Type Here to Get Search Results !

Turkey ने इस फेमस गेमिंग प्लेटफॉर्म को बैन कर दिया है, जानिए क्या थी वजह

Turkey ने इस फेमस गेमिंग प्लेटफॉर्म को बैन कर दिया है, जानिए क्या थी वजह

Turkey ने इस फेमस गेमिंग प्लेटफॉर्म को बैन कर दिया है, जानिए क्या थी वजह
Image via: wired

दोस्तों Turkey ने हालही में एक फेमस अमेरिकन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर रोक लगादी है जिस कारण से अब Turkey में बिना VPN की सहायता से Turkey में उस अमेरिकी गेमिंग प्लेटफॉर्म को एक्सेस नही किया जा सकता।

Turkey देश मिडिल ईस्ट में आता है जहां गेमिंग बहुत ही पॉपुलर है, लेकिन बावजूद इसके हालही में 7-अगस्त-2024 को Turkey ने Roblox को बैन कर दिया है। 

Roblox क्या है?


अगर आप एक गेमर है तो आप Roblox के बारे में जानते ही होंगे लेकिन अगर आपको Roblox के बारे में आइडिया नही है तो हम आपको Roblox के बारे में पूरी जानकारी दे देते है। दरअसल Roblox एक गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिसे अमेरिकन वीडियो गेम डेवलपर कंपनी Roblox Corporation द्वारा बनाया गया है। Roblox को साल 2006 में रिलीज किया गया था और रिलीज के इतने सालों बाद भी इस गेमिंग प्लेटफॉर्म की पापुलैरिटी कम नहीं हुई है उल्टा बढ़ी ही है।

Roblox गेमिंग प्लेटफॉर्म पर हजारों गेम उपलब्ध है जिन्हे प्लेयर्स ने खुद बनाया है क्योंकि Roblox प्लेयर्स को यह आजादी देता है की प्लेयर्स खुद अपने कल्पना के घोड़े दौड़ाकर एक गेम बना सकते है और उस गेम को Roblox में डाल सकते है ताकि बाकी प्लेयर्स उस गेम को खेल सके। Roblox में गेम बनाने वाला उस गेम में माइक्रो ट्रांजैक्शन जोड़ कर उस गेम से पैसे भी कमा सकता है यानी की एक तरीके से Roblox पर गेम्स बनाकर पैसे भी कमाए जा सकते है और इसी कारण से Roblox पर हजारों मजेदार गेम्स उपलब्ध है जिन्हे खेलने वालों की संख्या फिलहाल हर महीने 164 मिलियन है। 

Turkey ने Roblox को बैन क्यों किया?


अब आते है मुख्य सवाल पर की आखिर Turkey ने Roblox को बैन क्यों किया?

दोस्तों Roblox पर बैन Turkey की फेडरल गवर्नमेंट ने लगाया है और बैन का कारण बताया जा रहा है बच्चों का शोषण और Roblox पर मौजूद ऐसा मैच्योर कंटेंट जोकि बच्चों के लिए ठीक नहीं है। Turkey के एक अधिकारी के अनुसार गेम से पैसे कमाने के लिए डेवलपर Roblox पर ऐसे गेम डाल रहे है जोकि बच्चों के लिए बिलकुल ठीक नही है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अधिकारी ने यह भी कहा की Roblox में डाले जा रहे गेम को रेगुलेट करने का कोई सिस्टम मौजूद नहीं है जिस कारण से Roblox को Turkey में बैन करने का फैसला लिया गया है।

Roblox को बैन करने से पहले Turkey ने 2-अगस्त-2024 को पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram को भी बैन कर दिया था। 

Turkey में ऐसे बहुत से लोग थे जो Roblox पर गेम बनाकर अच्छे पैसे कमा रहे थे लेकिन अब उनकी कमाई पर बहुत ज्यादा असर पड़ेगा और इसी कारण से वह लोग बिल्कुल भी खुश नही है। बहुत सारे लोग ऐसे भी थे जोकि Roblox को मजे के लिए खेल रहे थे, वे लोग भी सरकार के इस निर्णय से बिलकुल भी खुश नही है।


फिलहाल Turkey में कुछ गेमर सोशल मीडिया पर सरकार के उस फैसले के खिलाफ प्रोटेस्ट करने की बात कर रहे है तो कुछ लॉग ऐसे भी है जोकि VPN का उपयोग करके बैन को बाईपास करने की बात कर रहे हैं। 

खैर, यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होने वाला है। Turkey के द्वार लिए गए इस फैसले पर आपके क्या विचार है? नीचे दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।

अगर आप गेमिंग से जुड़ी ऐसी ही खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.