GTA Vice City जैसे इस नए मोबाइल गेम को आप अपने लो-एंड डिवाइस में भी आसानी से चला पाएंगे
![]() |
Image via: Starplay DMCC |
अगर आपको GTA Vice City जैसे गेम खेलना पसंद है तो आप Gangs Fighter: Vice Island गेम को ट्राई कर सकते है जोकि हालही में Google PlayStore पर रिलीज हुई है। फिलहाल यह गेम सिर्फ एंड्रॉयड पर ही रिलीज हुई है, अगर बात करें आईओएस की तो फिलहाल इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है की यह गेम आईओएस पर कब आएगी।
अगर बात करें गेम के डेवलपर और पब्लिशर की तो Gangs Fighter: Vice Island गेम को Starplay DMCC नामक कंपनी ने डेवलप और पब्लिश किया है। लो-एंड डिवाइस पर भी आसानी से चलने वाली इस गेम को पॉपुलर एक्शन-एडवेंचर गेम GTA Vice City से प्रेरित होकर बनाया गया है और यह चीज गेम के नाम से भी साफ साफ नजर आती है।
Gangs Fighter: Vice Island के बारे में विस्तृत जानकारी
Gangs Fighter: Vice Island एक एक्शन-एडवेंचर गेम है जोकि GTA Vice City जैसी लगती है। यह एक ओपन वर्ल्ड गेम है जिसके ग्राफिक्स खूबसूरत है। इस गेम में आप वह सब कुछ कर सकते है जोकि आप किसी GTA फ्रेंचाइजी के गेम में कर सकते है।
इस गेम में आपको कई सारे वाहन देखने को मिलेंगे जिन्हें आप आसानी से चला सकते है। बिल्कुल GTA Vice City की तरह इस गेम में भी आपको कई सारे हथियार देखने को मिलेंगे जिनसे आप गेम में कोहराम मचा सकते है। आप अपने हथियारों के दम पर गेम में मौजूद अलग अलग गैंग और माफिया से पंगा ले सकते है और अपना भौकाल सेट कर सजते है।
इस तरह की गेम में अगर मिशन ना हो तो गेम अधूरा लगता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए डेवलपर ने इस गेम में कई सारे जबरदस्त मिशन भी शामिल किए है जिन्हे कंप्लीट करने में आपको बहुत मजा आएगा। मैन मिशन के अलावा गेम में कई साइड मिशन भी है जोकि बहुत रोचक है।
![]() |
Image via: Starplay DMCC |
बहेतरिन स्टोरी से लेकर धमाकेदार मिशन, स्पोर्ट कार से लेकर मॉन्स्टर ट्रक, रेसिंग से लेकर हाई स्पीड कार चेसिंग, खतरनाक गैंग वॉर से लेकर अराजकता का तांडव इस गेम में आपको वह सब कुछ मिलता है जिसकी उम्मीद आप किसी एक्शन-एडवेंचर कैटेगरी की गेम से कर सकते है।
क्या आप Gangs Fighter: Vice Island को ट्राई करने के लिए उत्साहित है? आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते हैं।
अगर आप गेमिंग से जुड़ी ऐसी ही रोचक खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।