Type Here to Get Search Results !

TOREROWA गेम डन्जन क्रॉलर और मोबा का कॉम्बिनेशन है जोकि जल्दी ही एंड्रॉयड और आईओएस पर लॉन्च होगी

TOREROWA गेम डन्जन क्रॉलर और मोबा का कॉम्बिनेशन है जोकि जल्दी ही एंड्रॉयड और आईओएस पर लॉन्च होगी

TOREROWA
Image via: Asobimo, Inc.

TOREROWA एक डन्जन क्रॉलर कैटेगरी की गेम है जिसमे आपको मोबा के एलिमेंट भी देखने को मिल जाएंगे। इस गेम को डेवलप और पब्लिश करने का काम Asobimo, Inc. नामक कंपनी करेगी जिसने इससे पहले भी काफी सारे मोबाइल गेम बनाए है और उन्हें एंड्रॉयड और आईओएस पर पब्लिश किया है।

TOREROWA
Image via: Asobimo, Inc.

फिलहाल TOREROWA गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन Google के PlayStore और Apple के AppStore पर शुरू हो चुके है, तो अगर आप इस गेम को मिस नही करना चाहते तो प्री-रजिस्ट्रेशन जरूर कीजिए। प्री-रजिस्ट्रेशन करने का एक और फायदा यह है की जब यह गेम रिलीज होगा तो गेम को प्री-रजिस्टर करने वाले सभी प्लेयर को गेम के अंदर कुछ रिवार्ड मिलेंगे। यह रिवार्ड प्री-रजिस्ट्रेशन के तै किए गए कुछ माइलस्टोन के आधार पर मिलेंगे।

TOREROWA
Image via: Asobimo, Inc.

  • अगर 10,000 प्री-रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होते है प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी प्लेयर को 100 Jewels मिलेंगे।
  • अगर 30,000 प्री-रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होते है प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी प्लेयर को 50,000 Gold मिलेगा।
  • अगर 50,000 प्री-रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होते है प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी प्लेयर को 100 Jewels मिलेंगे।
  • अगर 70,000 प्री-रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होते है प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी प्लेयर को 300 Jewels मिलेंगे।
  • अगर 100,000 प्री-रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होते है प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी प्लेयर को Head Treasure Accessory मिलेगी।

गेम के अंदर मिलने वाले इन रिवार्ड को पाने के लिए गेम को जरूर प्री-रजिस्टर करें।

जानिए क्या खास है TOREROWA गेम में

TOREROWA
Image via: Asobimo, Inc.

TOREROWA एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर डन्जन क्रॉलर गेम है जिसमे आपको मोबा के एलिमेंट भी देखने को मिलेंगे। इस गेम में आपको मैचमेकिंग के जरिए अन्य ऑनलाइन प्लेयर के साथ या अपने किन्ही 2 दोस्तों के साथ टोटल 3 प्लेयर की एक पार्टी बना कर एक खतरनाक डन्जन में जाना होता है और वहां पर मौजूद खतरनाक मॉन्स्टर को मार कर ज्यादा से ज्यादा खजाने लूट कर डन्जन में ही प्रकट होने वाले पोर्टल की मदद से लूट के साथ डन्जन से बाहर निकलना होता है।

TOREROWA
Image via: Asobimo, Inc.

गेम का यह कॉन्सेप्ट बहुत ही सिंपल लगता है लेकिन सिंपल है नही क्योंकि डन्जन में आपका सामना सिर्फ खजाने की रक्षा करने वाले मॉन्स्टर से ही नहीं बल्कि आपकी पार्टी की ही तरह डन्जन में खजानों को लूटने आई अन्य पार्टी से भी होगा यानी की आपको पीवीई और पीवीपी का मजा एक साथ मिलेगा। एक मैच के दौरान एक डन्जन में 5 पार्टी होगी जिसमे आपकी पार्टी भी शामिल है। जब आपका सामना किसी पार्टी से होगा और आप उस पार्टी के प्लेयर को मारेंगे तो आपको उसकी लूट मिल जाएगी, लेकिन अगर उसका उल्टा हुआ यानी अगर किसी पार्टी ने आपको और आपके अन्य दो साथियों को मार दिया तो आपकी और आपके साथी की लूट उस पार्टी के प्लेयर को मिल जाएगी जिन्होंने आपको और आपके साथियों को मारा था।

TOREROWA
Image via: Asobimo, Inc.

यह फैसला आपको करना है की क्या आप अन्य पार्टी से लड़ेंगे और ज्यादा लूट पाने के लिए रिस्क लेंगे या फिर आप अन्य पार्टी को इग्नोर करके पीवीइ से मिली लूट को सिक्योर करके डन्जन से बाहर जाना पसंद करेंगे।

TOREROWA
Image via: Asobimo, Inc.

दुश्मनों से लड़ने के लिए गेम में टोटल चार हथियार दिए गए है जोकि तलवार, मेस, धनुष, और स्टाफ है। आप अपने पसंदीदा हथियार को लेकर डन्जन में उतर सकते है और दुश्मनों को धूल चटा सकते हैं।

TOREROWA
Image via: Asobimo, Inc.

कुलमिलाकर TOREROWA एक बोहोत ही अच्छी गेम लग रही है जिसमे वह सारे एलिमेंट मौजूद है जोकि किसी एक्शन से भरपूर डन्जन क्रॉलर गेम में होने चाहिए। 

TOREROWA
Image via: Asobimo, Inc.

अगर बात करें रिलीज डेट की तो TOREROWA गेम 25 सितंबर 2025 को रिलीज हो सकती है क्योंकि Apple AppStore में गेम की अपेक्षित रिलीज डेट 25 सितंबर 2025 ही है।

TOREROWA
Image via: Asobimo, Inc.

क्या आप TOREROWA गेम के लिए उत्सुक है? इस गेम के लेकर आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते हैं।


अगर आप गेमिंग से जुड़ी ऐसी ही रोचक खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.