Type Here to Get Search Results !

Free Fire गेम के मेकर बना रहे है GTA 5 जैसी मोबाइल गेम जिसका सॉफ्ट लॉन्च इस देश में हो चुका है

Free Fire गेम के मेकर बना रहे है GTA 5 जैसी मोबाइल गेम जिसका सॉफ्ट लॉन्च इस देश में हो चुका है 

Garena Free City
Image via: Garena

Garena कंपनी अपने मोबाइल गेम Free Fire के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है जिसका प्लेयर बेस बहुत ही बडा है। फिलहाल Free Fire इकलौता ऐसा मोबाइल गेम है जोकि बैटल रॉयल कैटेगरी में PUBG Mobile को कडी टक्कर दे रहा है। 

Free Fire की सफलता ने Garena कंपनी को कई अन्य मोबाइल गेम बनाने के लिए भी प्रेरित किया है जिनमे से एक मोबाइल गेम Free City भी है। Garena द्वारा बनाया जा रहा Free City मोबाइल गेम सबसे पॉपुलर एक्शन-एडवेंचर गेम GTA 5 से प्रेरित है। हालही में Free City के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए यह घोषणा की गई की Free City गेम का सॉफ्ट लॉन्च अर्जेंटीना देश में किया जाएगा। 


इससे पहले भी इस गेम का अर्ली एक्सेस थाईलैंड और इंडोनेशिया जैसे देशों में स्टार्ट किया गया था हालांकि तब इस गेम का नाम City of Outlaws रखा गया था लेकिन अब इस गेम का नाम Free City रख दिया गया है।

Free City गेम की खासियत क्या है?


Free City एक ओपन-वर्ल्ड गेम है जिस कारण से आप गेम के विशाल मैप में बिना रोकटोक के घूम सकते है और गेम में बनाई गई खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते है।

Garena Free City
Image via: Garena

GTA की तरह इस गेम में भी आपको कई सारी गाडियां और अन्य व्हीकल देखने को मिल जाएंगे जिन्हें आप चला सकते है। इस गेम में आपको कई सारे टास्क, साइड मिशन, और एक जबरदस्त मुख्य स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी जिसे आप एंजॉय कर सकते है। क्योंकि यह एक एक्शन गेम है तो गेम में कई सारी कैटेगरी के हथियार भी मौजूद है जिनके इस्तेमाल से आप अपने दुश्मनों को खतम कर सकते है और पूरे सिटी में भूचाल ला सकते है। 

यह एक ऑनलाइन गेम है जिसमे आपको मल्टीप्लेयर PVP मोड भी देखने को मिल जाएगा। इस गेम में कई सारे मिशन ऐसे भी है जिन्हे आप अपने दोस्तो के साथ मिलकर पूरा कर सकते है। 

गेम में कस्टमाइजेशन को भी प्राथमिकता दी गयी है जिसके तहत आप अपने करैक्टर को अपने मुताबिक कस्टमाइज कर सकते है जैसे की आप अपने करैक्टर के मुँह, बाल, और शरीर को बारीकी से कस्टमाइज कर सकते है। करैक्टर के साथ साथ आप अपने व्हीकल को भी कस्टमाइज कर सकते है और अपने व्हीकल में अपनी मनपसंद चीजें इनस्टॉल कर सकते है। कस्टमाइजेशन का सिलसिला सिर्फ करैक्टर और व्हीकल तक ही नहीं रुकता क्योकि यह गेम आपको अपने हथियारों को भी कस्टमाइज करने की सहूलियत देता है। 

Garena Free City
Image via: Garena

हर GTA गेम की तरह इस गेम में भी आपका एक अपना घर होगा जिसमे आप पार्टी कर सकते है, म्यूजिक सुन सकते है, टीवी देख सकते है, और उसके अलावा कई सारी चीज़े कर सकते है। 


कुलमिलाकर Garena Free City गेम GTA 5 का एक बहेतरीन अल्टरनेटिव प्रतीत होता है जिसे आप अपने मोबाइल डिवाइस में आसानी से एन्जॉय कर सकते है। 

Garena Free City गेम कब रिलीज़ होगी?


फिलहाल इस गेम का सॉफ्ट लांच केवल अर्जेंटीना में ही किया गया है तो अगर आप अर्जेंटीना में रहते है तो आप इस गेम को सीधे Google PlayStore से डाउनलोड करके एन्जॉय कर सकते है। फिलहाल यह गेम सिर्फ एंड्राइड पर ही उपलब्ध है लेकिन Garena के अनुसार गेम जल्दी ही iOS डिवाइस पर भी उपलब्ध होगी। 

अगर रिलीज़ डेट की बात करें तो फ़िलहाल इसकी कोई आधिकारिक जानकारी निकलकर नहीं आयी है की गेम का ग्लोबल वर्शन कब रिलीज़ होगा लेकिन जैसी ही कोई जानकारी निकलकर आती है तो हम उस जानकारी को आर्टिकल के जरिये आपतक ज़रूर पंहुचा देंगे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.