Type Here to Get Search Results !

क्या BGMI के पब्लिशर KRAFTON कर रहे है Palworld Mobile पर काम? जानिये पूरी खबर

क्या BGMI के पब्लिशर KRAFTON कर रहे है Palworld Mobile पर काम? जानिये पूरी खबर

क्या BGMI के पब्लिशर KRAFTON कर रहे है Palworld Mobile पर काम? जानिये पूरी खबर
Image via: mensutrapro

KRAFTON एक साउथ कोरियाई वीडियो गेम पब्लिशर कंपनी है जोकि दुनिया भर में काफी ज़्यादा पॉपुलर है कोई इस कंपनी ने मोस्ट पॉपुलर बैटल रॉयल गेम PUBG (PlayerUnknown's BattleGrounds) को पब्लिश किया था जिसका नाम बदल कर PUBG: Battlegrounds कर दिया गया है। इस कंपनी ने New State Mobile और PUBG Mobile का भारतीय वर्शन BGMI भी पब्लिश किया है। 

हालही में ऐसे संकेत मिले है की दुनिया भर में पॉपुलर हो चुकी यह कंपनी अब 2024 की सबसे पॉपुलर गेम Palworld के मोबाइल वर्शन यानी की Palworld Mobile पर भी काम करने जा रही है। ऐसा लग रहा है की KRAFTON ने पहले से ही Palworld के डेवलपर Pocketpair Studios के साथ Palworld Mobile को बनाने के लिए लाइसेंस की डील कर ली है। 

जब भी कोई ऑनलाइन मल्टीप्लयेर गेम PC और Console पर हिट होती है तो इसके बहुत ज्यादा चांस है की वह गेम कभी ना कभी मोबाइल पर भी आएगी क्योकि भूतकाल में ऐसा ही होता आया है, इसी लिए हमें ऐसा लग रहा था की PC और Console पर धूम मचाने के बाद Palworld गेम को कभी ना कभी तो मोबाइल पर भी रिलीज़ किया जाएगा और हमारी इस उम्मीद को तब बल मिला जब Krafton ने Palworld Mobile के लिए जॉब पोस्ट पब्लिश की। 

इसकी जानकारी सबसे पहले जाने माने लीकर @PlayerIGN ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट कर के दी।


जैसा की आप @PlayerIGN की पोस्ट में अपलोड किये हुए स्क्रीनशॉट में देख सकते है की KRAFTON ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर Palworld Mobile के लिए जॉब पोस्ट पब्लिश की है।

क्या BGMI के पब्लिशर KRAFTON कर रहे है Palworld Mobile पर काम? जानिये पूरी खबर
Image via: @PlayerIGN

क्या BGMI के पब्लिशर KRAFTON कर रहे है Palworld Mobile पर काम? जानिये पूरी खबर
Image via: Gamingonphone

क्या BGMI के पब्लिशर KRAFTON कर रहे है Palworld Mobile पर काम? जानिये पूरी खबर
Image via: Gamingonphone

जैसा की आप ऊपर दी गयी तीन इमेज में देख सकते है की KRAFTON ने मल्टीप्ल प्लेटफार्म पर यह जॉब पोस्ट पब्लिश की है लेकिन अब KRAFTON ने इन सभी जॉब पोस्ट में Palworld Mobile शब्द को हटा कर New Project कर दिया है। ऐसा हो सकता है फिलहाल KRAFTON इसे सीक्रेट रखना चाहता हो लेकिन गलती से उन्होंने जॉब पोस्ट में Palworld Mobile को मेंशन कर दिया होगा और फिर जब गलती पता चली तो उन्होंने जल्दी से जॉब पोस्ट में Palworld Mobile शब्द को हटाकर New Project शब्द डाल दिया। 

आपका क्या मानना है क्या KRAFTON सच में Palworld Mobile पर काम कर रहा है? आप अपने विचार निचे दिए गए कमेंट बोस में कमेंट करके शेयर कर सकते है। 

अगर आप गेमिंग से जुडी ऐसी ही खबरों से अपडेटेड रहना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.