पहली वर्ल्ड वॉर पर आधारित यह शानदार ग्राफ़िक्स वाली एफपीएस शूटर गेम जल्दी ही एंड्राइड और आईओएस पर रिलीज़ होगी
![]() |
Image via: BIX TEAM |
पहली वर्ल्ड वॉर 28 जुलाई 1914 को शुरू हुई थी और 11 नवंबर 1918 को ख़त्म हुई थी। यह एक भीषण युद्ध था जिसका खौफ उस ज़माने के ज़्यादातर लोगों में था लेकिन आज की मॉडर्न पीढ़ी पहले वर्ल्ड वॉर के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं रखती, हालाँकि अब मॉडर्न पीढ़ी एंड्राइड और आईओएस के लिए आने वाले एक गेम WELTKRIEG 1: FIRESTORM में पहले वर्ल्ड वॉर की झलक देख पाएगी क्योकि WELTKRIEG 1: FIRESTORM गेम पहले वर्ल्ड वॉर पर आधारित एक एफपीएस शूटर गेम है।
![]() |
Image via: BIX TEAM |
इस गेम को एक रशियन इंडी गेम डेवलपमेंट स्टूडियो BIX TEAM बना रहा है। इस गेम का पहला बीटा गर्मियों में इंडोनेशिया, फिलीपींस, और थाईलैंड में रिलीज़ किया जाएगा। गेम का पहला बीटा एंड्रॉयड के लिए रिलीज किया जाएगा यानी की आईओएस वाले यूजर को इस गेम को खेलने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
क्या है खास WELTKRIEG 1: FIRESTORM गेम में?
WELTKRIEG 1: FIRESTORM पहले वर्ल्ड वॉर पर आधारित एक एफपीएस शूटर गेम है जिसे देख कर लगता की इस गेम को पॉपुलर वीडियो गेम सीरीज Battlefield से प्रेरित होकर बनाया गया है।
क्योंकि यह गेम पहले वर्ल्ड वॉर पर आधारित है तो इस गेम में आपको उसी ज़माने के हथियार, गाडियां, और वातावरण देखने को मिलेगा। फिलहाल इस गेम के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नही है लेकिन हालही में गेम के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर गेम का एक टीजर जारी किया गया जिसे देख कर लगता है की इस गेम में अलग अलग क्लास और अलग अलग गेम मोड होंगे।
The official teaser for WELTKRIEG1 FIRESTORM is out now! ⚔️
— WELTKRIEG 1: FIRESTORM (@weltkrieg1fs) March 21, 2025
A World War I shooter, coming straight to your mobile device!
Get ready — beta regional access is coming this summer! First wave: Indonesia, Philippines, and Thailand.
More countries will follow soon.
The development… pic.twitter.com/9lDP3CHjnx
इस गेम के टीजर को देखकर यह साफ पता चलता है की इस गेम को Battlefield सीरीज से प्रेरित होकर बनाया गया है। गेम के ग्राफिक्स शानदार है और मोबाइल डिवाइस के लिए ऑप्टिमाइज किए गए है। टीजर को देखकर लगता है की यह एक फास्ट पेस गेम होगी जिसमें एक्शन कूट कूट के भरा होगा।
![]() |
Image via: BIX TEAM |
जैसा कि मैंने पहले भी बताया की इस गेम के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन एक अच्छी खबर यह है की डेवलपर जल्दी ही गेम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उजागर कर सकते है।
![]() |
Image via: BIX TEAM |
अगर आप इस गेम से संबंधित भविष्य में आने वाली जानकारियों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो गेम के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल को फॉलो कर सकते है।
![]() |
Image via: BIX TEAM |
WELTKRIEG 1: FIRESTORM गेम को लेकर आपने विचार क्या है? आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते हैं।
अगर आप गेमिंग से जुड़ी ऐसी ही खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है।