Type Here to Get Search Results !

पहली वर्ल्ड वॉर पर आधारित यह शानदार ग्राफ़िक्स वाली एफपीएस शूटर गेम जल्दी ही एंड्राइड और आईओएस पर रिलीज़ होगी

पहली वर्ल्ड वॉर पर आधारित यह शानदार ग्राफ़िक्स वाली एफपीएस शूटर गेम जल्दी ही एंड्राइड और आईओएस पर रिलीज़ होगी 

WELTKRIEG 1: FIRESTORM
Image via: BIX TEAM

पहली वर्ल्ड वॉर 28 जुलाई 1914 को शुरू हुई थी और 11 नवंबर 1918 को ख़त्म हुई थी। यह एक भीषण युद्ध था जिसका खौफ उस ज़माने के ज़्यादातर लोगों में था लेकिन आज की मॉडर्न पीढ़ी पहले वर्ल्ड वॉर के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं रखती, हालाँकि अब मॉडर्न पीढ़ी एंड्राइड और आईओएस के लिए आने वाले एक गेम WELTKRIEG 1: FIRESTORM में पहले वर्ल्ड वॉर की झलक देख पाएगी क्योकि WELTKRIEG 1: FIRESTORM गेम पहले वर्ल्ड वॉर पर आधारित एक एफपीएस शूटर गेम है। 

WELTKRIEG 1: FIRESTORM
Image via: BIX TEAM

इस गेम को एक रशियन इंडी गेम डेवलपमेंट स्टूडियो BIX TEAM बना रहा है। इस गेम का पहला बीटा गर्मियों में इंडोनेशिया, फिलीपींस, और थाईलैंड में रिलीज़ किया जाएगा। गेम का पहला बीटा एंड्रॉयड के लिए रिलीज किया जाएगा यानी की आईओएस वाले यूजर को इस गेम को खेलने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

क्या है खास WELTKRIEG 1: FIRESTORM गेम में?


WELTKRIEG 1: FIRESTORM पहले वर्ल्ड वॉर पर आधारित एक एफपीएस शूटर गेम है जिसे देख कर लगता की इस गेम को पॉपुलर वीडियो गेम सीरीज Battlefield से प्रेरित होकर बनाया गया है।

WELTKRIEG 1: FIRESTORM
Image via: BIX TEAM

क्योंकि यह गेम पहले वर्ल्ड वॉर पर आधारित है तो इस गेम में आपको उसी ज़माने के हथियार, गाडियां, और वातावरण देखने को मिलेगा। फिलहाल इस गेम के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नही है लेकिन हालही में गेम के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर गेम का एक टीजर जारी किया गया जिसे देख कर लगता है की इस गेम में अलग अलग क्लास और अलग अलग गेम मोड होंगे। 


इस गेम के टीजर को देखकर यह साफ पता चलता है की इस गेम को Battlefield सीरीज से प्रेरित होकर बनाया गया है। गेम के ग्राफिक्स शानदार है और मोबाइल डिवाइस के लिए ऑप्टिमाइज किए गए है। टीजर को देखकर लगता है की यह एक फास्ट पेस गेम होगी जिसमें एक्शन कूट कूट के भरा होगा। 

WELTKRIEG 1: FIRESTORM
Image via: BIX TEAM

जैसा कि मैंने पहले भी बताया की इस गेम के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन एक अच्छी खबर यह है की डेवलपर जल्दी ही गेम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उजागर कर सकते है। 

WELTKRIEG 1: FIRESTORM
Image via: BIX TEAM

अगर आप इस गेम से संबंधित भविष्य में आने वाली जानकारियों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो गेम के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल को फॉलो कर सकते है।

WELTKRIEG 1: FIRESTORM
Image via: BIX TEAM

WELTKRIEG 1: FIRESTORM गेम को लेकर आपने विचार क्या है? आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते हैं।


अगर आप गेमिंग से जुड़ी ऐसी ही खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.