Type Here to Get Search Results !

जिस भारतीय हॉरर गेम को कैरी मिनाटी समेत कई विदेशी गेमर खेल चुके है उस हॉरर गेम Kamla को अब आप अपने मोबाइल फोन में खेल सकते है

जिस भारतीय हॉरर गेम को कैरी मिनाटी समेत कई विदेशी गेमर खेल चुके है उस हॉरर गेम Kamla को अब आप अपने मोबाइल फोन में खेल सकते है

जिस भारतीय हॉरर गेम को कैरी मिनाटी समेत कई विदेशी गेमर खेल चुके है उस हॉरर गेम Kamla को अब आप अपने मोबाइल फोन में खेल सकते है
Image via: ign

7 मई 2024 को Steam पर एक बहुत ही शानदार गेम लॉन्च हुई थी जिसका नाम Kamla था। Kamla एक हॉरर कैटेगरी की फर्स्ट पर्सन गेम है जिसे एक भारतीय गेम डेवलपमेंट स्टूडियो Mad-Mantra Games ने डेवलप और पब्लिश किया है। भारतीय संस्कृति से लबालब भरी इस गेम को Steam पर 92% पॉजिटिव रिव्यू मिले है जिससे यह साफ है की लोगों को यह गेम बहुत पसंद आई है।

Kamla - Indian Horror Game
Image via: Mad-Mantra Games

जब यह गेम रिलीज हुआ था तब इस गेम को कैरी मिनाटी समेत कई अन्य फेमस भारतीय और विदेशी गेमर ने खेला था और यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम भी किया था जिस कारण से भारत में इस गेम की हाइप काफी ज्यादा बढ़ गई थी, हालांकि लॉन्च के समय गेम सिर्फ कंप्यूटर के लिए ही उपलब्ध था जिस कारण से ज्यादा भारतीय गेम को नही खेल पाए थे क्योंकि ज्यादातर भारतीय मोबाइल में ही गेम खेलना पसंद करते है। 

Kamla - Indian Horror Game
Image via: Mad-Mantra Games

ऑडियंस के अच्छे प्रतिसाद और भारत में फेमस होते मोबाइल गेमिंग के ट्रेंड के कारण Mad-Mantra Games ने Kamla के मोबाइल वर्जन पर भी काम चालू कर दिया था और अब आखिरकार यह फेमस गेम मोबाइल पर भी लॉन्च हो गई है। Kamla गेम Google PlayStore और Apple AppStore दोनो पर रिलीज हो चुकी है तो चाहे आप एंड्रॉयड यूजर हो या iPhone यूजर, आप इस गेम का मजा उठा सकते हैं।

Kamla - Indian Horror Game के बारे में थोड़ी जानकारी

Kamla - Indian Horror Game
Image via: Mad-Mantra Games

Kamla एक हॉरर गेम में जिसमे आप एक तांत्रिक का रोल प्ले करेंगे जिसे एक नई नवेली दुल्हन Kamla को शैतान के जाल से बचाना है। यह गेम 1980 के भारत पर आधारित है जहां Kamla नाम की लड़की ने एक अमीर खानदान के लड़के से शादी की है, शादी के एक साल बाद ही Kamla एक भूत या कहे की एक शैतान के वश में आ गई और अपने परिवार के कई लोगों को मार दिया। अब आपका काम घर में घूम रही Kamla को शैतान के चंगुल से बचाना है और यह पता लगाना है की आखिर यह सब घटना घटी कैसे? 

Kamla - Indian Horror Game
Image via: Mad-Mantra Games

Kamla को बचाने के लिए आपको एक साधना करनी पड़ेगी जिसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत है। साधना के लिए जिन चीजों की जरूरत है वह सारी चीज़ें घर में ही मौजूद है लेकिन आपको उन चीजों को ढूंढना पड़ेगा। चीजों को ढूंढना बहुत ही मुश्किल होगा क्योंकि चीजों को ढूंढने के लिए आपको कई पजल सुलझानी होगी और आपको घर में घूम रही Kamla से भी सावधान रहना होगा क्योंकि अगर Kamla ने आपको ढूंढ लिया तो वो आपको मार देगी। 

Kamla - Indian Horror Game
Image via: Mad-Mantra Games

गेम में कई ऐसी जगहें भी मौजूद है जहां आप Kamla से छिप सकते है और Kamla के प्रकोप से बच सकते है। Kamla से बचने के लिए आपको बस इतना करना है की हो सके उतना कम शोर करना है और अगर Kamla आपको ढूंढ ले तो भाग कर अलमारी के अंदर, पलंग के नीचे और ऐसी ही छुपने की जगहों पर छुप जाना है और खुद की जान बचानी है।

एक बार जब आप सारी चीजों को जुटा कर साधना कर लेंगे तो Kamla शैतान के वश से आजाद हो जाएगी और गेम खत्म हो जाएगी। 


तो क्या आप एक तांत्रिक बनने के लिए तैयार है? क्या आप इस गेम को खेलेंगे? आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते है।

अगर आप गेमिंग जगत से जुड़ी ऐसी ही खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.