() |
Image via: TiMi J3 Studio |
Delta Force जिसे Delta Force: Hawk Ops भी कहा जाता है एक फर्स्ट पर्सन टेक्टिकल शूटर गेम है जिसे डेवलप करने का काम TiMi J3 Studio ने किया है और इस गेम को TiMi Studio Group पब्लिश करेंगे।
यह फ्री टू प्ले गेम PC के लिए Steam पर 5 दिसंबर 2024 को ही रिलीज़ हो गया था। PC के बाद अब यह गेम कंसोल और मोबाइल डिवाइस पर भी रिलीज़ होने वाला है। यह गेम Android और iOS दोनों ही प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगा और फ़िलहाल आप Google PlayStore और Apple AppStore पर जाकर इस गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
अगर बात करें गेम के मोबाइल वर्शन के रिलीज़ डेट की तो गेम का मोबाइल वर्शन पहले 20 दिसंबर 2024 को रिलीज़ होने वाला था लेकिन फिर गेम अपनी निर्धारित डेट पर रिलीज़ नहीं हुआ और कुछ दिनों बाद गेम के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए यह घोषणा की गई की Delta Force Mobile को डिले कर दिया गया है।
An update from Game Director Shadow regarding our plans for 2025 and the adjusted release schedule of Delta Force on mobile devices.
— Delta Force Game (@DeltaForce_Game) January 10, 2025
🚨We're also excited for players to participate in mobile testing from February - stay tuned to Discord for updates: https://t.co/l5zSDQtnGD… pic.twitter.com/kkO5FTGGBg
जैसा की आप ऑफिसियल पोस्ट में देख सकते है की अब Delta Force Mobile गेम समर 2025 में रिलीज़ होने वाला है। हालाँकि डेवलपर की और से गेम की सटीक रिलीज़ डेट को उजागर नहीं किया गया लेकिन अब हमें कम से कम यह जानकारी तो मिल ही गयी है की यह गेम इसी साल गर्मियों में रिलीज़ होने वाला है।
![]() |
Image via: TiMi J3 Studio |
डेवलपर ने अपनी पोस्ट में गेम को डिले करने का कारण भी बताया है और वह कारण है गेम का ऑप्टिमाइजेशन। हालाँकि गेम मोबाइल के लिए पहले से ही अच्छी खासी ऑप्टिमाइज़ है लकिन फिर भी डेवलपर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते और गेम को पूरी तरह ऑप्टिमाइज़ करके ही मोबाइल प्लेटफार्म पर रिलीज़ करना चाहते है।
![]() |
Image via: TiMi J3 Studio |
अगर देखा जाए तो डेवलपर द्वारा लिया गया यह फैसला ठीक ही है क्योकि हम सभी ने देखा है की Call of Duty: Warzone Mobile के साथ क्या हुआ। Call of Duty: Warzone Mobile बिलकुल भी ऑप्टिमाइज़ नहीं थी फिर भी इस गेम को मोबाइल के लिए ग्लोबली रिलीज़ कर दिया गया और फिर गेम को पब्लिक की तरफ से नेगेटिव रिव्यु मिले। Call of Duty: Warzone Mobile की तरह की ARK: Ultimate Mobile Edition भी मोबाइल के लिए बिलकुल ऑप्टिमाइज़ नहीं थी और फिर भी गेम को रिलीज़ किया गया और अब गेम को पब्लिक की तरफ से बहुत ही नेगेटिव रिव्यु मिल रहे है।
Delta Force Mobile गेम को चलाने के लिए आपके पास इतनी स्पेसिफिकेशन वाला फ़ोन होना चाहिए
अब आपको यह तो पता चल गया है की Delta Force Mobile इसी साल गर्मियों में रिलीज़ होगी लेकिन क्या आप यह जानते है की Delta Force Mobile को चलाने के लिए मिनिमम सिस्टम रिक्वाइर्मन्ट क्या है? अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो गेम को चलाने के लिए आपके फ़ोन में Snapdragon 710 या उससे बहेतर प्रोसेसर और कम से कम 4GB RAM चाहिए। अगर आप iOS यूजर है तो आपके पास iPhone 7 या उससे बहेतर फ़ोन और कम से कम 2GB RAM चाहिए।
क्या आप Delta Force Mobile के लिए उत्साहित है? आप अपने विचार निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते है।
अगर आप गेमिंग से जुडी ऐसी ही जानकारी से अपडेटेड रहना कहते है तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है।