ZEE5 की नई फिल्म Love Sitara आपके सितार बजा सकती है
Image via: moneycontrol |
ZEE5 एक ऐसा इंडियन ओटीटी प्लेटफॉर्म है जो समय समय पर अपने प्लेटफॉर्म पर इंडियन दर्शक को आकर्षित कर सके ऐसी वेब सीरीज और फिल्में लाता ही रहता है, और इसी कडी में ZEE5 अपने प्लेटफॉर्म पर लेकर आ गया है एक नई फिल्म जिसका नाम है Love Sitara।
Love Sitara एक ऐसी कैटेगरी की फिल्म है जो कैटेगरी आजकल ट्रेंड में नही है, जीहां यह एक रोमांटिक कैटेगरी की फिल्म है। इस फिल्म के लीड रोल में Sobhita Dhulipala और Rajeev Siddhartha देखने को मिलते है, इसके अलावा फिल्म में Sonali Kulkarni, Sankar Induchoodan, Tamara Dsouza, Virginia Rodrigues, Seema Sawhney Sharma, Sanjay Bhutiani, Rijul Ray, और B. Jayashree जैसे एक्टर भी देखने को मिलते है।
अगर बात करें फिल्म की कहानी की तो इस फिल्म में हमें एक लड़की की कहानी देखने को मिलती है जोकि बिना शादी के प्रेगनेंट हो चुकी है, अब उस लड़की को उसके बॉयफ्रेंड से शादी करनी है लेकिन बॉयफ्रेंड को यह पता नहीं है की लडकी के पेट में किसी और का बच्चा है। शादी के लिए लड़का और लड़की गाओं में पहुंचते है और फिर वहा क्या क्या होता है यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।
दोस्तों अगर इस फिल्म को एक लाइन में रिव्यु करना हो तो में सिर्फ इतना ही कहूंगा की यह फिल्म बोरियत से लबालब भरी हुई है, अगर आपको एक्शन से भरपूर फिल्में या फिर फास्ट पेस वाली फिल्में पसंद है तो आप यक़ीनन इस फिल्म से जबरदस्त बोर हो जाएंगे और हो सकता है की आप इस फिल्म को अधूरा ही छोड दे।
इस फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार की है की आप कहानी से बिलकुल भी कनेक्ट नहीं कर पाएंगे क्योकि फिल्म में लगभग हर किसी का अफेयर चल रहा है, चाहे वो दादा हो या बाप, लडका हो या लड़की हर किसी का अफेयर दिखाया गया है। इस तरह का कल्चर विदेश में तो आम हो सकता है लेकिन भारत जैसे देश में ऐसा कही भी देखने को नहीं मिलता, तो यह कहना मुश्किल है की फिल्म बनाने वालों ने भारतीयों को टारगेट करके फिल्म बनाई है या फिर विदेशी दर्शको को। ;हालाँकि विदेशी दर्शक को इस फिल्म को सिरे से नकार देंगे क्योकि अब वहां इस तरह का कंटेंट बिलकुल भी नहीं चलता।
इस फिल्म की सबसे घटिया बात इस फिल्म का दोगलापन है। अभी के समय में लडकें और लडकियों को समान माना जाता है लेकिन यह फिल्म लडकों को टारगेट करती है और लडकियों को पीडित साबित करने की कोशिश करती है क्योकि जब फिल्म में कोई लडका अवैध अफेयर करता है तो उसे बुरा और गिरा हुआ दिखाया गया है जब की अगर लडकी अवैध अफेयर करती है तो उसे जस्टिफाई करने की कोशिश की गयी है और उसके प्रति सहानुभूति प्रकट करने की कोशिश की गयी है, यानी की यह फिल्म दोगलेपन की चरम सिमा भी लांघ देती है।
Image via: ottplay |
यह फिल्म आज के टाइम में जो घटिया विषैला नारीवाद (Toxic Feminism) चल रहा है उसका एक बेस्ट उदाहरण है। इस पूरी फिल्म में सिर्फ दो चीजें ही अच्छी है जिसमे से पहली चीज फिल्म में दिखाए गए लोकेशन जोकि बहुत ही अच्छे है और दूसरी चीज फिल्म के गाने है जोकि अच्छे है, इन दो चीजों के अलावा फिल्म में कुछ भी ऐसा नहीं है जिसे हम अच्छा कह सके।
अगर बात करें पेरेंटल गाइडलाइन की तो बच्चों को फिल्म से हो सके उतना दूर रखिये क्योकि यह फिल्म बिलकुल भी बच्चों के लिए नहीं है।
Rating: 1/5
क्या आप यह फिल्म देखेंगे? और अगर आपने फिल्म देख ली है तो आपको यह फिल्म कैसी लगी इसके बारे में हमें निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताए।
अगर आप फिल्मों और टीवी सीरीज से जुड़ी ताजा खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।