Type Here to Get Search Results !

Mecharashi: मोबाइल और पीसी पर रिलीज़ होने वाली एक ऐसी गेम जिसमे आप पहाड़ों जितने बड़े रोबोट को कंट्रोल कर पाएंगे

Mecharashi: मोबाइल और पीसी पर रिलीज़ होने वाली एक ऐसी गेम जिसमे आप पहाड़ों जितने बड़े रोबोट को कंट्रोल कर पाएंगे 

Mecharashi
Image via: SUGARFUN GAME LIMITED

क्या आपको ऐसे गेम खेलना पसंद है जिनमें बड़े बड़े रोबोट हो और जबरदस्त एक्शन का तड़का हो? अगर आपका जवाब हां है तो BlackJack Studio द्वारा डेवलप की गई Mecharashi गेम बिल्कुल आपके लिए है क्योंकि Mecharashi में आपको बड़े बड़े रोबोट भी देखने को मिलेंगे और धुआंधार एक्शन भी।

Mecharashi एक टेक्टीकल टर्न-बेस्ड गेम है तो यह गेम उनको भी आकर्षित करेगी जोकि टर्न-बेस्ड गेम खेलना पसंद करते हैं। यह गेम एंड्रॉयड, आईओएस, और पीसी के लिए रिलीज होने वाली है। अगर बात करें रिलीज डेट की तो gamingonphone के एक आर्टिकल के मुताबिक यह गेम जापान में तो पहले से ही लॉन्च हो चुका है लेकिन गेम का ग्लोबल लॉन्च 20 जून 2025 को हो सकता है।

क्या खास है Mecharashi गेम में?


Mecharashi एक टर्न-बेस्ड एसआरपीजी गेम है जिसमे आपको बड़े बड़े रोबोट देखने को मिलेंगे जोकि खतरनाक हथियारों से लैस होते हैं। गेम में आप अपने मुताबिक अपने मेका को असेंबल कर सकते है, उसे अलग अलग तरह के हथियारों से लैस कर सकते है, और उसे चलाने वाले पायलट को चूज कर सकते है। 

Mecharashi
Image via: SUGARFUN GAME LIMITED

गेम में आपका किरदार एक कमांडर का होगा जोकि स्ट्रेटजी बनाएगा और जंग जीतने का प्रयास करेगा। जंग के दौरान आपको अपने रोबोट के उन महत्वपूर्ण पार्ट को बचाना होगा जिन पार्ट पर अटैक करके दुश्मन आपको काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है। खुद के बचाव के साथ साथ आपको अपने दुश्मनों को हराने के प्रयास भी करते रहने है जिसके लिए आपको दुश्मनों के रोबोट के कमजोर और महत्वपूर्ण पार्ट पर प्रहार करना है।

इस गेम की खास बात इसके ग्राफिक्स होंगे जोकि दिखने में बेहद शानदार होंगे उसके अलावा गेम में छोटी छोटी डिटेलिंग पर भी काफी ज्यादा ध्यान दिया गया है जिस कारण से इस गेम को खेलने का अनुभव आपके लिए और भी ज्यादा सुखद हो जाएगा। गेम में कस्टमाइजेशन पर भी ध्यान दिया गया है जिसके तहत आप अपने रोबोट को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है और अपने कस्टमाइज किए हुए रोबोट से दुनिया मुट्ठी में कर सकते है।

Mecharashi
Image via: SUGARFUN GAME LIMITED

अगर आप Mecharashi गेम के बारे में ज्यादा जानना चाहते है तो आप गेम की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

फिलहाल गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन चालू हो चुके हैं, अगर आप गेम को प्री-रजिस्टर करना चाहते हैं तो गेम की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है। अगर आप गेम को प्री-रजिस्टर करते है तो गेम के रिलीज़ होने पर आपको गेम में आकर्षक रिवॉर्ड मिलेंगे जोकि आपको गेम में आगे बढ़ने में मदद करेंगे। 

  • अगर गेम ने 100K प्री-रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर लिए तो इनाम में A-Grade ST Optional Pack मिलेगा
  • अगर गेम ने 300K प्री-रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर लिए तो इनाम में 8,888x Milkhama Dollars मिलेंगे
  • अगर गेम ने 500K प्री-रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर लिए तो इनाम में 10x Transit Voucher मिलेंगे
  • अगर गेम ने 800K प्री-रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर लिए तो इनाम में 5x EN Container मिलेंगे
  • अगर गेम ने 1M प्री-रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर लिए तो इनाम में 10x Transit Voucher मिलेंगे


क्या आप Mecharashi गेम के लिए उत्साहित है? आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते हैं।


अगर आप गेमिंग से जुड़ी ऐसी ही रोचक खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.