छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी Chhaava फिल्म इस तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
![]() |
Image via: filmibeat |
इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक फिल्म Chhaava का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे आप Maddock Films की ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते है। Chhaava फिल्म भारत के वीर हीरो छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है जिसमे छत्रपति संभाजी महाराज का रोल बॉलीवुड के बहेतरीन एक्टर विक्की कौशल ने प्ले किया है। संभाजी महाराज की पत्नी येसुबाई भोंसले का रोल रश्मिका मंदाना ने प्ले किया है और फिल्म के विलन औरंगज़ेब का रोल अक्षय खन्ना ने प्ले किया है।
![]() |
Image via: moneycontrol |
3 मिनिट और 9 सेकंड लंबा यह ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आया जिसमे लोगों को विक्की कौशल की जबरदस्त एक्टिंग, शानदार एक्शन, जानदार डायलॉग, और खूबसूरत लोकेशन देखने को मिली। बताया जा रहा है की इस फिल्म को एक फेमस मराठी नॉवेल Chhava से प्रेरित होकर बनाया गया है। Chhava नॉवेल को शिवाजी सावंत ने लिखा है। इस फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर है जिन्होंने Luka Chuppi, Mimi, Zara Hatke Zara Bachke और दो अन्य मराठी फिल्में डायरेक्ट की है।
![]() |
Image via: newsx |
अगर आपको नही पता तो हम आपको बतादें की Chhaava फिल्म की रिलीज डेट को एक बार बदला गया है यानी की यह फिल्म एक बार डिले हो चुकी है। यह फिल्म पहले 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर साउथ की एक बड़ी पैन इंडिया फिल्म के कारण यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज नही हो पाई। साउथ की वह बड़ी पैन इंडिया फिल्म Pushpa 2: The Rule थी जोकि 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई थी। Pushpa: The Rise को मिली जबरदस्त सफलता के बाद यह तै था की Pushpa 2: The Rule को भी बड़ी सफलता मिलेगी और इतनी बड़ी फिल्म के साथ टक्कर लेना Chhaava फिल्म के लिए अच्छा साबित नही होता और इसी कारण से Chhaava के मेकर्स ने यह तै किया की वो Chhaava की रिलीज डेट को आगे बढ़ा देंगे और Pushpa 2: The Rule के साथ सीधी टक्कर नही लेंगे।
![]() |
Image via: bollywoodhungama |
रिलीज डेट को 6 दिसंबर 2024 से बदलकर 14 फरवरी 2025 कर दिया गया जोकि एक अच्छा निर्णय था। 14 फरवरी 2025 के दिन फिल्म को रिलीज करने का फैसला बहुत अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि छत्रपति संभाजी महाराज के पिता छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्मदिन 19 फरवरी को आता है।
![]() |
Image via: hindustantimes |
छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मदिन के महज कुछ दिनों पहले रिलीज होने वाली फिल्म Chhaava बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है क्योंकि ऑडियंस को फिल्म का ट्रेलर बहुत ज्यादा पसंद आया है। अगर आप इस फिल्म के लिए उत्सुक है और फिल्म को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं तो अपना कैलेंडर मार्क कर लीजिए।
Chhaava फिल्म को लेकर आपके विचार क्या है? नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपने विचार व्यक्त करें।
अगर आप फिल्मों और मनोरंजन जगत से जुड़ी ऐसी ही जानकारी से अपडेटेड रहना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है।