Type Here to Get Search Results !

Marvel का यह सुपरहीरो दुबारा जाग चूका है अब वह भूचाल लाने के लिए तैयार है

Marvel का यह सुपरहीरो दुबारा जाग चूका है अब वह भूचाल लाने के लिए तैयार है 

Daredevil: Born Again
Image via: Marvel Studios 

आज से कुछ सालों पहले Netflix पर Marvel कॉमिक बुक सीरीज के कई शो देखने को मिला करते थे जैसे की Jessica Jones, Luke Cage, Iron Fist, The Punisher, The Defenders, और सबका फेवरेट शो Daredevil लेकिन Netflix की Disney के साथ इन शो को दिखाने के लिए हुई लाइसेंस डील खत्म होने के बाद यह सारे शो Netflix से March 2022 को रिमूव हो गए।

Marvel के इन सभी शो में सबसे ज्यादा पॉपुलर शो Daredevil था और इस शो की अच्छी खासी ऑडियंस भी थी लेकिन फिर शो के प्लेटफॉर्म से निकल जाने पर Daredevil के फैन काफी निराश हुए थे क्योंकि शो के निकलने का मतलब था की Daredevil के फ्यूचर में आने वाले कंटेंट में देरी। लेकिन अब लंबे इंतजार के बाद Daredevil के सभी फैन की निराशा खत्म हो चुकी है क्योंकि अब आखिर कार लंबे इंतजार के बाद Daredevil एक बार फिर आ चुका है। 

Daredevil: Born Again
Image via: Marvel Studios 

हालही में Marvel Entertainment की ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर Daredevil के नए शो Daredevil: Born Again का ट्रेलर रिलीज किया गया जोकि काफी ज्यादा अच्छा लग रहा है। Daredevil: Born Again शो Netflix के Daredevil सीरीज का एक सॉफ्ट रिबूट है। 

ट्रेलर देख कर हमे दो बहुत खास बातें पता चलती है की Wilson Fisk (Vincent D'Onofrio) अब न्यू यॉर्क सिटी का मेयर बन चुका है और अपना Daredevil जोकि Matt Murdock (Charlie Cox) है उसने अब हीरोगिरी छोड़ दी है और अब वह Daredevil बन कर बुरे लोगों से लडने का काम नही करता। यानी अब विलन और ज्यादा पावरफुल हो गया है वही अपना हीरो कमजोर नजर आ रहा है लेकिन जब अपना हीरो एक बाद फिर से अपने Daredevil वाले अवतार में आएगा तो तबाही मचा देगा जिसके दृश्य भी हेम ट्रेलर में साफ दिखाएं गए हैं।

Daredevil: Born Again
Image via: Marvel Studios 

ट्रेलर में हमे कई जाने पहचाने चहरे भी नजर आते हैं जैसे की Karen (Deborah Ann Woll), Foggy Nelson (Elden Henson), और Punisher Frank Castle (Jon Bernthal) और इन सभी कैरेक्टर की वापसी शो को और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाती है।

कुलमिलाकर Daredevil: Born Again सीरीज का ट्रेलर जबरदस्त है और यह ट्रेलर सभी फैन को यह आश्वासन देता है की उनका पसंदीदा हीरो Daredevil अब वापस आ चुका है। 

आपको यह ट्रेलर कैसा लगा? आप अपने विचार निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है। 


अगर आप फिल्मों और टीवी सीरीज से जुड़ी ताजा खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.