Deadpool & Wolverine फिल्म इस तारीख को होगी ओटीटी पर रिलीज़
![]() |
Image via: deadline |
जब दो सबसे पॉपुलर सुपर हीरो एक साथ आ जाते है तो क्या होता है यह हमें 26-जुलाई -2024 को पता चला था क्योकि 26-जुलाई -2024 को साल 2024 की सबसे पॉपुलर फिल्म Deadpool & Wolverine सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। लोगों ने अपने दोनों पसंदीदा सुपर हीरो को खूब प्यार दिया और उसी कारण से Deadpool & Wolverine फिल्म 2024 सबसे ज़्यादा पॉपुलर फिल्म बन गयी।
Wikipedia के मुताबिक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर $1.292 बिलियन की कमाई की है यानी की यह फिल्म Marvel Studios के लिए सोने की चिडिया साबित हुई क्योकि इस फिल्म का बजट महज $200 मिलियन था।
![]() |
Image via: arstechnica |
वैसे तो Deadpool और Wolverine के प्रसंसको और Marvel Studios की फिल्में पसंद करने वाले लोगों ने इस फिल्म को सिनेमाघर में ही देख लिया होगा लेकिन कई सारे ऐसे लोग भी है जो किसी कारण से इस फिल्म को सिनेमाघर ने नहीं देख पाए है तो वैसे लोग इस फिल्म को 4-अक्टूबर-2024 को वीडियो ऑन डिमांड के अंडर Amazon Prime Video, iTunes, और Google Play Movies पर रेंटल बेसिस पर देख पाएंगे। फिलहाल यह कन्फर्म नहीं है की 4-अक्टूबर-2024 को यह फिल्म हिंदी में रिलीज़ होगी या नहीं।
![]() |
Image via: digit |
अब अगर आप इस फिल्म को वीडियो ऑन डिमांड के अंडर रेंटल बेसिस पर नहीं देखना चाहते तो आप इस फिल्म के ओटीटी पर आने का इंतजार कर सकते है। क्योकि यह फिल्म Marvel Studios की है तो यह फिल्म Disney + Hotstar पर आएगी। अगर बात करें ओटीटी रिलीज़ डेट की तो यह फिल्म वीडियो ऑन डिमांड के अंडर रिलीज़ होने के तकरीबन 4 हफ्ते बाद ओटीटी पर आएगी यानी की यह फिल्म आपको Disney + Hotstar पर लगभग नवंबर-2024 के पहले हफ्ते में देखने को मिल सकती है।
क्या आप इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए उत्सुक है? आप अपने विचार निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते है।
अगर आप फिल्मों से जुडी ऐसी ही खबरों से अपडेटेड रहना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है।