Type Here to Get Search Results !

सुपरहिट हॉरर फिल्म Tumbbad के हीरो सोहम शाह की नई फिल्म Crazxy का टीजर यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है

सुपरहिट हॉरर फिल्म Tumbbad के हीरो सोहम शाह की नई फिल्म Crazxy का टीजर यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है

Crazxy
Image via: filmibeat

दोस्तो अगर आप हॉरर फिल्में देखना पसंद करते हो तो आपने सुपरहिट हॉरर फिल्म Tumbbad तो जरूर देखी होगी क्योंकि Tumbbad भारत में बनी पहली ऐसी फिल्म थी जिसमें हॉलीवुड लेवल के वीएफएक्स और दिल दहला देने वाली कहानी थी। Tumbbad फिल्म को सिर्फ भारतीयों ने ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल ऑडियंस ने भी सराहा था।

Tumbbad के कामयाबी का श्रेय इस फिल्म के मुख्य कलाकार सोहम शाह को भी जाता है जिनकी शानदार एक्टिंग ने ऑडियंस के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली थी। Tumbbad में सोहम शाह की एक्टिंग लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आई थी कि लोग सोहम शाह को दूसरी फिल्मों में भी एक्टिंग करते हुए देखना चाहते थे और अब आखिरकार वह समय आ ही गया है जब लोग अपने पसंदीदा एक्टर सोहम शाह को एक नई फिल्म में देखेंगे जिसका नाम Crazxy है।

Crazxy
Image via: Sohum Shah Films

Crazxy फिल्म का टीजर Sohum Shah Films (SSF) पर रिलीज हो चुका है। गिरीश कोहली द्वारा लिखित और निर्देशित Crazxy फिल्म के लीड रोल में हमें सोहम शाह देखने को मिलेंगे। 55 सेकंड के टीजर में हमे सोहम शाह का करैक्टर अभिमन्यु सूद देखने को मिलता है जॉकी एक रेगिस्तान जैसी जगह पर फोन में किसी से बात कर रहा होता है। अभिमन्यु की हालत बहुत खराब होती है और प्रिस्थिति को देखकर लगता है की वो किसी ट्रैप या कहें की एक चक्रव्यूह में फंसा हुआ है। IMDB पर मौजूद इस फिल्म की डिटेल में यह बताया गया है कि अभिमन्यु के पास सिर्फ 60 मिनट का समय है अपनी बेटी को बचाने के लिए और अगर वह ऐसा करता है यानी की अगर वह अपनी बेटी को बचाता है तो वह खुद जेल जाएगा। 

यह एक थ्रिल से भरी फिल्म होगी जिसमें किसी भी प्रकार के गाने नहीं होंगे। IMDB पर मौजूद इस फिल्म की डिटेल और फिल्म का टीजर देख कर लगता है कि इस फिल्म की कहानी तूफान की गति से भागेगी यानी की यह फिल्म आपको बोर होने का मौका बिल्कुल भी नहीं देगी। टीजर में दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक का उपयोग किया गया है और साथ में हमें अमिताभ बच्चन की इंकलाब फिल्म के “अभिमन्यु” गाने के बोल भी सुनने को मिलते हैं। 

इस फिल्म की रिलीज डेट भी उजागर कर दी गई है और एक खुशी की बात यह है कि यह फिल्म इसी महीने यानी कि फरवरी में रिलीज होने वाली है। अगर एग्जैक्ट रिलीज डेट की बात करें तो इस फिल्म को 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा।


क्या आप सोहम शाह की Crazxy फिल्म के लिए उत्साहित है? इस फिल्म को लेकर आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते हैं।

अगर आप फिल्मों और मनोरंजन जगत से जुड़ी ऐसी ही रोचक जानकारी से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.