Type Here to Get Search Results !

फेमस ओपन वर्ड क्राफ्टिंग आरपीजी गेम Crashlands का सीक्वल Crashlands 2 अब एंड्रॉयड और आईओएस पर रिलीज हो चुका है

फेमस ओपन वर्ड क्राफ्टिंग आरपीजी गेम Crashlands का सीक्वल Crashlands 2 अब एंड्रॉयड और आईओएस पर रिलीज हो चुका है

फेमस ओपन वर्ड क्राफ्टिंग आरपीजी गेम Crashlands का सीक्वल Crashlands 2 अब एंड्रॉयड और आईओएस पर रिलीज हो चुका है
Image via: Butterscotch Shenanigans

इंडी गेम डेवलपमेंट स्टूडियो Butterscotch Shenanigans की फेमस क्राफ्टिंग आरपीजी गेम Crashlands का सीक्वल Crashlands 2 अब एंड्रॉयड और आईओएस पर रिलीज हो चुका है।

फेमस ओपन वर्ड क्राफ्टिंग आरपीजी गेम Crashlands का सीक्वल Crashlands 2 अब एंड्रॉयड और आईओएस पर रिलीज हो चुका है
Image via: Butterscotch Shenanigans

बिलकुल Crashlands की तरह ही Crashlands 2 भी एक पैड गेम है जिसे खेलने के लिए आपको $9.99 (₹480) खर्च करने पड़ेंगे। अगर आप इस गेम को खरीदना चाहते है तो आप Google PlayStore से और Apple AppStore से इस गेम को खरीद सकते है। खबरों के अनुसार Crashlands 2 को Netflix Games के द्वारा रिलीज किया जाना था लेकिन फिर Butterscotch Shenanigans और Netflix के बीच साझेदारी में बदलाव आया और फिर दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से यह निर्णय किया की अब Crashlands 2 गेम को Netflix पर रिलीज नही किया जाएगा।

Crashlands 2 के बारे में जानकारी 

फेमस ओपन वर्ड क्राफ्टिंग आरपीजी गेम Crashlands का सीक्वल Crashlands 2 अब एंड्रॉयड और आईओएस पर रिलीज हो चुका है
Image via: Butterscotch Shenanigans

Crashlands 2 एक ओपन वर्ल्ड गेम है जिसके आप क्राफ्टिंग, फार्मिंग, फिशिंग, एक्सप्लोरिंग, जैसी कई सारी रोचक एक्टिविटी कर सकते है। इस गेम की कहानी भी काफी रोचक है जिसके मुताबिक इस गेम में आप Flux Dabes की भूमिका निभाएंगे जोकि एक इंटरगैलेक्टिक ट्रकर यानी की अंतरिक्ष में ट्रक चलाने वाली महिला ड्राइवर है। Flux Dabes लंबे समय से लगातार काम कर रही थी और इसी कारण से अब वह काफी ज्यादा थक चुकी थी, थकान से छुटकारा पाने के लिए वह Woanope नामक ग्रह पर छुट्टियां मनाने के लिए जाती है लेकिन जैसे ही वह Woanope ग्रह में प्रवेश करती है वैसे ही एक बड़ा धमाका होता है और धमाके के असर से वह Woanope ग्रह की जमीन पर क्रैश कर जाती है। अब Flux Dabes को इस अनजान जगह पर जिंदा रहना है और यह पता लगाना है की आखिर वह धमाका क्यों हुआ और यहां चल क्या रहा है।

फेमस ओपन वर्ड क्राफ्टिंग आरपीजी गेम Crashlands का सीक्वल Crashlands 2 अब एंड्रॉयड और आईओएस पर रिलीज हो चुका है
Image via: Butterscotch Shenanigans

क्योंकि यह एक ओपन वर्ल्ड गेम है जिस कारण से आप इस गेम के विशाल मैप को बिना किसी रोक-टोक के एक्सप्लोर कर सकते हैं जिसके दौरान आपको कई सारे अजीब जीव देखने को मिलेंगे और कई फ्रेंडली एलियन सोसाइटी भी। Woanope ग्रह को एक्सप्लोर करते-करते आप बहुत सारी कहानियों को भी अनकवर कर पाएंगे।

