Dhurandhar फिल्म के टीज़र में बजने वाला "ना दे दिल परदेसी नु" 1995 का हिट पंजाबी गाना है जिसका रीमिक्स वर्शन 2003 में लांच हुआ
![]() |
Image via: jagran |
हालही में यूट्यूब पर रणवीर सिंह की आगामी स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म Dhurandhar का एक टीज़र रिलीज़ किया गया जोकि ऑडियंस को बहुत पसंद आया। रियल लाइफ इवेंट पर आधारित इस फिल्म के टीज़र में जिस तरह का एक्शन और हिंसा दिखाई गई है उससे लोग काफी ज़्यादा इम्प्रेस हुए है। यह कहना गलत होगा की सिर्फ Dhurandhar फिल्म के टीज़र में दिखाए गए एक्शन से ही लोग इम्प्रेस हुए है क्योकि इस टीज़र के बैकग्राउंड में बजने वाला पंजाबी गाना भी काफी ज़्यादा अच्छा था और इस गाने ने भी ऑडियंस का ध्यान काफी ज़्यादा खींचा है।
"ना दे दिल परदेसी नु" एक ज़बरदस्त गाना है और पहली बार सुनने पर ही यह गाना हमारे दिमाग में अपने आप बजने लगता हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की Dhurandhar फिल्म के टीज़र में बजने वाले पंजाबी गाने की एक पुराणी हिस्ट्री रही है।
सबसे पहले इस गाने को मोहम्मद सादिक और रंजीत कौर ने एक लोकगीत के रूप में 1990 के मध्य में गाया था, बाद में यह लोकगीत जोगी के नाम से प्रसिद्द हुआ। अबतक "ना दे दिल परदेसी नु" गाने के 3 वर्शन रिलीज़ हो चुके है जिनमे से 1995 में रिलीज़ हुआ गाना ही ओरिजिनल वर्शन है।
साल 2003 में इस गाने को Panjabi MC ने रीमास्टर किया जोकि गाने का दूसरा वर्शन है। Panjabi MC ने इस रीमास्टर वर्शन को जोगी नाम दिया था। 2003 में रिलीज़ हुआ गाने का यह दूसरा वर्शन ग्लोबली पॉपुलर हुआ जिसके बाद Ubisoft की पॉपुलर वीडियो गेम फ्रैंचाइज़ी Far Cry के Far Cry 4 गेम में भी हमें यह गाना सुनने को मिला था।
गाने का तीसरा वर्शन अब Dhurandhar फिल्म के टीज़र में सुनने को मिला है जोकि कुछ कुछ दूसरे वर्शन जैसा ही है। मैंने "ना दे दिल परदेसी नु" गाने के तीनो वर्शन सुने है जिनमे से मेरा पर्सनल फेवरेट 2003 में रिलीज़ हुआ दूसरा वर्शन है जिसे Panjabi MC ने रिलीज़ किया था।
![]() |
Image via: indiatoday |
क्या आपने इस गाने के तीनो वर्शन सुने है? आपको तीनो में से कौनसा वर्शन पसंद आया? इस गाने को लेकर आप अपने विचार निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते है।
अगर आप मनोरंजन जगत से जुडी ऐसी ही रोचक जानकारी से अपडेटेड रहना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है।