Type Here to Get Search Results !

The Kashmir Files के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी एक और धमाकेदार फिल्म का टीज़र रिलीज़ कर दिया है

The Kashmir Files के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी एक और धमाकेदार फिल्म का टीज़र रिलीज़ कर दिया है

The Delhi Files
Image via: ndtv

The Kashmir Files एक ऐसी फिल्म थी जिसने पुरे भारत देश को यूनाइट कर दिया था क्योकि इस फिल्म ने हमारे सामने भारत की हिस्ट्री बुक के कुछ ऐसे काले पन्नो को रखा था जोकि बहुत ही  ज़्यादा भयानक और दैनीय थे। The Kashmir Files फिल्म लोगों को इतनी ज़्यादा पसंद आयी थी की ₹15−25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने तक़रीबन ₹340.92 करोड़ का कलेक्शन किया था। 

एक ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद 2023 में विवेक अग्निहोत्री ने एक और फिल्म The Vaccine War रिलीज़ की थी जोकि उतनी ज़्यादा सफल नहीं रही और फिल्म ने ठीक ठाक बिज़नेस किया था लेकिन अब एक बार फिर विवेक अग्निहोत्री अपनी विवादास्पद फिल्म The Delhi Files लेकर जल्दी ही आने वाले है जिसका टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। 

The Delhi Files
Image via: firstpost

The Delhi Files: The Bengal Chapter फिल्म का 2 मिनट 22 सेकड़ लम्बा टीज़र Abhishek Agarwal Arts यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म के नाम से यह स्पष्ट है की इस फिल्म में हमें इंडिया और पाकिस्तान के बिच हुए 1971 के युद्ध की कहानी देखने को  मिलेगी जिसमे इंडिया ने ईस्ट पाकिस्तान को पाकिस्तान के ज़ुल्मो से आज़ादी दिलाई और उसके बाद ईस्ट पाकिस्तान को अपना नया नाम बांग्लादेश मिला। इस फिल्म में यह दिखाया जाएगा की इस युद्ध के दौरान इंडिया में क्या क्या हुआ और कौन कौन सी मुश्किलों को पार करके भारत ने ईस्ट पाकिस्तान यानी बांग्लादेश की ममद की। 

अगर बात करें फिल्म के टीज़र की तो यह एक तरह का अनाउंसमेंट टीज़र है जिसमे हमें मिथुन चक्रवर्ती देखने को मिलते है। टीज़र में मिथुन चक्रवर्ती भारत के संविधान की प्रस्तावना बोलते है और फिर टीज़र पूरा हो जाता है। इसमें कोई संदेह नहीं है की विवेक अग्निहोत्री की फिल्म और फिल्म से जुड़े कंटेंट को दिखाने की टेक्निक थोड़ी अलग है लेकिन यह टीज़र हमें उतना ज़्यादा प्रभावित नहीं करता क्योकि इस टीज़र में ऐसे कोई दृश्य या ऐसा कोई म्यूजिक वगेरा नहीं है जोकि ऑडियंस को याद रह जाए।

The Delhi Files
Image via: aajtak

खैर यह तो सिर्फ एक अनाउंसमेंट टीज़र है जिससे हम फिल्म के बारे में ज़्यादा आईडिया नहीं लगा सकते लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा की इस फिल्म का ट्रेलर कितना धमाल मचाता है। अगर बात करें कास्ट की तो इस फिल्म में हमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, और गोविन्द नामदेव के अलावा और भी कई एक्टर देखने को मिलेगें। 

अगर बात करे रिलीज़ डेट की तो इस फिल्म की रिलीज़ डेट भी निकलकर आ गयी है जोकि होगी 15 अगस्त 2025 यानी की यह फिल्म भारत के स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बतादें की 14 अगस्त 2025 को बॉलीवुड की एक और बड़ी फिल्म War 2 रिलीज़ होने वाली है यानी की The Delhi Files की सीधी टक्कर War 2 के साथ होगी। 


क्या आपने The Delhi Files के टीज़र को देखा है? अगर आपने टीज़र को देख लिया है तो टीज़र आपको कैसा लगा इसके बारे में निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके ज़रूर बताए। 

अगर आप फिल्मो और सिनेमा जगत की ऐसी ही खबरों से अपडेटेड रहना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.