Type Here to Get Search Results !

Year 10 एक ऐसी फिल है जिसमे इंसानों को एक दूसरे को खाते दिखाया गया है । Year 10 फिल्म रिव्यू

Year 10 एक ऐसी फिल है जिसमे इंसानों को एक दूसरे को खाते दिखाया गया है । Year 10 फिल्म रिव्यू

Year 10 फिल्म रिव्यू
Image via: heavenofhorror

Year 10 एक ऐसी फिल्म है जिसमें पूरी दुनिया के तबाह होने के बाद की कहानी को दिखाया गया है यानी की इस फिल्म में आपको सर्वाइवल और हॉरर के एलिमेंट देखने को मिलेंगे। हालांकि इस विषय पर इससे पहले भी कई सारी फिल्में बन चुकी है लेकिन फिर भी यह फिल्म हमे पूरी तरह संतुष्ट करने में कामयाब रहती है।

अगर कहानी की बात करें तो इस फिल्म में हमे एक लडके की कहानी देखने को मिलती है जोकि महाविनाश के बाद जीवित रहने में कामियाब रहा है। लड़के के साथ साथ उसके पिता और उसकी गर्लफ्रेंड भी जीवित बचे हुए है और अब वे तीनों एक साथ इस बिखरी हुई दुनियां में जीवित रहने का प्रयास कर रहे है जहां अब इंसान किसी जानवर की तरह दूसरे इंसान को खा रहा है। 

लडका उसके पिता और उसकी गर्लफ्रेंड पूरी फिल्म में किन परिस्थितियों और मुसीबतों का सामना करेंगे और क्या वे जीवित बच भी पाएंगे या नही, यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी जोकि 1 घंटा 36 मिनिट लंबी है। आप इस फिल्म को सिनेमाघरों में नही बल्कि Amazon Prime Video और Lionsgate पर उपलब्ध है।

एक हैरान करने वाली बात यह है की इस फिल्म में कोई डायलॉग नही है जिसके कारण यह फिल्म सभी के लिए फिट बैठती है क्योंकि इस फिल्म को देखने के लिए भाषा की बंदिश नहीं है।

जैसा की मैने पहले भी बताया की इस विषय पर पहले भी कई फिल्में बन चुकी है जिनमे से कुछ सुपरहिट भी रही है लेकिन उन सब चीजों के बावजूद भी यह फिल्म आपको एक अच्छा अनुभव जरूर देगी क्योंकि इस फिल्म ने कुछ नया ट्राई किया है जिनमे से कुछ चीजें आपको पसंद आएगी और कुछ चीजें एवरेज लगेगी यानी की यह एक डीसेंट फिल्म है जिसे एक बार मनोरंजन के दृष्टिकोण से जरूर देखा जा सकता है। 

अगर आपको मारधाड वाली फिल्में देखना पसंद है तो शुरुआत में आपको यह फिल्म थोड़ी स्लो लग सकती है क्योंकि ज्यादातर फिल्मों की तरह इस फिल्म की शुरुआत में भी कहानी को बिल्ड करने की कोशिश की गई है और क्योंकि इस फिल्म में कोई डायलॉग नही है जिसके कारण फिल्म स्टार्टिंग में कुछ ज्यादा ही स्लो लगती है। हालांकि अगर आप शुरुआत के धीमे स्टार्ट को पचाकर फिल्म के साथ बने रहते हो तो फिर अंत में आपको जबरदस्त एक्शन देखने का मौका मिलेगा जो की बहुत ही बढ़िया था। 

हालांकि यह एक बड़े स्केल की फिल्म नहीं है लेकिन क्योंकि टेक्निकल वर्क अच्छा है जिस कारण से फिल्म दिखने में अच्छी लगती है। फिल्में दिखाई गई लगभग सभी लोकेशन बढ़िया है और फिल्म की कलर ग्रेडिंग भी काफी अच्छे से की गई है। 

अगर बात करें एक्टिंग की तो लगभग सभी एक्टर ने बहुत अच्छा काम किया है क्योंकि इस फिल्म ने डायलॉग नही है तो सभी एक्टर ने अपने एक्सप्रेशन के जरिए ही एक्टिंग में जान डालने की कोशिश की है जोकि आपको अच्छा लगेगा। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक जबरदस्त है और फिल्म में जान डालने का करता है।

कुलमिलाकर आप इस फिल्म को मनोरंजन के दृष्टिकोण से जरूर देख सकते है। 

Rating: 3.5/5


क्या आप यह फिल्म देखेंगे? और अगर आपने फिल्म देख ली है तो आपको यह फिल्म कैसी लगी इसके बारे में हमें निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताए।


अगर आप फिल्मों और टीवी सीरीज से जुड़ी ताजा खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.