Type Here to Get Search Results !

CID 2 वापस आ रहा है और आप इस तारीख से और हफ्ते के इन दो दिनों को देख पाएंगे इंडिया की आइकॉनिक डिटेक्टिव सीरीज

CID 2 वापस आ रहा है और आप इस तारीख से और हफ्ते के इन दो दिनों को देख पाएंगे इंडिया की आइकॉनिक डिटेक्टिव सीरीज 

CID 2
Image via: naidunia

दोस्तो ऐसे बहुत कम भारतीय होंगे जोकि भारत की आइकॉनिक डिटेक्टिव सीरीज CID से परिचित ना हो। CID की शुरुआत 21 जनवरी 1998 को हुई थी और यह शो Sony Entertainment Television चैनल पर आता था। इस शो की खास बात इसके कैरेक्टर थे जोकि ऑडियंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाने में कामियब रहे थे। एसीपी प्रद्युमन, फ्रेडी, साडूखे, दया, और अभिजीत CID के ऐसे कैरेक्टर है जो आज भी लोगों की यादों में बसे हुए है। 

CID की सफलता का राज सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि CID के बहुत ही इंटरेस्टिंग और इनोवेटिव एपिसोड भी थे जोकि ऑडियंस को हर बार रोमांचित कर देते थे। CID की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की CID इंडिया की सबसे लंबी चेले वाली सीरीज थी जोकि 1998 से 2018 तक चली यानी की इस सीरीज ने लगातार 20 साल जनता के दिलों पर राज किया। कुल 1,547 एपिसोड के साथ CID के पहले सीजन का अंत 27 अक्टूबर 2018 को हुआ था क्योंकि उसी दिन CID के आखरी एपिसोड का प्रसारण हुआ था।

CID के पहले सीजन के अंत के बाद कई सारे प्रशंसक दुखी हुए थे क्योंकि उनकी पसंदीदा सीरीज का अंत बहुत लंबे समय के बाद हुआ था लेकिन अब एक बार फिर से उन्हें खुशियां मनाने का मौका मिला है क्योंकि जल्दी ही CID एक बार फिर से लोगों के दिलों पर राज करने आ रही है।

CID 2 यानी की CID का दूसरा सीजन जल्दी ही चालू होने वाला है। यह आधिकारिक तौर पर कन्फर्म कर दिया गया है की CID का दूसरा सीजन 21 दिसंबर 2024 से हर हफ्ते शनिवार और रविवार को Sony Entertainment Television पर प्रसारित होना चालू हो जाएगा। अगर टाइमिंग की बात करे तो CID का दूसरा सीजन शनिवार और रविवार रात 10 बजे प्रसारित होगा। 

एक अच्छी बात यह है की CID 2 में फ्रेडी के सिवा सभी दिग्गज एक्टर जैसी की एसीपी प्रद्युमन, साडूखे, दया, और अभिजीत देखने को मिलेंगे क्योंकि फ्रेडी जिसका पात्र Dinesh Phadnis ने निभायाथा वो 5 दिसंबर 2023 को दुनिया को अलवैदा कहकर चले गए यानी की इस दिन उनका निधन हो गया था।


हालही में SET India के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर Dinesh Phadnis उर्फ फ्रेडी को एक वीडियो के जरिए ट्रिब्यूट दिया गया है जिसे आप उपर दिए गए वीडियो में देख सकते है।


अगर आपने अभितक CID 2 का ट्रेलर नही देखा तो आप उपर दिए गए वीडियो को देख सकते है और अपनी पुरानी यादों को ताजा कर सकते है।

क्या आप CID 2 देखने के लिए उत्साहित है? आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते हैं। 

अगर आप फिल्मों और टीवी सीरीज से जुड़ी ताजा खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.