फेमस ओपन वर्ड क्राफ्टिंग आरपीजी गेम Crashlands का सीक्वल Crashlands 2 अब एंड्रॉयड और आईओएस पर रिलीज हो चुका है
Image via: Butterscotch Shenanigans

जैसे जैसे आप Woanope ग्रह को एक्सप्लोर करते जाएंगे वैसे वैसे आपको तरह तरह के हथियार, गैजेट, और औषधियां मिलेंगी और यह सारी चीजें आपके एडवेंचर से भरे सफर में आपके काफी ज्यादा काम आएंगी। इस गेम में आपको खतरनाक दुश्मन भी देखने को मिलेंगे जिन्हें हराने के लिए आप अलग अलग फाइटिंग स्टाइल का प्रयोग कर सकते है जैसी की आप स्टेल्थ का प्रयोग कर सकते है, या फिर आप दुश्मनों को अपने जाल में फसाकर उन्हे मजा चखा सकते है, या तो आप अपने लॉन्ग रेंज हथियारों से दूर रह कर ही दुश्मनों पे हमला कर सकते है, और अगर आपको यह सब नहीं करना तो फिर आप एलिक्सियर पीकर सीधे दुश्मनों पर कहर बनकर बरस सकते है। 

फेमस ओपन वर्ड क्राफ्टिंग आरपीजी गेम Crashlands का सीक्वल Crashlands 2 अब एंड्रॉयड और आईओएस पर रिलीज हो चुका है
Image via: Butterscotch Shenanigans

अब जाहिर सी बात है की पूरे दिन जंगलों में कोहराम मचाने के बाद आपके किरदार को और आपके एलियन साथियों को आराम की जरूरत पड़ेगी तो उसके लिए आप एक घर भी बना सकते है जहां आप और आपके एलियन दोस्त आराम से रह सकते है, ट्रीटमेंट ले सकते है, आपस में बातें कर सकते हैं, कुछ नया क्राफ्ट कर सकते है, फिशिंग कर सकते है, फार्मिंग कर सकते है और ऐसी ही बहुत सारी एक्टिविटी कर सकते हैं। 

फेमस ओपन वर्ड क्राफ्टिंग आरपीजी गेम Crashlands का सीक्वल Crashlands 2 अब एंड्रॉयड और आईओएस पर रिलीज हो चुका है
Image via: Butterscotch Shenanigans

आपके इस मजेदार सफर में आपको कई सारे एलियन साथी मिलेंगे जिनमे से हर एक के पास अलग अलग स्किल और ज्ञान होगा, आप उनकी मदद कर सकते है ताकि आपकी दोस्ती गहरी हो जाए और फिर आप अपने एलियन दोस्तो के साथ मिलकर नई नई क्राफ्टिंग रेसिपी ढूंढ सकते है।

फेमस ओपन वर्ड क्राफ्टिंग आरपीजी गेम Crashlands का सीक्वल Crashlands 2 अब एंड्रॉयड और आईओएस पर रिलीज हो चुका है
Image via: Butterscotch Shenanigans

आपके इस सफर के दौरान आपको ना केवल एलियन साथी मिलेंगे बल्कि आपको जानवरों के कई अंडे भी मिलेंगे जिन्हें आपको सेना है ताकि उन एंडो में से बच्चे निकले जिन्हे आप पाल सके। एंडो में से निकले पालतू जानवर आपके सफर में आपका साथ देंगे ताकि आप अपना सफर जल्दी और आसानी से तै कर सके।

ओवरऑल Crashlands 2 एक जबरदस्त आरपीजी गेम है जिसे आप जरूर ट्राई कर सकते है। 


Crashlands 2 गेम के बारे में आपके विचार किया है? आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते हैं।

अगर आप गेमिंग से जुड़ी ऐसी ही रोचक खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.