PC की इस सुपरहिट सर्वाइवल गेम को आप जल्दी ही अपने एंड्राइड डिवाइस पर खेल पाएंगे
Image via: pcgamesn |
Frostpunk एक सोसाइटी सर्वाइवल गेम है जिसे 11 bit studios नामक कंपनी ने बनाया और पब्लिश किया है। यह गेम 24-अप्रैल-2028 को विंडोज पर और 11-अक्टूबर-2019 को कंसोल पर रिलीज़ हुआ था और लांच होते ही गेम सुपरहिट हो गया था। रिलीज़ होने के तक़रीबन 3 सालों में इस गेम की 3 मिलियन से ज्यादा कॉपी बिक चुकी थी जोकि किसी भी गेम के लिए एक बहुत बड़ी बात होती है।
पीसी और कंसोल पर जबरदस्त हिट होने के कारण इस गेम के डेवलपर 11 bit studios ने चीन की वीडियो गेम डेवलपर कंपनी NetEase Games के साथ Frostpunk का मोबाइल पोर्ट बनाने के लिए पार्टनरशिप की थी और उसके बाद यह खबर निकलकर आयी थी की NetEase Games ने Frostpunk के मोबाइल पोर्ट के लिए एक साउथ कोरियाई गेम पब्लिशर कंपनी Com2uS के साथ पार्टनरशिप की है।
तीन कंपनी की पार्टनरशिप और बहुत सारे समय के बाद अब आखिरकार Frostpunk का मोबाइल पोर्ट जिसे नाम दिया गया है Frostpunk: Beyond the Ice, Google PlayStore और Apple AppStore पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए आ गया है।
Greetings Captains!
— Frostpunk: Beyond the Ice (@FrostpunkM) September 10, 2024
Pre-registration for the Global Open is now available from today.
Pre-register now and prepare for a great journey beyond the extreme cold survival.
👉 Pre-Registration Mobile Link: https://t.co/MT4PoTkl7W#FrostpunkBTI#GlobalOpen#PreRegisterNow pic.twitter.com/L3eG3r7jLO
अगर इस गेम की खासियत की बात करें तो यह एक सर्वाइवल गेम है जिसकी सेटिंग आइस ऐज यानी की हिम युग पर आधारित है। इस गेम की कहानी 19 वीं सदी पर आधारित है जहाँ अचानक हिम युग की शुरुआत हो चुकी है और पृथ्वी की ज़्यादातर आबादी खत्म हो चुकी है। इस गेम में आप एक ऐसे लीडर का रोल प्ले करेंगे जिसको हिम युग से बचने के लिए एक सिटी बिल्ड करनी है और उन लोगों को अपनी सिटी में पनाह देनी है जिनके पास हिम युग से बचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।
Image via: fanatical |
हिम युग से बचने के लिए आपको एक ऐसी सिटी बिल्ड करनी है जिसके बीचो बिच एक कोयले से चलने वाला स्टीम इंजन हो जो (circular radius) यानी की वृत्ताकार त्रिज्या में गर्मी फैलता हो। आपको अलग अलग बिल्डिंग भी उसी इंजन के आस पास बनानी है ताकि बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को गर्मी मिलती रहे। जैसे जैसे आप गेम में आगे बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे आपको सिटी के बिच में मौजूद इंजन को अपग्रेड करते रहना है ताकि उस इंजन की गर्मी फैलाने की रेंज बढ़ती रहे और आप अपनी सिटी को बडा कर पाए।
इस गेम में ट्रेड की सुविधा भी दी गयी है जिससे आप अन्य प्लेयर के साथ बुनियादी संसाधन एक्सचेंज कर पाएंगे। गेम में मौजूद शॉप और ब्लैक मार्किट से आप अलग अलग चीजें खरीद पाएंगे। क्योंकि यह एक ऑनलाइन मल्टीप्लयेर गेम है जिस कारण से इस गेम में आप अन्य प्लेयर से बात कर पाएंगे और उनकी सिटी को भी विजिट कर पाएंगे ताकि आप उनकी व्यवस्था देख कर उसे अपनी सिटी में भी अप्लाई कर सके।
Image via: DZHEO |
क्योकि आप सिटी के लीडर होंगे तो आपको सिटी में रहने वाले लोगों को खुश रखना होगा जिसके लिए आपको उन्हें उनकी काबिलियत के हिसाब से काम देना होगा, उनके खाने पिने का ख्याल रखना होगा, उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखना होग, और उनको मुसीबतों से बचाना होगा। अगर आप लोगों को खुश रखेंगे तो आपकी अप्रूवल रेटिंग बढेगी और आपको कुछ लाभ मिलेंगे। गेम में इनाम पाने के लिए आपको जानवरों को भी बचाना होगा और उन्हें ठीक तरह से प्रोटेक्ट करके रखना होगा।
गेम में कई सारे अन्य फीचर और कई छोटी छोटी बारीकियाँ है जिन्हे आप गेम खेलकर एक्स्प्लोर कर पाएंगे। कुलमिलाकर Frostpunk: Beyond the Ice एक जबरदस्त गेम होने वाली है जिसे आपको बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिए।
अगर बात करें रिलीज़ डेट की तो फिलहाल इस गेम की रिलीज़ डेट निकलकर नहीं आयी है लेकिन जैसे ही हमें गेम की रिलीज़ डेट के बारे में कोई भी जानकारी मिलेगी वैसे ही हम आपको एक आर्टिकल के जरिये सूचित कर देंगे।
Frostpunk: Beyond the Ice गेम को लेकर आपके विचार क्या है? आप अपने विचार निचे दिए गए कमेंट बोस में कमेंट करके शेयर कर सकते है।
अगर आप गेमिंग से जुडी ऐसी ही खबरों से अपडेटेड रहना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है।