Type Here to Get Search Results !

बॉलीवुड का यह फैल एक्टर अब ₹10000 करोड की कंपनी का मालिक बन गया है और अब ये बॉलीवुड के कई सारे मशहूर एक्टर से भी ज्यादा अमीर है

बॉलीवुड का यह फैल एक्टर अब ₹10000 करोड की कंपनी का मालिक बन गया है और अब ये बॉलीवुड के कई सारे मशहूर एक्टर से भी ज्यादा अमीर है 

गिरीश कुमार
Image via: hamaraphotos

बॉलीवुड या फिर कहे की भारतीय सिनेमा में कई सारे एक्टर मौजूद है जिनमे से कई एक्टर बहुत ज्यादा मशहूर है तो कई एक्टर ऐसे भी है जोकि फिल्मो में साइड रोल प्ले करते रहते है और थोडे कम मशहूर है और वही पर कई सारे एक्टर ऐसे भी है जोकि बहुत कम फिल्मो में काम कर पाए और आज वो बिलकुल भी मशहूर नहीं है यानी की अब वे फैल एक्टर की लिस्ट में शामिल हो चुके है। 

वैसे तो यह दुनिया सिर्फ चढते सूरज को ही सलाम करती है यानी की जो एक्टर फैल हो चुके है उनके बारे में कोई बात नहीं करता लेकिन भारतीय सिनेमा में कुछ एक्टर ऐसे भी है जोकि एक्टिंग में तो फैल हो गए लेकिन अच्छे बिजनेसमैन बनने में कामियाब रहे है और आज उनके पास करोडो की संपत्ति है।

गिरीश कुमार
Image via: indianexpress

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बात करेंगे जोकि एक फैल एक्टर है लेकिन अपनी महेनत से आज उन्होंने करोडो की संपत्ति इकठ्ठा की है। यह फैल एक्टर और कोई नहीं बल्कि 2013 में आयी रोमांटिक ड्रामा फिल्म Ramaiya Vastavaiya के मुख्य एक्टर यानि की हीरो गिरीश कुमार है। 

गिरीश कुमार ने साल 2010 के बाद बॉलीवुड में एंट्री की। यह वो दौर था जब कई सारे नए एक्टर और एक्ट्रेस बॉलीवुड में एंट्री कर रहे थे जैसे की आलिया भट्ट, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आयुष्मान खुराना, परिणीति चोपडा, रणवीर सिंह, कृति सेनन वगेरा, हालाँकि यह सारे एक्टर तो सफल रहे लेकिन गिरीश कुमार की किस्मत उतनी अच्छी नहीं थी और वह सिर्फ एक फिल्म तक ही सिमित रहे और उसके बाद किसी अन्य फिल्मों में नहीं दिखे। 

बतादें की गिरीश कुमार सिनेमा जगत में बिलकुल नए नहीं थे क्योकि गिरीश कुमार का परिवार कई सालों से भारतीय सिनेमा से जुडा हुआ था। गिरीश के पिता कुमार एस तौरानी है जोकि एक फेमस निर्माता है, उसके अलावा गिरीश रमेश एस तौरानी के भतीजे है जोकि Tips Music Industries Limited के मालिक है। रमेश एस तौरानी के साथ साथ गिरीश के पिता कुमार एस तौरानी भी Tips Music Industries Limited के मालिक है। 

Tips Music Industries Limited फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बडी कंपनियों में से एक है। एक्टिंग में सफलता ना मिलने के बाद गिरीश ने अपने पारिवारिक बिज़नेस को जॉइन कर लिया और अब वह अपने पिता और चाचा का हाथ बटाते है। आज गिरीश Tips Music Industries Limited कंपनी के COO है जिसका मार्किट कैप ₹10000 करोड है। 

गिरीश कुमार की शादी
Image via: indiatoday

Tips Music Industries Limited कंपनी में गिरीश की एक बडी शेयर होल्डिंग है और इसी कारण से आज गिरीश बॉलीवुड के कई सारे मशहूर एक्टर से ज्यादा अमीर है। गिरीश ने अपने बचपन की दोस्त कृष्णा मंगवानी से शादी की है और आज उनका एक बीटा भी है। फिलहाल गिरीश अपनी फॅमिली के साथ मुंबई में रहते है। 

आपको गिरीश के बारे में जानकार कैसा लगा? आप अपने विचार निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते है। 

अगर आप फिल्म जगत से जुड़ी ऐसी ही ताजा खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.