Subnautica: पीसी और कंसोल का यह पॉपुलर ओपन वर्ल्ड सर्वाइवल गेम जल्दी ही मोबाइल पर लॉन्च होगा
![]() |
Image via: gamesradar |
Subnautica एक्शन और एडवेंचर से भरा एक ओपन वर्ल्ड सर्वाइवल गेम है जिसे Unknown Worlds Entertainment ने बनाया है। इस गेम को पीसी और कंसोल पर 2018 में रिलीज किया गया था और रिलीज होते ही गेम बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया था। फिलहाल जब मैं इस आर्टिकल को लिख रहा हु तब तक Steam पर इस गेम को 2,85,432 पॉजिटिव रिव्यू मिल चुके है जोकि एक बहुत ही अच्छी बात है।
![]() |
Image via: Unknown Worlds Entertainment |
पीसी और कंसोल में पॉपुलर होने के बाद डेवलपर ने इस गेम को मोबाइल पर भी लॉन्च करने का विचार किया और अब यह विचार साकार हो चुका है क्योंकि Subnautica आज यानी की 8 जुलाई 2025 को Google PlayStore और Apple AppStore पर रिलीज होने वाला है।
अगर आप अपने मोबाइल में फ्री गेम खेलना पसंद करते है तो आपके लिए एक बुरी खबर यह है की Android और आईओएस पर Subnautica फ्री में लॉन्च नही होगी, अपने एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर Subnautica खेलने के लिए आपको $9.99 खर्च करने पड़ेंगे। एक अच्छी बात यह है की जिन लोगों ने गेम को प्री-रजिस्टर किया था वो लोग गेम को $8.99 पे करके खेल पाएंगे क्योंकि उन लोगों को 10% का डिस्काउंट मिलेगा।
जानिए क्या है खास Subnautica गेम में
![]() |
Image via: Unknown Worlds Entertainment |
Subnautica एक्शन और एडवेंचर से भरपूर एक ओपन वर्ल्ड गेम है जिसमे आपको एक विशाल समुद्र के अंदर सर्वाइव करना है। इस गेम में आप एक ऐसे एलियन ग्रह पर क्रैश लैंडिंग करते है जोकि समुद्र से बना है यानी की इस गेम में ज्यादातर वक्त आप पानी के अंदर ही बिताएंगे।
![]() |
Image via: Unknown Worlds Entertainment |
इस गेम में आप विशाल समुद्र की गहराइयों को एक्सप्लोर कर सकते है, क्राफ्टिंग कर सकते है, सबमरीन चला सकते है, गुफाओं को एक्सप्लोर कर सकते है, समुद्र में मौजूद जानवरों को अपना दोस्त बना सकते है, और ऐसी ही कई सारी मजेदार चीज़े कर सकते है।
![]() |
Image via: Unknown Worlds Entertainment |
इस गेम में आपका मुख्य काम खुद को जिंदा रहते हुए इस ग्रह के रहस्यों का पता लगाना है और साथ में यह जानना भी है की आप की शिप क्रैश क्यों हो गई। बिल्कुल Minecraft की तरह इस गेम में भी आपको अलग अलग मोड देखने को मिल जाएंगे जैसे की सर्वाइवल मोड जिसमे आपको अपने ऑक्सीजन का खयाल रखना होगा और साथ साथ आपके ऊपर यह प्रेशर भी होगा की आपको अपने शरीर में खाने और पानी की कमी नहीं होने देनी है यानी की आपको अपनी भूख और प्यास जैसी जरूरतों पर ध्यान देना पड़ेगा। सर्वाइवल मोड के अलावा गेम में फ्रीडम मोड और क्रिएटिव मोड भी मौजूद है जिसमे आपको ऑक्सीजन, भूख, और प्यास की कोई चिंता नहीं करनी है, आप बिना किसी प्रेशर के गेम की खूबसूरत दुनिया को एक्सप्लोर कर सकते है।
![]() |
Image via: Unknown Worlds Entertainment |
कुलमिलाकर Subnautica एक जबरदस्त सर्वाइवल गेम है जिसे आपको बिल्कुल भी मिस नही करना चाहिए। क्या आप Subnautica को अपने मोबाइल डिवाइस पर खेलने के लिए उत्सुक है? आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते है।
अगर आप गेमिंग से जुड़ी ऐसी ही रोचक खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।