Type Here to Get Search Results !

Battlemons: Monster RPG एक नया फ्री मोबाइल गेम जहाँ आप मॉन्स्टर्स को पकड़कर ट्रेन कर सकते हैं

Battlemons: Monster RPG एक नया फ्री मोबाइल गेम जहाँ आप मॉन्स्टर्स को पकड़कर ट्रेन कर सकते हैं

Battlemons: Monster RPG
Image via: FDG Entertainment GmbH & Co.KG

Battlemons: Monster RPG एक बिलकुल नया मोबाइल गेम है जोकि कुछ कुछ Pokemon जैसा लगता है। इस गेम को FDG Entertainment नामक कंपनी ने पब्लिश किया है। FDG Entertainment एक फेमस पब्लिशर कंपनी है जिसने इससे पहले भी Banana Kong, Red Ball 4, और Oceanhorn जैसी कई फेमस मोबाइल गेम पब्लिश किये है। 

Battlemons: Monster RPG
Image via: FDG Entertainment GmbH & Co.KG

 फ़िलहाल Battlemons: Monster RPG गेम का अर्ली एक्सेस सिर्फ एंड्राइड के लिए रिलीज़ हुआ है, अगर आप एक एंड्राइड यूजर है तो आप इस गेम को Goolge PlayStore से डाउनलोड करके खेल सकते है।  हालाँकि यहाँ एक ट्विस्ट यह है की क्योकि यह गेम ग्लोबली रिलीज़ नहीं हुआ है तो फ़िलहाल इस गेम को केवल कनाडा, इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, फिलीपींस, स्पेन, टर्की, अमेरिका, और यूके में रहने वाले लोग ही खेल पाएंगे क्योकि इस गेम को फ़िलहाल इन्ही देशों में रिलीज़ किया गया है। 

Battlemons: Monster RPG
Image via: FDG Entertainment GmbH & Co.KG

अगर बात करें आईओएस की तो फ़िलहाल गेम के आईओएस वर्शन के लांच के बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है। 

Battlemons: Monster RPG जानिये क्या है खास इस गेम में 

Battlemons: Monster RPG
Image via: FDG Entertainment GmbH & Co.KG

Battlemons: Monster RPG गेम Pokemon जैसा है जिसमे आप क्यूट दिखने वाले मॉन्स्टर को पकड़ पाएंगे और उन्हने बैटल के लिए ट्रैन कर पाएंगे। इन क्यूट दिखने वाले मॉन्स्टर को गेम में Battlemons कहा गया है। बिलकुल Pokemon की तरह ही यह Battlemons भी इवॉल्व होते है और जब यह इवॉल्व होते है तो उनकी शक्तिया बदल जाती है। 

Battlemons: Monster RPG
Image via: FDG Entertainment GmbH & Co.KG

गेम में आपको अलग अलग Battlemons पकड़ने है और उन्हें ट्रैन करके अपनी एक सॉलिड टीम बनानी है। इस गेम में आपका मुख्य काम एक बहेतरीन ट्रेनर बनना और Battlemons के रहस्यों के बारे में जानना होगा। ज़बरदस्त मैन क्वेस्ट के साथ साथ आप गेम में दिए गए कई साइड क्वेस्ट भी कम्पलीट कर सकते है जिसके लिए आपको कई सारे रिवॉर्ड भी मिलेंगे।

Battlemons: Monster RPG
Image via: FDG Entertainment GmbH & Co.KG

जैसे जैसे आप गेम में आगे बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे आप अलग अलग बायोम को एक्स्प्लोर करेंगे। जैसे जैसे आप कहानी में आगे बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे Battlemons के रहस्यों से भी पर्दा उठता जाएगा। इस गेम की एक ख़ास बात इसके विसुअल है जोकि दिखने में कार्टून जैसे लगते है, हालाँकि यह कोई नेगेटिव बात नहीं है क्योकि गेम के यह काटरून जैसे विसुअल दिखने में अच्छे ही लगते है और हमें आकर्षित भी करते है। 

Battlemons: Monster RPG
Image via: FDG Entertainment GmbH & Co.KG

गेम में आप अपने किरदार को और Battlemons को कस्टमाइज कर सकते है जिसके लिए गेम में अलग अलग स्किन दी गयी है। कुलमिलाकर Battlemons: Monster RPG एक अच्छा गेम है जिसे आप ज़रूर ट्राय कर सकते है। 

Battlemons: Monster RPG
Image via: FDG Entertainment GmbH & Co.KG

क्या आप Battlemons: Monster RPG गेम को ट्राय करेंगे? Battlemons: Monster RPG गेम के बारे में आप अपने विचार निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कारक शेयर कर सकते है।


अगर आप गेमिंग से जुडी ऐसी ही खबरों से अपडेटेड रहना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है।     

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.