Looking for Aliens: एलियन पर आधारित एक ऐसी मोबाइल गेम जिसे आप मिस नहीं कर सकते
![]() |
Image via: Plug In Digital |
अगर आप एक मोबाइल गेमर है और नए नए मोबाइल गेम ट्राय करते रहते है तो बहुत जल्दल आप एलियन पर आधारित एक खूबसूरत मोबाइल गेम खेल पाएंगे जिसका नाम Looking for Aliens है।
![]() |
Image via: Plug In Digital |
Looking for Aliens गेम को 8 दिसंबर 2021 को कंप्यूटर और कंसोल पर रिलीज़ किया गया था। इस गेम को लोगों का पॉजिटिव रिस्पांस मिला जिस कारण से अब यह बहेतरीन गेम मोबाइल पर भी रिलीज़ होने वाली है। अगर रिलीज़ डेट की बात करें तो Looking for Aliens गेम Android और iOS पर 15 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होगी जिसे आप Google PlayStore और Apple AppStore से खरीद पाएंगे। जिहां आपने बिलकुल सही पढ़ा है, यह एक पेड गेम है जिस कारण से अगर आपको यह गेम खेलनी है तो आपको यह गेम खरीदनी पड़ेगी। Google PlayStore और Apple AppStore दोनों प्लेटफार्म पर इस गेम की कीमत $2.99 होगी।
जानिये क्या है खास Looking for Aliens गेम में
Yustas और Alawar Casual द्वारा डेवलप की गयी इस गेम को मोबाइल पर पब्लिश करने का काम Plug In Digital नामक कंपनी करेगी जिसने इससे पहले भी ढेर सारी मोबाइल गेम डेवेलप की है।
![]() |
Image via: Plug In Digital |
इस गेम से आप यह जान पाएंगे की एलियन हमारी धरती को और धरती पर मौजूद जीवन को कैसे देखते है। मस्ती से भरी इस यात्रा में आपको धरती पर मौजूद जीवन के कुछ ऐसे दिलचस्प, फनी, और विचित्र रहस्य जानने को मिलेंगे जिन्हे जानकर आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे और साथ ही साथ आपको ढेर सारा मज़ा फ्री में मिलेगा। यह गेम पजल केटेगरी की गेम है जिसमे आपको कई छुपे ऑब्जेक्ट को खोजना होगा।
ह्यूमर और विचित्र सरप्राइज से भरी यह गेम कई बार आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगी। गेम में आप एलियन के आउटपोस्ट और इंसानो द्वारा बसाए गए शहरों को एक्स्प्लोर करेंगे। इस गेम की ख़ास बात यह है की इस गेम में आपको 25 ऐसी लोकेशन देखने को मिलेंगी जिन्हें हाथो से चित्रित किया गया है और उन लोकेशन में 100 से अधिक छिपे ऑब्जेक्ट मौजूद है जिनका पता आपको लगाना है।
![]() |
Image via: Plug In Digital |
वैसे तो गेम में मौजूद छिपे ऑब्जेक्ट आपको आसानी से मिल जाएंगे ल ; लेकिन अगर आप किसी जगह अटक आते है तो गेम में मौजूद हिंट सिस्टम ऑब्जेक्ट को खोजने में आपकी मदद करेगा। मुख ऑब्जेक्टिव के अलावा गेम में कई साइड क्वेस्ट भी है जिसके कारण आपकी रूचि गेम में लम्बे समय तक बनी रहेगी। टोटल 250 आइटम को खोजने की यह यात्रा आपके लिए यादगार साबित होगी।
यह गेम कैसी है इसका अंदाज़ा आप गेम के ऑफिसियल ट्रेलर से लगा पाएंगे जोकि यूट्यूब पर उपलब्ध है।
क्या आप Looking for Aliens गेम को लेकर उत्साहित है? आप अपने विचार निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते है।
अगर आप गेमिंग से जुडी ऐसी ही लेटेस्ट जानकारी से अपडेटेड रहना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है।