Type Here to Get Search Results !

जबरदस्त एक्शन वाली Marco फिल्म को आप इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस तारीख से देख पाएंगे

जबरदस्त एक्शन वाली Marco फिल्म को आप इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस तारीख से देख पाएंगे 

Marco
Image via: gadgets360

कुछ फिल्मे ऐसी होती है जिनकी मार्केटिंग करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते है और लगभग हर जगह उनका प्रमोशन किया जाता है लेकिन फिर भी वह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट जाती है (एग्जांपल के लिए Adipurush) और वही पर कुछ फिल्में ऐसी होती है जिनके बारे में लोगों ने सुना भी नहीं होता लेकिन फिर भी वह फिल्में अपने कंटेंट के दम पर वर्ड ऑफ माउथ से सुपरहिट हो जाती है (एग्जांपल के लिए Marco)। 

Marco एक मलयालम एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे लिखने का और निर्देशन करने का काम हनीफ अडेनी ने किया है और वहीं पर शरीफ मोहम्मद ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म के लीड रोल में उन्नी मुकुंदन नजर आते हैं जिन्होंने बहुत ही अच्छी एक्टिंग का प्रदर्शन किया है। 

Marco
Image via: rediff

Marco फिल्म को जब रिलीज किया गया तब इस फिल्म का प्रमोशन बहुत ज्यादा नहीं किया गया था क्योंकि यह फिल्म सिर्फ 30 करोड़ के बजट में बनी थी। लेकिन रिलीज होने के बाद जब लोगों ने इस फिल्म को देखा तो उन्हें यह फिल्म इतनी ज्यादा पसंद आई की वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म का प्रमोशन अपने आप होने लगा और देखते ही देखते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया। 

Marco का ब्रूटल एक्शन ही फिल्म को हिट कराने के लिए जिम्मेदार है क्योंकि फिल्म की स्टोरी बहुत ज्यादा सिंपल है और स्टोरी को बहुत आसानी से प्रिडिक्ट किया जा सकता है। 145 मिनिट लंबी इस फिल्म में ऐसे ऐसे ब्रुटल सीन दिखाए गए है जो आज तक किसी भी भारतीय फिल्मों में नही दिखाए गए और इसी कारण से फिल्म को बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया और कम बजट वाली यह फिल्म सुपरहिट हो गई। 

Marco
Image via: hindustantimes

बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्होंने इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखा है और रूह काप देने वाले बृटल एक्शन सीन का आनंद लिया है तो वही पर कई लोग ऐसे भी है जो फिल्म को देखना तो चाहते थे लेकिन किसी कारण वश नहीं देख पाए तो ऐसे लोगों के लिए एक अच्छी खबर यह है की Marco फिल्म बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है।

यह ऑफीशियली कंफर्म कर दिया गया है की Marco फिल्म को Sony LIV ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा। अगर बात करें रिलीज डेट की तो Marco फिल्म को Sony LIV पर 14 फरवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा। 


क्या आप Marco फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए उत्सुक है? आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते हैं।

अगर आप फिल्मों और मनोरंजन जगत से जुड़ी ऐसी ही रोचक खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.