Paresh Rawal की धमाकेदार वापसी: Hera Pheri 3 छोड़ने से लेकर फिर से जुड़ने तक की पूरी कहानी
![]() |
Image via: sakshi |
Hera Pheri 3 एक ऐसी फिल्म है जोकि बनने का नाम ही नहीं ले रही थी क्योकि इस प्रोजेक्ट में कुछ ना कुछ अड़चन आ ही जाती थी। Hera Pheri 3 फिल्म को पीछे 10 सालों से बनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन कोई ना कोई कारण से फिल्म बन ही नहीं पा रही थी जैसे की इस फिल्म पर किसी तरह का श्राप हो की यह फिल्म कभी नहीं बनेगी।
Hera Pheri 3 फिल्म को पहले Neeraj Vora डायरेक्ट करने वाले थे जिन्होंने इस फ्रैंचाइज़ी की दूसरी फिल्म Phir Hera Pheri डायरेक्ट की थी लेकिन 2017 में उनकी दुःखद मृत्यु हो गयी जिस कारण से प्रोजेक्ट ठन्डे बस्ते में चला गया।
उसके बाद यह खबर सामने आयी की इस फिल्म को अब Indra Kumar डायरेक्ट करेंगे लेकिन फिर फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर Indra Kumar, Paresh Rawal और Akshay Kumar के बिच सहमति नहीं बन पाई जिस कारण से Indra Kumar इस प्रोजेक्ट से हट गए।
फिर यह खबर सामने आई थी की अब Hera Pheri 3 फिल्म को Farhad Samji डायरेक्ट करेंगे लेकिन Farhad Samji की डायरेक्ट की हुई Bachchhan Paandey और Housefull 4 जैसी फिल्में ऑडियंस को पसंद नहीं आई थी जिस कारण से ऑडियंस से सोशल मीडिया पर यह कहना शुरू कर दिया की Farhad Samji को इस प्रोजेक्ट से निकालो जिसके बाद उन्हें चुपचाप प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया।
सिर्फ डायरेक्टर और स्क्रिप्ट को लेकर ही नहीं बल्कि स्टार कास्ट को लेकर भी बोहोत ज़्यादा विवाद हुआ था। ऐसी खबरें निकल कर आई थी की स्किप्ट पसंद ना आने के कारण Akshay Kumar ने फिल्म को छोड़ दिया है और अब उनकी जगह Kartik Aaryan आएँगे लेकिन इस खबर से लोग नाराज़ हो गए और लोगो ने अपनी नाराज़गी सोशल मीडिया पर जताई, फिर यह खबर आई की अब अक्षय कुमार फिल्म में वापस आ रहे है जिससे लोग वापस खुश हो गए।
उसके बाद यह खबर निकलकर आई की अब Hera Pheri 3 फिल्म को Priyadarshan डायरेक्ट करेंगे, Priyadarshan वही है जिन्होंने इस फ्रैंचाइज़ी की पहली फिल्म Hera Pheri डायरेक्ट की थी। अब सब कुछ ठीक था यानी की फिल्म को एक अच्छे डायरेक्टर Priyadarshan डायरेक्ट कर रहे थे और फिल्म में Suniel Shetty, Paresh Rawal और Akshay Kumar की वही लीजेंडरी तिकड़ी नज़र आने वाली थी जो हमें फ्रैंचाइज़ी की पहली दो फिल्मों में नज़र आई थी लेकिन तभी मई 2025 की शुरुआत में अचानक Paresh Rawal यह कन्फर्म कर देते है की वो इस फिल्म को छोड़ रहे है।
Paresh Rawal ने साफ़ साफ़ कुछ भी नहीं बताया की वह इस फिल्म को क्यों छोड़ रहे है लेकिन उनके इस फैसले से Hera Pheri 3 फिल्म पर फिर से खतरा मंडराने लगा। Paresh Rawal के इस फैसले से Akshay Kumar बोहोत परेशान हुए जिस कारण से Akshay Kumar की कंपनी ने Paresh Rawal को ₹25 करोड़ का कानूनी नोटिस भेजा। जवाब में Paresh Rawal ने करीब ₹11 लाख रुपये + ब्याज वापस कर दिया और फिर मामला शांत हो गया लेकिन फिर एक चमत्कार हुआ और अब यह खबर निकलकर आ रही है की Paresh Rawal फिल्म को वापस जॉइन करने वाले है।
Paresh Rawal ने हालही में यह कन्फर्म किया है की अब सब विवाद सुलझ चुके है और अब सब कुछ ठीक है। यह खबर भी निकलकर आ गयी है की Hera Pheri 3 की शूटिंग 2026 से शुरू हो सकती है।
एक लम्बी रोलरकोस्टर राइड के बाद आख़िरकार अब Hera Pheri 3 फिल्म बनने जा रही है जोकि एक सपने के सच होने जैसा अहसाह है। इस फिल्म को लेकर आपके क्या विचार है? आप अपने विचार निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते है।
अगर आप फिल्मों और मनोरंजन जगत से जुड़ी ऐसी ही खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।