बिलकुल Palworld जैसा यह मोबाइल गेम जल्दी ही होगा रिलीज़, जानिये क्या है खास इस गेम में
Image via: DREAMCUBE |
Palworld एक पोकेमोन जैसा एक्शन से भरा शूटिंग गेम है जिसमे मॉन्स्टर, जिन्हे Pal कहा गया है उन्हें पालतू बनाया जा सकता है। Pocket Pair, Inc. द्वारा डेवेलोप किया गया यह ओपन वर्ल्ड गेम 19-जनवरी-2024 को Windows, Xbox One, और Xbox Series X/S के लिए रिलीज़ किया गया था। रिलीज़ होने के बाद यह गेम बहुत ज़्यादा पॉपुलर हुवा और Steam पर तो इस गेम ने तहलका मचा दिया था लेकिन एक कम्युनिटी इस गेम को नहीं खेल पायी और वह थे मोबाइल गेमर क्योकि यह गेम मोबाइल पर रिलीज़ नहीं हुआ था लेकिन अब शायद मोबाइल गेमर भी जल्दी ही अपने मोबाइल फोन में Palworld का मजा ले पाएंगे क्योंकि बिल्कुल Palworld जैसा ही एक गेम जल्दी ही मोबाइल के लिए रिलीज होने वाला है जिसका नाम है Miraibo GO.
🐾 Pal-like Open World Survival Crafting Mobile Game is Coming, Pre-register Now!
— Miraibo GO (@MiraiboGo) September 13, 2024
🔗 https://t.co/vC7Hw5lH53
🏅Pre-Registration Milestone Rewards Revealed!
Pre-register now and let’s hit these milestones together!#MiraiboGO #Palworld #Pal #Monster #Openworld #Capturing pic.twitter.com/WAazZ4OuBU
Miraibo GO गेम DREAMCUBE नामक कंपनी द्वारा पब्लिश किया जा रहा है। बिलकुल Palworld की तरह ही Miraibo GO भी एक ओपन वर्ल्ड गेम होने वाला है जिसमे आपको 100 से भी ज्यादा क्लासिक मॉन्स्टर देखने को मिलेंगे जिन्हे आप बिलकुल पोकेमोन की तरह की पकड़ सकते है और अपना पालतू बना सकते है। इस गेम के बडे और खूबसूरत ओपन वर्ल्ड को आप एक्स्प्लोर कर सकते है और क्योकि यह एक सर्वाइवल गेम है जिस कारण से इस गेम में आप अपना खुदका एक बेस भी बना सकते है। यह गेम एक्शन से भरपूर है क्योकि इस गेम में आपकी फाइट दुश्मनो से होगी जिन्हे आपको अपने मॉन्स्टर की मदद से हराना होगा। आप लडाई के दौरान अपने मॉन्स्टर की मदद तो लेही सकते है लेकिन उसके साथ साथ आपको इस गेम में कई सारे पुराने से लेकर मॉडर्न हथियार भी देखने को मिलेंगे जिनका इस्तेमाल भी आप लडाई के दौरान कर पाएंगे।
गेम में आप कंस्ट्रक्शन, प्रोडक्शन, फार्मिंग, गैदरिंग जैसे कई काम कर सकते है और इन सभी काम में आपकी मदद करेंगे आपके मॉन्स्टर क्योंकि आप अपने मॉन्स्टर को यह सब काम सौप सकते हो और आपके मॉन्स्टर यह काम खुद ब खुद करते रहेंगे। आपको अपने मॉन्स्टर की पॉवर और एबिलिटी के मुताबिक उन्हें काम सौपना है जैसे की कोई मॉन्स्टर की पॉवर ऐसी है की वो फार्मिंग में मदद कर सकता है तो आप उसे फार्मिंग का काम सौप सकते है, कोई मॉन्स्टर प्रोडक्शन अच्छी तरह कर सकता है तो उसे प्रोडक्शन का काम सौंपा जा सकता है, कोई मॉन्स्टर कंस्ट्रक्शन में अच्छा होता है, तो कोई गैदरिंग में, तो इस तरह आप अपने मॉन्स्टर की पॉवर के मुताबिक उन्हें काम सौप सकते हैं।
Image via: DREAMCUBE |
आपके मॉन्स्टर आपके लिए आपके काम तो करेंगे लेकिन बदले में आपको भी उनके खाने पीने का ध्यान रखना होगा। मॉन्स्टर को आराम और खेलकूद की भी जरूरत होती है ताकि उनकी प्रोडक्टिविटी बनी रहे तो आपको इन सब चीजों का भी ध्यान रखना है।
क्योंकि यह एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम है जिस कारण से इस गेम को आप अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते है जिसमे सचमे मजा आता है। दोस्तों फिलहाल आप Google Paystore पर और Apple Appstore पर इस गेम को प्री-रजिस्टर कर सकते है। यह गेम PC के लिए भी रिलीज होने वाला है और आप गेम की ऑफिशियल वेबसाइट पर गेम को PC के लिए प्री-रजिस्टर कर सकते है।
अगर आप गेम को प्री-रजिस्टर करते है तो गेम के रिलीज होने के बाद आपको कुछ इनाम मिलेंगे जोकि कुछ इस प्रकार है।
- अगर गेम के 200k प्री-रजिस्ट्रेशन होते हैं तो आपको मिलेगा (Basic Survival Gift Pack)
- अगर गेम के 400k प्री-रजिस्ट्रेशन होते हैं तो आपको मिलेगा (Basic Resource Gift Pack)
- अगर गेम के 700k प्री-रजिस्ट्रेशन होते हैं तो आपको मिलेगा (Basic Capture Gift Pack)
- अगर गेम के 1M प्री-रजिस्ट्रेशन होते हैं तो आपको रिवार्ड के तौर पर (Special Avatar Frame और 3-Day VIP Experience Gift Pack) मिलेगा
अब अगर बात करे रिलीज डेट की तो फिलहाल इस गेम की रिलीज डेट को उजागर नही किया गया है लेकिन जब भी हमे इस गेम की रिलीज डेट से संबंधित कोई जानकारी मिलती है तो हम तुरंत एक आर्टिकल के जरिए उस जानकारी को आप तक पहुंचाएंगे।
क्या आप Miraibo GO गेम के लिए एक्साइटेड है? आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं।
अगर आपको गेमिंग से जुड़ी ऐसी ही खबरों से अपडेटेड रहना है तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है।