राधिका आप्टे ने अपने नवजात बच्चे को स्तनपान कराते हुए किया यह काम, जानकार दंग रह जाएंगे आप
Image via: liveindia |
एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने Vaah! Life Ho Toh Aisi! फिल्म से अपना फिल्म डेब्यू किया था उसके बाद उन्होंने Badlapur, Hunterrr, Manjhi - The Mountain Man, Lust Stories, Sacred Games, और Ghoul, जैसी कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया और दर्शकों को अपने एक्टिंग का हुनर दिखाया।
साल 2012 में राधिका ने बेनेडिक्ट टेलर के साथ शादी की थी लेकिन तब से लेकर अबतक उन्हें कोई बच्चा नहीं हुआ था लेकिन अब हालही में राधिका ने एक लडकी को जन्म दिया है। राधिका और उसके पति बेनेडिक्ट टेलर के लिए यह बहुत खुशी की बात है क्योकि शादी के तकरीबन 12 साल बाद उन्हें मम्मी - पापा बनने का मौका मिला है। राधिका के समर्थकों ने बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में राधिका के बेबी बंप को देखा था जिसके बाद समर्थक हैरान हो गए है क्योकि राधिका 12 साल बाद माँ बानी थी।
क्योकि राधिका अपने काम को भी बहुत ही ज्यादा अहमियत देती है जिस कारण से उन्होंने बच्ची के जन्म के महज कुछ ही दिनों में काम पर लौटने का फैसला किया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक फोटो पोस्ट की जिस फोटो में वह अपनी बेटी को स्तनपान कराते हुए नजर आयी साथ ही साथ वह अपने लैपटॉप पर काम के सिलसिले में मीटिंग भी कर रही थी। राधिका ने फोटो को शेयर करते हुए यह लिखा - "First work meeting back after birth with our one week old at my breast" जन्म के बाद पहली मीटिंग अपने एक सप्ताह के बच्चे के साथ। साथ ही साथ राधिका ने कुछ हैशटैग भी डाले जोकि कुछ इस प्रकार थे - #breastfeeding #mothersatwork #itsagirl #girlsarethebest #abeautifulchapter #bliss @benedmusic ♥️
यह काफी चौकाने वाला है की एक बच्ची को जन्म देने के महज एक सप्ताह में राधिका अपने काम पर लौट आई है। काम के प्रति राधिका के इस जोश को आप क्या कहेंगे? आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते हैं।
अगर आप फिल्मों और टीवी सीरीज से जुड़ी ताजा खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।