Netflix की इस आगामी रोल प्लेइंग मोबाइल गेम में आपको कंसोल जैसी क्वालिटी देखने को मिलेगी
![]() |
Image via: netflix |
अगर आप Netflix यूज़ करते है तो आप यह जानते ही होंगे की अब यह प्लेटफार्म सिर्फ फिल्मे और वेब सीरीज से ही नही बल्कि वीडियो गेम से भी लोगों का मनोरंजन करता है। बिलकुल फिल्मो और वेब सीरीज की तरह ही Netflix के पास अलग अलग गेम का भी विशाल कलेक्शन मौजूद है जिसमे बहुत ही जल्दी एक और गेम जुड़ने जा रही है जिसका नाम Steel Paws है।
![]() |
Image via: netflix |
Steel Paws एक रोल प्लेइंग गेम है जिसे गेम क्रिएटर Yu Suzuki के गेम डेवलपमेंट स्टूडियो YS NET Inc ने डेवलप किया है। फिलहाल इस गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन Google PlayStore और Apple AppStore पर चालू कर दिया गया है। अब यहाँ पर यह सवाल नहीं उठता की यह गेम फ्री होगी की पेड क्योंकि इस गेम को Netflix के द्वारा पब्लिश किया जाएगा तो जाहिर सी बात है की इस गेम को खेलने के लिए आपके पास Netflix का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है।
क्या खास है Steel Paws गेम में?
Steel Paws एक खूबसूरत आरपीजी कैटेगरी की गेम है जिसमें आप दुश्मनों से फाइट कर सकते है और आपके एडवेंचर से भरपूर इस सफर में प्यारी पालतू रोबोट बिल्लियां भी आपका साथ देंगी। गेम के ग्राफ़िक्स अनिमे टाइप के है लेकिन दिखने में बहुत ही खूबसूरत और कलरफुल है।
![]() |
Image via: netflix |
इस गेम में मिली कॉम्बैट पर ज़्यादा फोकस किया गया है जोकि आपको इस गेम के गेमप्ले में साफ़ नज़र आता है। इस गेम में आपको खूबसूरत फैंटसी ओपन वर्ल्ड देखने को मिल जाएगा जिसे आप बिना किसी रोक टोक के एक्स्प्लोर कर पाएंगे। इस गेम में एक कहानी भी है जिसके मुताबिक हर 100 सालों में एक रहस्यमय और खतरनाक टावर प्रकट होता है और धरती को अपने आगोश में ले लेता है। आपका काम अपने रोबोट पालतू जानवरों के साथ मिलकर उस टावर के रहस्य का पता लगाना है। टावर के हर फ्लोर पर आपको रोबोट दुश्मन मिलेंगे जिन्हें आपको आपके शानदार दाँव-पेंच से मजा चाखना है और टावर के टॉप पर पहुंचने की कोशिश करनी है।
![]() |
Image via: netflix |
जैसे जैसे आप टावर में आगे बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे आपका सामना टावर के अलग अलग इलाकों से होगा जैसी की बर्फीला इलाका, रेगिस्तानी इलाका, हराभरा इलाका इत्यादि। हर पड़ाव के साथ आपका सामना खतरनाक ट्रैप और पज़ल से होगा जिन्हे पार करना बिलकुल भी आसान नहीं होगा।
![]() |
Image via: netflix |
फाइट करते समय आप कुछ स्पेशल दाँव-पेंच दिखा पाएंगे और आप अपने आसपास मौजूद बैरल, बम, और यहाँ तक की अपने दोस्तों को भी उठाकर दुश्मनों पर फेंक पाएंगे। ऐसा नहीं है कि टावर में आपको सिर्फ दुश्मन ही मिलेंगे, टावर में आपकी मुलाकात वहां रहने वाले कुछ अजीब निवासियों से भी होगी जोकि आपकी मदद करेंगे और आपको कुछ ऐसी ज़रूरी चीज़ें प्रदान करेंगे जिनकी मदद से आप खुदको और अपने रोबोट जानवरों को अपग्रेड कर पाएंगे।
Steel Paws गेम कब रिलीज़ होगी?
फ़िलहाल Steel Paws की सटीक रिलीज़ डेट को उजागर नहीं किया गया लेकिन Netflix के tudum प्लेटफार्म पर पब्लिश हुए एक आर्टिकल के मुताबिक यह गेम फरवरी में Android और iOS पर रिलीज़ होगी।
क्या आप Steel Paws गेम के लिए उत्साहित है? इस गेम के बारे में आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते है।
अगर आप गेमिंग से जुडी ऐसी ही मज़ेदार खबरों से अपडेटेड रहना कहते है तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है।