Type Here to Get Search Results !

लाल चड्डी वाले सुपरमैन का टीज़र ट्रेलर रिलीज़ हो गया है जिसे देखकर सुपरमैन के प्रशंसक काफी खुश है

लाल चड्डी वाले सुपरमैन का टीज़र ट्रेलर रिलीज़ हो गया है जिसे देखकर सुपरमैन के प्रशंसक काफी खुश है

Superman (2025 film)
Image via: screenrant

आखिकार सुपरमैन वापस आ चूका है लेकिन इस बार सुपरमैन का चेहरा हेनरी केविल नहीं बल्कि डेविड पैकर्ड कोरेंस्वेट होंगे। दोस्तों सुपरमैन की सबसे पहली फिल्म 5 जनवरी 1948 को आई थी जिसके बाद तो सुपरमैन लोगों के बिच ऐसा फेमस हुआ की आज लोगों के दिलों में सुपरमैन की एक स्पेशल जगह है जिसे कोई दूसरा सुपर हीरो रिप्लेस नहीं कर सकता। 

5 जनवरी 1948 के बाद सुपरमैन की कई सारी सोलो फिल्मे आई और कई फिल्मो में सुपरमैन को अन्य सुपर हीरो के साथ भी स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया। सुपरमैन की आखरी सोलो फिल्म Man of Steel 14 जून 2013 को आई थी जिसमे सुपरमैन का रोल प्ले किया था हेनरी केविल ने। Man of Steel के बाद हेनरी केविल वाला सुपरमैन हमें Batman v Superman: Dawn of Justice, Justice League, और Zack Snyder's Justice League फिल्म में भी दिखा। 

हेनरी केविल वाले सुपरमैन की लास्ट फिल्म Zack Snyder's Justice League थी जिसके साथ ही DC Extended Universe films का अंत हुआ और उसके बाद DC Universe films का प्रारंभ हुआ जिसकी पहली फिल्म सुपरमैन का टीज़र ट्रेलर अभी कुछ समय पहले रिलीज़ हुआ है। 

DC Universe films के अंडर आने वाली सुपरमैन फिल्म के निर्देशन का काम जेम्स गन ने किया है। जेम्स गन एक अच्छे निर्देशक है जिन्होंने मार्वल की Guardians of the Galaxy फिल्म सीरीज की तीनो फिल्मो का निर्देशन किया है। 

अगर आपने Guardians of the Galaxy फिल्म सीरीज देखि है तो आपको पता ही होगा की जेम्स गन ज़्यादा डार्क टोन वाली फिल्मे नहीं बनाते और उसी की झलक हमें सुपरमैन फिल्म के इस टीज़र ट्रेलर में भी देखने को मिलती है। 

Superman (2025 film)
Image via: forbes

ट्रेलर की शुरुआत ही जबरदस्त तरीके से होती है जिसमे हमारा सुपरमैन आसमान से सीधे जमीन पर आकर गिरता है और उसके मुँह से खून भी निकल रहा होता है। 

Superman (2025 film)
Image via: comicbook

सुपरमैन को जमीन पर बेबस पड़ा देखकर ही हमें समज में आ जाता है की उसकी हालत बहुत ख़राब है, फिर अपना सुपरमैन सिटी मारता है जिसके बाद किसी आंधी की तरह बर्फ उडाता हुआ उसका डॉग क्रिप्टो वहा आ जाता है। सुपरमैन क्रिप्टो को अपने घर ले जाने के लिए बोलता है जिसके बाद क्रिप्टो सुपरमैन को घर ले जाता है। 

Superman (2025 film)
Image via: screenrant

टीज़र में सुपरमैन को एक नार्मल इंसान की तरह ऑफिस में काम करते दिखाया गया है जिसके साथ साथ सुपरमैन की लव इंटरेस्ट लोइस लेन को भी दिखाया गया है जिस करैक्टर को रेचल ब्रोसनाहन ने प्ले किया है। छोटे से ट्रेलर में सुपरमैन और लोइस लेन के कई किसिंग सीन दिखाए गए है जोकि थोडा अजीब है क्योकि ये एक सुपर हीरो फिल्म है कोई रोमांटिक फिल्म नहीं। 

Superman (2025 film)
Image via: screenrant

नेक्स्ट सीन में सुपरमैन को बुरे लोगों से लड़ते हुए और मासूम लोगो की रक्षा करते हुए दिखाया गया है। इस बार सुपरमैन सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी लोगों की मदद करता हुए नज़र आएगा जिसकी जलक हमें टीज़र में साफ़ साफ़ नज़र आती है। 

टीज़र के ख़तम होने से पहले हमें फिल्म के विलन लेक्स लूथर की भी जलक देखने को मिलती है जोकि लूथरकॉर्प के सीईओ और सुपरमैन के कट्टर दुश्मन है। ट्रेलर में कई सारे करैक्टर ऐसे भी दिखाए गए है जिनके पास अलग अलग सुपर पावर है, यह देखना रोमांचक होगा की उन करैक्टर का रोल फिल्म में क्या होने वला है। 

Superman (2025 film)
Image via: screenrant

एक रोचल बात यह है की इस पुरे टीज़र ट्रेलर में बहुत ही कम डायलॉग है। पूरा ट्रेलर बैकग्राउंड म्यूजिक के आधार पर बनाया गया है जिसके कारण यह ट्रेलर अन्य फिल्मो के ट्रेलर से अलग लगता है। 

कुलमिलाकर सुपरमैन का टीज़र ट्रेलर अभी के लिए तो बहुत अच्छा लग रहा है और हम उम्मीद करते है की ट्रेलर की तरह फिल्म भी अच्छी निकलकर आए और DC को बहुत सारा पैसा कमा कर दे। अगर रिलीज़ डेट की बात करें तो सुपरमैन फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। 


अगर आपने यह ट्रेलर देखा है तो आपको यह ट्रेलर कैसा लगा? आप अपने विचार निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है। 

अगर आप फिल्मों और टीवी सीरीज से जुड़ी ताजा खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.