इस तरह आप Mobile Legends में रिलीज होने वाली नई हीरो Kalea को बिलकुल मुफ्त में पा सकेंगे
![]() |
Image via: oneesports |
अगर आप एक Mobile Legends प्लेयर है या फिर आप Mobile Legends का ही भारतीय वर्जन Moba Legends खेलते हैं तो आपके लिए एक खुश खबरी यह है की आप बहुत ही जल्द गेम में रिलीज होने वाली नई हीरो Kalea को बिलकुल मुफ्त पा सकेंगे।
Kalea एक बिलकुल नई सपोर्ट/फाइटर हीरो है जोकि बहुत ही जल्द गेम में एंट्री लेने वाली है। अगर रिलीज डेट की बात करें तो Kalea को 19 मार्च 2025 को रिलीज किया जाएगा।
![]() |
Image via: MOONTON Games |
अब हम सीधे मुद्दे पर आ जाते है और मुद्दा यह है की आप Kalea को बिलकुल फ्री में कैसे पा सकते है? तो Kalea को फ्री में पाने के 2 तरीके है जिसमे पहला तरीका डायमंड और दूसरा तरीका बैटल पॉइंट है।
अगर आपके पास 419 डायमंड है तो आप Kalea को एक बिलकुल नया हीरो पास खरीद के पा सकते है जोकि Kalea के साथ ही गेम में आएगा, अब आप कहोगे की ये फ्री कैसे हुआ क्योंकि Kalea को पाने के लिए तो 419 डिमांड खर्च करने पड़ रहे है, तो यह डायमंड आपको 21 दिनों में डेली लॉगिन रिवॉर्ड के जरिए वापस मिल जाएंगे, तो इस तरह आपको आपके डायमंड वापस मिलेंगे और आप Kalea को फ्री में पा सकेंगे।
![]() |
Image via: MOONTON Games |
अगर आपके पास डायमंड कम है तो आप डायमंड और बैटल पॉइंट का कॉम्बिनेशन करके भी Kalea को पा सकते हैं लेकिन ऐसा करने के लिए आपके पास कम से कम 20 डायमंड तो होने ही चाहिए।
अब अगर आपके पास 20 डायमंड भी नही है तो भी आप Kalea को पा सकते है लेकिन उस सूरत में आपको 32000 बैटल पॉइंट खर्च करने पड़ेंगे।
Kalea का यह नया हीरो पास एक इवेंट की तरह है जोकि 19 मार्च से 1 अप्रैल तक चलेगा, तो अगर आप Kalea को फ्री में पाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है।
जब आप Kalea का हीरो पास खरीदेंगे तो 21 दिनों तक आपको अलग अलग रिवॉर्ड मिलेंगे जोकि इस प्रकार है।
![]() |
Image via: MOONTON Games |
- पहले दिन: Kalea
- दूसरे दिन: 4 Small Emblem Pack
- तीसरे दिन: 20 Tickets
- चौथे दिन: 20% Diamonds spent Rebate
- पांचवे दिन: Normal Emblem Pack
- छठे दिन: 20 Tickets
- सातवें दिन: 15% Diamonds spent Rebate
- आठवें दिन: Lucky Ticket
- नौवें दिन: 20 Tickets
- दसवें दिन: Double Exp Card: 1-Day
- ग्यारहवें दिन: 15% Diamonds spent Rebate
- बारहवें दिन: Lucky Ticket
- तेरहवें दिन: 30 Tickets
- चौदवें दिन: 15% Diamonds spent Rebate
- पंद्रहवें दिन: Normal Emblem Pack
- सोलहवें दिन: 30 Tickets
- सत्रहवें दिन: 6 Hero fragments
- अठरहवें दिन: 15% Diamonds Spent Recharge
- उन्नीसवें दिन: Giant Emblem Pack
- बीसवें दिन: 3 Lucky Ticket
- इक्किसवें दिन: 20% Diamonds Spent Rebate
क्या आप Kalea के लिए उत्साहित है? क्या आप Kalea का हीरो पास खरीदेंगे? आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते हैं।
अगर आप गेमिंग से जुड़ी ऐसी ही रोचक जानकारी से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।