Type Here to Get Search Results !

Call Of Duty Warzone Mobile को एंड्राइड और आईओएस में डाउनलोड करके कैसे खेलें?

Call Of Duty Warzone Mobile को एंड्राइड और आईओएस में डाउनलोड करके कैसे खेलें?

Call Of Duty Warzone Mobile
Image via: callofduty

Call of Duty Mobile एक free to play first person shooter मोबाइल गेम है जिसे 1 अक्टूबर 2019 को एंड्रॉयड और आईओएस के लिए रिलीज किया गया था। इस गेम में मल्टीप्लेयर और बैटल रॉयल जैसे मोड उपलब्ध थे जो लोगों को इतने ज्यादा पसंद आए की रिलीज के सिर्फ एक साल के भीतर ही इस गेम ने $480 मिलियन की कमाई कर ली थी। 

Call of Duty Mobile की इस सफलता से यह बात पता चलती है की लोगों को मल्टीप्लेयर और बैटल रॉयल जेनर के गेम्स बहुत पसंद आते है और इसी कारण से Call of Duty Mobile के पब्लिशर Activision ने सितंबर 2022 को यह घोषणा की थी की वह Call of Duty Warzone को मोबाइल पर भी लाने वाले है।

घोषणा के महज कुछ हफ्तों बाद ही Call of Duty Warzone Mobile का बीटा वर्जन पांच देशों के लिए जारी कर दिया गया था। अगर रिलीज डेट की बात करें तो सूत्रों के मुताबिक Call of Duty Warzone Mobile को 2024 के वसंत में रिलीज किया जाएगा, यानी की फिलहाल Call of Duty Warzone Mobile को रिलीज होने में काफी समय बचा है लेकिन अगर आप Call of Duty Warzone Mobile को खेलने के लिए आतुर है तो आप फिल्हाल Call of Duty Warzone Mobile के बेटा वर्जन को डाउनलोड करके खेल सकते है।

अगर आपको नही पता की Call of Duty Warzone Mobile को एंड्रॉयड और आईओएस के लिए कैसे डाउनलोड करना है तो आप नीचे दी गई गाइड देख सकते है।

Call of Duty Warzone Mobile को एंड्रॉयड के लिए कैसे डाउनलोड करें?


अगर आप Call of Duty Warzone Mobile को अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Google Play Store ओपन कर लेना है।
  • अब आपको सर्च बार में Call of Duty Warzone Mobile लिखकर सर्च करना है, जिसके बाद आपके सामने Call of Duty Warzone Mobile गेम उजागर हो जाएगी।
  • अब आपको “Install” बटन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद डाउनलोड चालू हो जाएगा।
  • अगर आपके फोन में गेम इंस्टाल होने के बजाए Pre-register हो रही है तो आपको Australia का VPN डाउनलोड करना है।
  • VPN डाउनलोड हो जाने के बाद आपको VPN को कनेक्ट कर देना है।
  • अब आपको अपने Google Play Store के डाटा को क्लियर कर देना है और फिर दुबारा Google Play Store ओपन करना है।
  • Google Play Store ओपन होने के बाद आपको गेम को सर्च करना है और इंस्टाल कर लेना हैं।

Call of Duty Warzone Mobile को आईओएस के लिए कैसे डाउनलोड करें?


अगर आप Call of Duty Warzone Mobile को अपने आईओएस डिवाइस में डाउनलोड करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है।

  • आईओएस डिवाइस में Call of Duty Warzone Mobile को डाउनलोड करना बहुत ज्यादा आसान हैं। 
  • आपको सबसे पहले सेटिंग्स में जाना हैं और फिर अपनी मौजूदा कंट्री को बदलकर Australia सिलेक्ट करना हैं।
  • अब आपको App Store में जाना है और गेम को सर्च करके डाउनलोड कर लेना हैं।

इस तरह आप Call of Duty Warzone Mobile को अपने एंड्रायड और आईओएस डिवाइस में इंस्टाल कर सकते हैं।

क्या आपको यह जानकारी पसंद आई? आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके साझा कर सकते हैं।

अगर आप ऐसी ही रोचक जानकारी और गेमिंग से जुड़ी ताजा खबरों से अपडेटेड रहना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.