Type Here to Get Search Results !

DC की यह नई स्ट्रेटेजी गेम जल्दी ही मोबाइल और पीसी पर रिलीज़ होगी

DC की यह नई स्ट्रेटेजी गेम जल्दी ही मोबाइल और पीसी पर रिलीज़ होगी 

DC: Dark Legion
Image via: FunPlus International AG

अगर आप सुपरमैन, बैटमैन, फ़्लैश, और इन्ही के जैसे DC के अन्य पावरफुल सुपर हीरो के फैन है और आपको इन किरदारों के ऊपर बनाई गयी गेम भी खेलना पसंद है तो यह आर्टिकल आपके लिए है क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे गेम के बारे में बताएंगे जिस गेम में आपको DC के लगभग सभी पॉपुलर सुपर हीरो देखने को मिल जाएंगे। 

DC: Dark Legion एक आगामी फ्री टू प्ले स्ट्रेटेजी गेम है जिसमे आपको DC के लगभग 50 सुपर हीरो और सुपर विलन देखने को मिलेंगे। जब यह गेम लांच हो जाएगा उसके बाद गेम में अन्य सुपर हीरो और सुपर विलन को भी जोड़ा जाएगा, जिसके बाद गेम में टोटल किरदारों की संख्या तक़रीबन 200 जितनी हो जाएगी।

DC: Dark Legion
Image via: FunPlus International AG

DC: Dark Legion गेम फेमस मोबाइल गेम डेवलपर और पब्लिशर कंपनी FunPlus International AG की और से आ रही है। यह गेम एंड्राइड, आईओएस, और पीसी तीनो प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी, अगर बात करें रिलीज़ डेट की तो DC: Dark Legion गेम 14 मार्च 2025 यानी की अगले महीने तीनो प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो जाएगी। फिलहाल गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन चालू हो चूका है तो अगर आप इस गेम को लेकर उत्साहित है तो आप गेम को प्री-रजिस्टर कर सकते है। 

DC: Dark Legion के बारे में पूरी जानकारी


DC: Dark Legion एक फ्री टू प्ले स्ट्रेटेजी गेम है जोकि गोथम सिटी पर आधारित है। इस मल्टीप्लयेर गेम में आपको सुपर हीरो और सुपर विलन की एक ताकतवर टीम बनानी है और फिर गोथम सिटी को मल्टीवर्से से आने वाले खतरों से बचाना है। स्टोरी के मुताबिक पृथ्वी पर मल्टीवर्से से आने वाली कुछ काली ताकतों ने हमला कर दिया है और गोथम सिटी को अपना अड्डा बनाया है, आपको सुपर हीरो और सुपर विलन से बनी अपनी पावरफुल टीम की मदद से उन काली ताकतों से लड़ना है और पृथ्वी को उन बुरी ताकतों से निजाद दिलानी है। 

DC: Dark Legion
Image via: FunPlus International AG

गेम में आप Batcave भी बना सकते है जोकि आपका एक हाईटेक अड्डा होगा जहाँ आपकी टीम ट्रेनिंग करेगी और खुदको मज़बूत करेगी। इस गेम में आपको पीवीपी का फीचर भी देखने को मिलेगा जिसके तहत आप अन्य प्लेयर से मुकाबला कर सकते है और अपना वर्चस्व स्थापित कर सकते है। यह गेम यूनिक कार्ड कलेक्टिंग मैकेनिक भी ऑफर करता है जिसकी मदद से आप गेम में जल्दी आगे बढ़ पाएंगे। 

अगर आप इस गेम के लिए उत्साहित है और गेम को खेलना चाहते है तो आपको अभी इस गेम को प्री-रजिस्टर कर लेना चाहिए क्योकि अगर आप गेम को प्री-रजिस्टर करते है तो गेम रिलीज़  होने पर आपको कई सारे रिवॉर्ड मिलेंगे जोकि गेम में आगे बढ़ने में आपकी सहायता करेंगे। 

  • अगर गेम ने 1 मिलियन प्री-रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर लिए तो इनाम में Weapons Optional Gift Pack मिलेगा
  • अगर गेम ने 2 मिलियन प्री-रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर लिए तो इनाम में 100x Green Mother Boxes मिलेंगे
  • अगर गेम ने 5 मिलियन प्री-रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर लिए तो इनाम में Champion Gift Pack मिलेगा
  • अगर गेम ने 10 मिलियन प्री-रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर लिए तो इनाम में 10x Draws मिलेंगे

क्या आप DC: Dark Legion गेम को लेकर उत्साहित है? आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते हैं।


अगर आप गेमिंग से जुड़ी ऐसी ही रोचक खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.