Type Here to Get Search Results !

Merge Match March: एक नया मोबाइल गेम है जिसका प्री-रजिस्ट्रेशन चालू हो गया है

Merge Match March: एक नया मोबाइल गेम है जिसका प्री-रजिस्ट्रेशन चालू हो गया है

Merge Match March
Image via: ZOO Corporation

दोस्तों Merge Match March एक बिल्कुल नया मोबाइल गेम है जिसे ZOO Corporation नामक कंपनी द्वारा पब्लिश किया जाएगा। ZOO Corporation ने इससे पहले Lilt Way, Akindo, और RogueRun - Abyss Tower जैसी मोबाइल गेम्स को पब्लिश किया है। Merge Match March गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन एंड्रॉइड डिवाइस के लिए चालू हो चुके हैं तो अगर आपको पजल गेम खेलना पसंद है तो आप Google PlayStore पर जाकर इस गेम को प्री-रिजिटर कर सकते है। 

Merge Match March एक 2D पिक्सल आर्ट स्टाइल आरपीजी गेम है जिसमे पजल और एक्शन को भी मिक्स किया गया है। इस गेम में आप एक कमांडर की भूमिका निभाएंगे जिसे एक बहादुर आर्मी का संचालन करना है और अपने राज्य को खतरनाक दानवों से बचाना है। अपने राज्य को बचाने के लिए आपके पास एक बहादुर आर्मी तो है लेकिन सिर्फ उतना ही काफी नहीं है क्योंकि आपको अच्छी रणनीति की भी जरूरत पड़ेगी। 

इस गेम में आपको तीन हथियारों को मिलाना है जिससे आपको एक पावरफुल यूनिट मिलेगा और उससे आपकी आर्मी ताकतवर होगी। आप जितने ज्यादा हथियारों को मिलाएंगे आपकी आर्मी उतनी ही ज्यादा पावरफुल होगी। ये ठीक कैंडी क्रश की तरह है जिसमे आप एक जैसी तीन कैंडी को मिलाते है, ठीक उसी तरह इस गेम में आपको एक जैसे तीन हथियारों मिलाना है और ऐसा करने पर आपको एक पावरफुल यूनिट मिलेगा जो आपके लिए दानवों से लड़ेगा। उदाहरण के लिए अगर आप तीन तलवारों को एक साथ मिलाएंगे तो आपको एक तलवार धारी यूनिट मिलेगा जिसे आप लड़ाई में इस्तेमाल कर सकते है।

इस गेम में आपको अलग अलग एबिलिटी और प्रोफेशन वाले कई यूनिट देखने को मिलेंगे जिन्हे आप ट्रेन कर सकते हो, और उन्हे अपग्रेड भी कर सकते हो ताकि वे युद्ध में अच्छा प्रदर्शन कर सके। कुलमिलाकर यह एक अच्छी पजल गेम है जिसे आप ट्राई कर सकते है।

अगर बात करें रिलीज डेट की तो Merge Match March गेम इसी साल सितंबर को यानी की 26 सितंबर 2024 को Google PlayStore पर रिलीज होगी। अगर आप इस गेम के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिया गया गेम का ट्रेलर वीडियो देख सकते है।


अगर आपको मोबाइल गेम खेलना पसंद है और गेमिंग से जुडी ऐसी ही खबरों से अपडेटेड रहना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सजते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.