इंस्टाग्राम में आ रहा it's National Voters' Day! नोटिफिकेशन क्या है?
Image via: businessinsider |
अगर आप एक इंस्टाग्राम यूजर है तो आपने यह नोटिस किया होगा कि अब इंस्टाग्राम ओपन करने पर स्टेटस के ठीक नीचे एक नोटिफिकेशन आ रहा है जिसमें आपके यूजरनेम के पीछे it's National Voters' Day! लिखा हुआ होता है और नीचे Visit the Election Commission of India's Voters' Service Portal for official information लिखा हुआ है। उसके नीचे Change Location का विकल्प दिया हुआ है और उसके ठीक नीचे एक ब्लू कलर के बटन में Get voting info लिखा हुआ आ रहा है। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिरकार यह नोटिफिकेशन किस चीज का है और क्यों आ रहा है? इस सवाल का जवाब National Voters' Day है जोकि हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है।
Image via: Instagram |
भारतीय जनता को चुनाव में वोट करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने 25 जनवरी को National Voters' Day घोषित किया है। क्योंकि इंस्टाग्राम भी National Voters' Day को सेलिब्रेट कर रहा है जिस कारण से इंडिया में रहने वाले सभी इंस्टाग्राम यूजर्स को यह नोटिफिकेशन दिखाई दे रहा है।
जब आप नोटिफिकेशन में मौजूद Get voting info लिखे हुए ब्लू बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक वेब पेज ओपन हो जाएगा जो की Election Commission of India का होगा। आप उस वेब पेज पर अपना नया वोटर आईडी कार्ड बना सकते है, अपने वोटर आईडी कार्ड में बदलाव कर सकते है और वोटिंग से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है।
अगर आपको नोटिफिकेशन को हटाना है तो आपको नोटिफिकेशन के ऊपरी कोने पर मौजूद “X” के आइकन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद वह नोटिफिकेशन हट जाएगा।
क्या आपको यह जानकारी पसंद आई? आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते है।
अगर आप ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है।