Type Here to Get Search Results !

पीसी और कंसोल के फेमस हंटिंग गेम का मोबाइल वर्जन Way of the Hunter Wild America अब एंड्रॉयड और आईओएस पर रिलीज होगा

पीसी और कंसोल के फेमस हंटिंग गेम का मोबाइल वर्जन Way of the Hunter Wild America अब एंड्रॉयड और आईओएस पर रिलीज होगा

Way of the Hunter Wild America
Image via: HandyGames

पीसी और कंसोल के फेमस हंटिंग गेम Way of the Hunter का मोबाइल वर्जन जिसका नाम Way of the Hunter Wild America है अब एंड्रॉयड और आईओएस पर रिलीज होने जा रहा है। गेम के पीसी और कंसोल वर्जन को Nine Rocks Games ने डेवलप किया था और THQ Nordic ने पब्लिश किया था हालांकि गेम के मोबाइल वर्जन को HandyGames नामक मोबाइल गेम डेवलपर और पब्लिश कंपनी डेवलप और पब्लिश करेगी। 

Way of the Hunter Wild America
Image via: HandyGames

Way of the Hunter Wild America गेम की आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है की HandyGames कंपनी THQ Nordic और Embracer Group का ही पार्ट है। 

Way of the Hunter Wild America
Image via: HandyGames

Way of the Hunter Wild America गेम जब मोबाइल पर रिलीज होगा तो धूम मचा देगा क्योंकि इस गेम के पीसी और कंसोल वर्जन सफल रहे है। अभी के समय जब यह पोस्ट लिखी जा रही है Steam पर इस गेम को तकरीबन 6,145 रिव्यू मिले है जिनमे से 80% पॉजिटिव रिव्यू है जिससे हमे यह पता चलता है की यह गेम लोगों को बहुत पसंद आई थी।

Way of the Hunter Wild America गेम के बारे में जानकारी


Way of the Hunter Wild America गेम में आप एक शिकारी की भूमिका निभाएंगे जोकि जंगल में जाकर जानवरों का शिकार करता हे। गेम के नाम में ही अमेरिका मौजूद है जिससे यह साफ हो जाता है की यह गेम अमेरिका पर सेट होने वाली है। यह एक ओपन वर्ल्ड गेम होगी यानी की आप बिना किसी रोक टोक गेम के विशाल मैप को एक्सप्लोर कर पाएंगे। 

Way of the Hunter Wild America
Image via: HandyGames

गेम के ग्राफिक्स शानदार होंगे यानी की गेम खेलते वक्त आपको ऐसा ही लगेगा की आप असली जंगल में आ गए है। इस गेम में मौजूद सारे जानवरों का स्वभाव बिल्कुल असली जानवरों जैसा ही होगा जिससे आपको गेम खेलने में और भी ज्यादा मजा आएगा। 

Way of the Hunter Wild America
Image via: HandyGames

गेम में आपको एक ऑफ रोड कार भी देखने को मिलेगी जिसकी मदद से आप गेम के शानदार और 144 स्क्वायर किलोमीटर/55 स्क्वेयर मील बड़े मैप को आसानी से एक्सप्लोर कर पाएंगे, उसके अलावा जानवरों को हंट करने के लिए आप गेम में मौजूद कई हथियारों का इस्तेमाल कर सकते है जिन्हें चलाते वक्त आपको ऐसा लगेगा जैसे की आप असली हथियार चला रहे है।

Way of the Hunter Wild America
Image via: HandyGames

अगर बात करें रिलीज डेट की तो Way of the Hunter Wild America गेम कब रिलीज होगा इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी निकलकर नही आई है लेकिन जब भी गेम की रिलीज डेट से जुड़ी कोई खबर निकलकर आती है तो हम एक आर्टिकल के जरिए आपको जरूर अपडेट कर देंगे।

Way of the Hunter Wild America
Image via: HandyGames

अगर आप Way of the Hunter Wild America के बारे में ज्यादा जानना चाहते है तो आप गेम की आधिकारिक वेबडाइट पर विजिट कर सकते है।


क्या आप Way of the Hunter Wild America गेम के लिए उत्साहित है? आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते हैं।

अगर आप गेमिंग से जुड़ी ऐसी ही रोचक खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.