Bungie, Inc. की पॉपुलर वीडियो गेम फ्रैंचाइज़ी Destiny का नया गेम Destiny: Rising जल्दी मोबाइल पर आने वाला है लेकिन भारतीय शायद इस गेम को नहीं खेल पाएंगे
![]() |
Image via: gstylemag |
Bungie Inc द्वारा डेवलप किया गया Destiny एक एफपीएस केटेगरी का पॉपुलर गेम है जिसे 2014 में कंसोल के लिए लांच किया गया था। रिलीज़ होते ही गेम को काफी अच्छा प्रतिसाद मिला और काफी सारे लोग इस गेम को खेलने लगे। 2017 में इस गेम का दूसरा पार्ट आया जिसे Destiny 2 कहा गया। Destiny 2 भी काफी पॉपुलर रहा और एक अच्छी बात यह है की इस गेम ने 2017 के लेकर अभी तक अपनी पॉपुलैरिटी बनाए रखी है जिसका कारण है इस गेम में समय समय पर रिलीज़ होने वाले एक्सपेंशन पैक।
![]() |
Image via: NetEase Games |
2017 के बाद एक्सपेंशन पैक के अलावा इस फ्रैंचाइज़ी में कोई नया गेम ऐड नहीं हुआ था लेकिन अब अब कई सालो बाद फ्रैंचाइज़ी में एक नया गेम ऐड होने वाला है जिसका नाम Destiny: Rising होगा। Destiny: Rising एक मोबाइल गेम होने वाला है यानी की अब इस पॉपुलर गेम सीरीज का लुत्फ़ मोबाइल गेमर भी उठा पाएंगे। Destiny: Rising एक आरपीजी शूटर गेम है जो पहली बार 2021 में चर्चा में आया जब इस गेम का आधिकारिक जॉब लिस्टिंग सामने आया था। गेम की आधिकारिक घोषणा 2024 में की गई थी जब गेम का क्लोज अल्फा टेस्ट अमेरिका और कनाडा में किया गया था। आधिकारिक घोषणा के तक़रीबन एक साल बाद अब आखिरकार इस गेम की रिलीज़ डेट सामने आ गई है जोकि 28 अगस्त 2025 है।
![]() |
Image via: NetEase Games |
यह गेम पूरी दुनिया में लांच होगी लेकिन शायद भारत में लांच नहीं होगी क्योकि इस गेम को NetEase Games ने डेवलप किया है जोकि एक चीनी कंपनी है। भारत में NetEase Games के लगभग सभी गेम पहले से बैन है तो जाहिर सी बात है की इस गेम को भी भारत में रिलीज़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
जानिए क्या खास है Destiny: Rising गेम में
![]() |
Image via: NetEase Games |
Destiny: Rising एक आरपीजी शूटर गेम है जोकि Destiny के यूनिवर्स को मोबाइल पर लाएगी। इस गेम में हमें बिलकुल वैसी ही ज़बरदस्त स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी जैसी ज़बरदस्त स्टोरी हमें Destiny फ्रैंचाइज़ी के अन्य 2 गेम और उनके कई सारे एक्सपेंशन पैक में देखने को मिली थी। एक अच्छी बात यह है की Destiny: Rising में हमें फर्स्ट पर्सन और थर्ड पर्सन दोनों पर्सपेक्टिव देखने को मिलेंगे, और उसके अलावा एक और अच्छी बात यह है की यह गेम कंट्रोलर को भी सपोर्ट करेगी।
![]() |
Image via: NetEase Games |
इस गेम में कई सारे अलग अलग मोड़ देखने को मिलेंगे जैसे की कैंपेन यानी स्टोरी मोड, प्लेयर वर्सेस प्लेयर मोड, Destiny फ्रैंचाइज़ी का आइकोनिक 6 प्लेयर को-ओप मोड, और ऐसे ही अन्य मज़ेदार मोड। इस गेम में आपको Destiny फ्रैंचाइज़ी के जाने माने करैक्टर देखने को मिलेंगे जिनकी अपनी एक अलग पर्सनल कहानी है और उन सभी करैक्टर के पास अपने अपने यूनिक पावर भी है। आप अपने स्टाइल को सूट करता हुए करैक्टर चुन सकते है और उस करैक्टर के कॉम्बैट स्टाइल को मास्टर कर सकते है।
![]() |
Image via: NetEase Games |
फ्रैंचाइज़ी के अन्य दो गेम की तरह इस गेम मे भी आपको कई सारे हथियार देखने को मिल जाएंगे जिन्हे आप अपनी पसंद और स्टाइल के अनुसार चुन सकते है। इस गेम में आप क्लेन भी बना सकते है या फिर अन्य क्लेन में जुड़ कर अपने गेमप्ले अनुभव को और भी ज़्यादा बढ़ा सकते है।
![]() |
Image via: NetEase Games |
कुलमिलाकर Destiny: Rising एक ज़बरदस्त गेम होने वाला है जिसे आपको बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिए। फ़िलहाल Destiny: Rising के प्री-रजिस्ट्रेशन Google PlayStore और Apple AppStore पर स्टार्ट हो चुके है, तो अगर आप इस गेम को खेलने के लिए उत्सुक है तो प्री-रजिस्ट्रेशन ज़रूर कीजिये।
![]() |
Image via: NetEase Games |
Destiny: Rising गेम के बारे में आपके विचार क्या है? आप अपने विचार निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते है।
अगर आप गेमिंग से जुडी ऐसी ही खबरों से अपडेटेड रहना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है।